Posts

Showing posts from April 19, 2020

कोरोना काल में रामराज की देखने को मिली झलक

Image
देहरादून– कोरोना काल में रामराज की देखने को मिली झलक चाहें कुछ दिन ही सही मगर अब आदमी सड़क में गिरे रूपये को भी छुने से डर रहें हैं। कोरोना संक्रामक के कारण देश में कोई जगह पर रूपये को कोरोना संक्रामक कर के फेंकने की घटनाएँ हो चुकी हैं। आज रविवार को सुबह के समय करीब 11:00 बजे पी0 सी0 आर0 डी में नियुक्त महिला उ0नि0 ज्योति के द्वारा बताया गया कि धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स के बीच में डीएम टावर  के गेट के पास  सड़क किनारे  4 नोट ₹ 500 के, 1 नोट ₹100 का लावारिस स्थिति में पड़े हैं। चौकी नेहरू कॉलोनी क्षेत्र होने के कारण चीता 19 में नियुक्त कर्मी भी मौके पर पहुंचे। उन रुपयों की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि ये रुपए किसी के जेब से गिरकर पड़े हैं। आसपास के लोगों से जानकारी की गई,एवं सीसीटीवी कैमरे देखे गए किंतु उक्त रुपयों के मालिक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई। मौके पर उन रुपयों की पड़े होने की स्थिति एवं उपस्थित लोगों द्वारा यह स्पष्ट हुआ कि ये रुपए संभवत किसी की जेब से गिरकर पड़े हैं।       उक्त रुपयों को मौके से कब्जे पुलिस लेकर चौकी नेहरू कॉलोन...

सब्जी की आड़ में दो करोड़ की स्मैक सहित दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

Image
विकासनगर–लॉकडाउन के दौरान आपराधिक गतिविधियों के व्यक्तियों द्वारा आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों में मादक पदार्थों की तस्करी किए जाने की संभावनाओं के मध्यनजर   पुुुुलिस को सूचना मिली की एक ट्रक मोदी ग्राउंड हरबर्टपुर में खड़ा हैैं। जिसमें बैठे दोनों व्यक्ति संदिग्ध लग रहे हैं । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर चैक किया तो ट्रक में पीछे हरी मिर्च के बोरे भरे मिले ट्रक में आगे आवश्यक सेवा सब्जी का स्टीकर लगा था । पुलिस टीम को देखकर अन्दर बैठे दो व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगे तो दोनों को घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया, सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए दोनों व्यक्ति शेरदीन व अशफाक के द्वारा बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात स्वीकार की गई। उनके पास से 500 gm स्मैक मिली जिस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 करोड़ रुपये हैं । पकड़े गए अशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद निवासी ताल्हापुर, थाना बिहारगढ़, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र- 37 वर्ष।शेरद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन निवासी माजरी थाना सहसपुर, जिला देहरादून, उम्र- 52 वर्ष।से भारी मात्रा में स्मैक बर...