मुख्यमंत्री ने आसमानी बिजली से घायल पीड़िता का हाॅस्पिटल हालचाल जाना


देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  नई दिल्ली दौर से लौटने के बाद जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से तुरन्त हिमालयन जौलीग्रान्ट हाॅस्पिटल पहुंचे तथा हाॅस्पिटल में भर्ती गत दिवस आसमानी बिजली से घायल पीड़िता  बाला देवी पत्नी  जयपाल सिंह निवासी तमोलीगढ़, धारकोट, थानो का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने चिकित्सकों को उनके उचित उपचार व देखभाल के निर्देश दिए तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को घायल तथा गत दिवस इस घटना में मृतक  राकेश कुमार पुत्र  जय सिंह को उचित मुआवजा देने के भी निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कावड़िये को डूबने से बचाया एसडीआरएफ ने

नशा मुक्त युवा समाज का निर्माण करेंगे-अनिल आर्य