Posts

Showing posts from July 3, 2022

ईटों से भरे ट्रक के नीचे दबकर एक कीमौत

Image
अल्मोड़ा - देर रात एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा से सूचना मिली कि बाड़ेछीना अल्मोड़ा के पास एक ईटो से भरा ट्रक पलट गया है। जिसमे एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सरियापानी से मुख्य आरक्षी रवि रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि वाहन में 02 लोग सवार थे, जो हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहे थे। बाड़ेछीना के पास वाहन अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर जा गिरा। जिसमे से ड्राइवर द्वारा छलांग लगाकर अपनी जान बचाई गई व दूसरे व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबकर मृत्यु हो गई।एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति (नाम पंकज धपोला उम्र 28 वर्ष निवासी बिलखेत बागेश्वर )के शव को क्रेन व जेसीबी की सहायता से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

बीयर की बोतल पर 60 रूपये की ओवर रेंटिग पर 60 हजार का चालान

Image
देहरादून – प्रदेश में शराब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह सरकार के आदेश का भी पालन नहीं करते हैं और मनमाने दामों पर शराब बेच रहे हैं। देहरादून में हर रोज जिलाधिकारी दुकानों का निरीक्षण कर ओवरएक्टिंग पर छापे मार रहे हैं और चालान कर रहे हैं लेकिन शराब माफिया भी इससे डर नहीं रहे हैं और ओवर रेट पर ही शराब बेच रहे हैं।जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी को अवस्थित शराब की दुकानों में ‘यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, का बैनर/फ्लैक्स लगाने तथा शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।     आज आबकारी विभाग के टीम द्वारा मसूरी अवस्थित दुकानों पर बीयर एवं शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया।  उक्त दुकान में बीयर का एमआरपी मूल्य ₹160 था जबकि ₹220 में बीयर विक्रय की जा रही थी। साथ ही दुकान पर बिलिंग मशीन, रेट लिस्ट एवं टोल फ्री नंबर तथा संबंधित आबकारी निरीक्षक का नंबर चस्पा नहीं पाया गया। दुकान के निरीक्षण  के दौरान ओवर रेटिंग एवं अन्य अनियमितता पाए जाने पर उस बियर की दु...

चारों धामों में बारिश, सड़क मार्गों में कहीं-कहीं भूस्खलन

Image
 देहरादून – चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का लगातार आगमन है आज तक 25 लाख 38 हजार दो सौ सत्तासी तीर्थयात्री  उत्तराखंड चारधाम दर्शन को पहुंचे है। मानसून के प्रभाव से यात्रा में कमी देखी जा रही है।चारों धामों में हल्की बारिश है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिरोबगड़ में सड़क अवरूद्ध मार्ग सुचारू हो गया है साथ ही श्रीनगर- खेड़ाखाल सड़क से भी वाहनों को रूद्रप्रयाग भेजा गया। लामबगड़ एवं पागल नाला जैसे भूस्खलन जोन से यातायात प्रभावित रहा, लेकिन आज यात्रा सुचारू है। केदारनाथ हेली सेवा बारिश से आंशिक रूप से प्रभावित हुई है।मानसून के कारण अधिकांश हेलीकंपनियों ने सेवा बंद कर दी है। मौसम के अनुकूल रहने पर  दो- तीन हेलीकॉप्टर  सेवा चल रही है। गंगोत्री राजमार्ग सुचारू है यमुनोत्री राजमार्ग भूस्खलन से बाधित रहा अब मार्ग सुचारू हो गया है।   प्राप्त  आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से  आज तक 915838  तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज  तक 847070 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये।इसमे...