स्व विपिन चंद्र त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व गोष्टी का आयोजन


देहरादून : उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के विचारक,पूर्व अध्यक्ष व विधायक स्व विपिन चंद्र त्रिपाठी  की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी व गोष्टी का आयोजन वरिष्ठ नेता  ओमी उनियाल की अध्यक्षा में हुई ।स्व विपिन त्रिपाठी के जीवन संघर्ष के ऊपर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व विपिन दा के संघर्षों को कभी भुलाया नही जा सकता है।राज्य आंदोलन की संरचना बनाने में अहम भूमिका रही है।जब देश में इमरजेंसी लगी थी तो उस समय सबसे ज्यादा जेल में 36 महीने रहे।उत्तराखंड राज्य की राजधानी कहा बने गैरसैण नाम विपिन त्रिपाठी  की दें है।एक ईमानदार नेता कैसा होना चाहिए इसकी मिशाल विपिन दा थे।वक्ताओं ने कहा की हमेशा राज्य की दशा दिशा को नीतिगत कैसे बनाया जाय जिससे पहाड़ का विकाश हो सके और शहीदों के उत्तराखंड का स्वप्ना पूरा हो।गोष्टी में  बी डी रतूड़ी,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,जय प्रकाश उपाध्याय,आनंद सिलमाना,संजय झेत्री,मानवेन्द्र रांगड़,के एस रावत,देवेंद्र कंडवाल,डी के पाल,सुशील ममगाई,बालेश्वर डंगवाल ,डी डी शर्मा गीता बिष्ट,रेखा मियां, राजेस्वरी,बीना, देवेंद्र चमोली,उत्तम रावत,मनोज ममगाई,ललित कुमार,विजेंद्र रावत,रणबीर मुखर्जी,दीपक कौशिक, सौरभ आहूजाआदि थे।अंत में दल के कर्मठ साथी अशोक नेगी  के माता  का देहांतपरसो शाम हो गया था।मृतक आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी।
           

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार