Posts

Showing posts from May 26, 2022

यमुनोत्री धाम दर्शन को जाते महाराष्ट्र के यात्रियों की बोलोरो खाई में गिरी दस लोग घायल तीन की मौत

Image
 उत्तरकाशी - देर रात एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट से  सूचना प्राप्त हुई कि  डाबरकोट में एक वाहन खाई में गिर गया। जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि यह वाहन बोलोरो है।  जिसका वाहन संख्या UK 14 TA 0635 हैं। जिसमें 13 लोग सवार थे। जो कि यमुनोत्री धाम दर्शन करने को जा रहे थे। डाबरकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 04 बच्चे सहित 10 लोग घायल हो गए व 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर  वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई। जिसमे सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। व उसके उपरांत मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। दस घायलों में बालकृष्ण कोसरे उम्र 41 वर्ष निवासी तुनसार जिला भंडा...

चारधाम यात्रा में आये दस लाख से अधिक तीर्थयात्री

Image
देहरादून – चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है।दस लाख  से अधिक तीर्थयात्री  उत्तराखंड चारधाम पहुंच गये हैं। 25 मई तक 10 लाख 26 हज़ार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। आज यह आंकड़ा साढ़े दस लाख पहुंच जायेगा। चारो धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। जारी आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से 25 मई शाम तक  340954 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 मई  शायं तक 335134 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 200351 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि  3 मई से 25 मई तक 149596 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।25 मई तक  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 676088 है । 25 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 349947रही।‌ 25 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या...