Posts

Showing posts from January 18, 2023

पाली गांव में कार खाई में गिरी तीन घायल

Image
 टिहरी –  देर रात पुलिस चौकी कोटि कॉलोनी द्वारा अवगत कराया गया कि चम्बा से 05 किमी आगे पाली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होने से  लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से  एस डी आर एफ टीम हेड कांस्टेबल पंकज खरोला रेस्क्यू उपकरणों के  साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि  कार  संख्या (UK10A 1797) में 03 लोग सवार थे। जो अभी कार में ही है। रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई व तीनों घायलों दान सिंह पुत्र सूरज सिंह, धरासू उत्तरकाशी। रणवीर सिंह पुत्र जीत सिंह, उत्तरकाशी। महेश पुत्र रमन, बड़ोदरा, गुजरात को पूरी सुरक्षा के साथ स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।  

केंद्रीय गृहमंत्री का जोशीमठ के भू-धंसाव प्रभावितों की मदद का दिया आश्वासन

Image
नई दिल्ली–  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भेंट की। उन्होंने जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को दी तथा आपदा राहत में  केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को अवगत कराया कि जोशीमठ शहर जनपद चमोली का तहसील मुख्यालय, श्री बद्रीनाथ जी का शीतकालीन निवास स्थान है, तथा सामरिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है।      मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ पुराने भू-स्खलन के मोटी परत के मलबे के ऊपर बसा है। यद्यपि भू-स्खलन, भवनों में दरारों का इतिहास पुराना है परन्तु 02.जनवरी 23 की रात से भवनों में मोटी दरारें दिखाई दी तथा जे0पी0 प्लान्ट के नीचे 500 एल0पी0एम0 की नई धारा फूटने की शिकायत प्राप्त हुई।     उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र का 25 प्रतिशत भू-भाग, भू-धंसाव से प्रभावित है जिसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 25000 है, पालिका क्षेत्र में दर्ज भवन लगभग 4500 है, उस में से 849 भवनों में चौड़ी दरारें परिलक्षित हो चुकी है, अस्थायी रूप से विस्थापित परिवार 250 हैं, सर