Posts

Showing posts from May 18, 2019

111.43 ग्राम स्मैक के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून–नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्लेमेंन्टाउन पुलिस को रात्रि में मुखबिर ने सूचना दी कि चार व्यक्ति भारी मात्रा में स्मैक बेचने हेतु चांचक पुल, बडा भारुवाला के रास्ते से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को बेचने  जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम चांचक पुल के पास गाड़ियों की चैकिंग करने लगे चैेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों का वाहन चांचक पुल की तरफ से  आते दिखायी दिये पुलिस ने वाहन को रोक कर गाड़ी को चेक किया व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनके पास अवैध स्मैक होना बताया गया, जिसके उपरांत मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम को बुलाया गया, जिनके निर्देशन पर अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो अभियुक्त जोएब पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला अतीश बाजान मिरानपुर कटरा, थाना मीरानपुर कटरा, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 40.20 ग्राम एवं अभियुक्त  जुनैद पुत्र फखरुद्दीन निवासी मोहल्ला महादेव, थाना फरीदपुर जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 41.10 ग्राम, अभियुक्त कामरान पुत्र अजहर निवासी मोहल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक तीर से तीन शिकार

Image
 देहरादून  – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सातवें चरण के मतदान होने से एक दिन पहले केदारनाथ पहुंचना और केदार बाबा के दर्शन कर ध्यान गुफा में ध्यान लगाने को लेकर जिस प्रकार सोशल मीडिया में चर्चाएं हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर कैसे हमला करते हैं वह बखूबी जानते हैं और उन्होंने विपक्ष को परस्त करने के लिए इसे चुना और शायद यही नरेंद्र मोदी भी चाहते थे कि एक दिन वह बिना कुछ कहे मीडिया में लगातार बने रहे और वह अपने इस प्रयास से सफल भी हो गए हैं। अब पुरे दिन  मोदी के वस्त्रों को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में चर्चा चल रही हैं। तो वह भी एक सोचा समझा कार्यक्रम ही लगता हैं। और जहां तक बात है उन्होंने हाथ में हिमाचली टोपी ले रखी थी और गाउन पहन रखा था तथा कमर में गेरवा साफा बांध रखा था। चूंकि यह हिंदूओं  की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु भगवान केदारनाथ का मंदिर ही हैं।  और यहीं से वह पूरे देश को एक संदेश भी देना चाहते थे कि भारतीय जनता पार्टी  हिंदुओं की पार्टी हैं। अब सातवें चरण के चुनाव में कुछ प्रदेश हिंदू बहुले हैं तो कुछ पर मुस्लिम मतदाताओं क...

OLX में गाड़ी, मोबाईल बेचने के नाम पर धोखाधड़ी में गिरफ्तार

Image
देहरादून–बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में  साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर अपराधियों द्वारा स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होने का झांसा देकर आम जनता को ओएलएक्स में गाड़ी, मोबाईल आदि बेचने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने की काफी शिकायतें आ रही थी। जिसकी रोकथाम व अनावरण हेतु साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर टीम का गठन किया गया है।ठगी के कई काफी दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में प्राप्त हो रहे थे।जिसमें एक प्रकरण में ओएलएक्स में एक्टिवा बेचने के नाम पर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी कर लगभग 52,000/- जमा करवाये गये थे, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 10/19 पंजीकृत किया गया । रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन पर  स्वतन्त्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एवं कैलाश पंवार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ को इस प्रकरण थाना साईबर क्राईम को सौंपते हुये अपराध का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उपरोक्त कार्य को आवंटिंत किया गया था। उक्त मामले में पंजीकृत मुकदमें में साईबर थाने में नियुक्त निरीक्षक अमर...