Posts

Showing posts from April 1, 2019

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

Image
देहरादून–पुलिस ने गिरफ्तार किये अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि पप्पू नाम के व्यक्ति का मृत्तक मलकीत सिंह के घर पर आना-जाना था। मृत्तक मलकीत सिंह ने कुछ समय पहले अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिसमें पप्पू को यह सम्भावना थी कि मलकीत सिंह के पास करीब 80-90 लाख रूपये होंगें। यह बात पप्पू ने शुभम को बतायी थी। शुभम को रूपयों की जरूरत थी और उसकी जानकारी में यह बात थी कि माधोवाला डोईवाला में मलकीत सिंह का घर अकेले में है और वह घर पर अकेला रहता है और उसके पास काफी रूपया व सोना मिल सकता है। शुभम ने मलकीत सिंह के घर पूर्व में पप्पू के साथ 02-03 बार जा चुका था। मलकीत सिंह के काफी बडे मकान व रहन-सहन को देखकर शुभम को पप्पू की बातों पर यकीन हो गया । होली के दिन शुभम अपने मित्र अमन से मिला और अमन को भी योजना में शामिल किया लूट की घटना को अंजाम देने के लिए 25. मार्च को अमन ने अपने मित्र उज्जवल व अर्जुन को तथा शुभम ने लक्ष्य व मुकुल को देहरादून बुलाया और भानियावाला तिराहा पर मामा भांजा रेस्टोरेन्ट में बैठकर लूट की घटना की योजना बनायी ।     योजनानुसार शुभम ने लक्ष्य व मुकुल को रैकी करने के उद्देश्य...

हत्या में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया

Image
देहरादून – डोईवाला थाने में सरदार मलकीत सिंह निवासी माधोवाला की हत्या की सूचना सिटी कन्ट्रोल को मिली।  सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व आस-पास के थानो, FSL UNIT, FIELD UNIT, डॉग स्क्वॉड, SOG  टीम व उच्चाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये। वादी तेजेन्द्र सिंह (मृतक के दामाद) S/o स्व गुरचरण सिंह R/o जीवनवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून की लिखित तहरीर पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 82/19 धारा 302/457/380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना SSI मनमोहन सिंह नेगी को दी गयी।क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ने  सर्विलान्स टीम CCTV टीम पूछताछ टीम  सत्यापन टीम दबिश टीम बनायी गयी। मृतक मलकीत सिंह की कॉल डिटेल, CCTV कैमरा, सर्विलान्स व आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर घटना वाले दिन मृतक मलकीत सिंह के साथ रात्रि के समय एक लडकी का भी साथ में होना प्रकाश में आया था। घटना के दिन मृतक के साथ रात्रि में मौजूद लडकी का पता कर उक्त लडकी से गहन पूछताछ की गयी तो पीडिता ने घटना वाले दिन रात्रि के समय मृतक के साथ अपने आप को मौजूद होना बताया तथा पूछताछ ...

गृहमंत्री ने गिनाई सरकार की पांच साल की उपलब्धियां

Image
कोटद्वार–केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहाकि देश के सीमांत क्षेत्रों का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में है। वही राजनाथ सिंह ने कहाकि पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने किए हैं अभूतपूर्व काम राजनैतिक विरोधी भी हैं मोदी के विकास के मुरीद हैं।दुनिया में सबसे अधिक तेजी के साथ बढ़ी है भारत की अर्थव्यवस्था भारत की पूरे विश्व में हो रही है चर्चा पिछले 5 सालों में भारत दुनिया के 6 मजबूत देशों में हुआ है शामिल राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह ने साधा निशाना प्रधानमंत्री के लिए कर रहें हैं अपशब्दों का इस्तेमाल।  गृहमंत्री राजनाथ सिंह की कोटद्वार दौरे की 10 बड़ी बातें सब से पहले सेना को पहली बार दी गई है आतंकियों को मारने की छूट. हिंदुस्तान की फौज सीमा पर अब नही दिखाती सफेद झंड़े, दूसरी पहली बार पाकिस्तान में घुसकर भारतीय फौज ने आतंकियों को किया ढ़ेर. लाशें गिनना वीरों का नही होता काम,तीसरी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह ने साधा नि...

निशंक के नामांकन को निरस्त करने की याचिका पर सुनवाई

Image
देहरादून–उत्तराखंड हाई कोर्ट में चल रही रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई ।भाजपा के बागी व निर्दलीय ठाकुर मनीष वर्मा स्वाभिमानी ने रमेश पोखरियाल निशंक कर नामांकन को निरस्त करने की याचिका की है दायर ।मनीष वर्मा के अनुसार रमेश पोखरियाल निशंक ने देना हैं। सरकार का 2 करोड़ रुपये और इस बात की जानकारी राज्य सरकार द्वारा RTI में दी गयी हैं। और राज्य सरकार ने इस सम्बंध में शपथ पत्र के साथ उत्तर भी नैनीताल हाई कोर्ट में पी आई एल संख्या 90/2010 रुलक बनाम पूर्व मुख्यमंत्री में राज्य सरकार दे चुकी है।बड़ा सवाल यह कि जब हाई कोर्ट में भी देनदारी राज्य सरकार बता चुकी है तो रमेश पोखरियाल निशंक ने क्यों छुपाई नामाकन के शपथ पत्र में अपनी देनदारियों की जानकारी ? क्यों झूठा शपथ पत्र दाखिल किया ? निर्वाचन आयोग व सुप्रीम कोर्ट के अनुसार झूठा शपथ पत्र देना व जानकारी छुपाना तथा अधूरा फार्म भरने पर नामांकन निरस्त करने का  प्रावधान  है ।निशंक की मुश्किलें बढ़ी निरस्त हो सकता है नामांकन !RTI में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल बी सी खंडूरी और भगत सिंह कोशियारी पर भी है ...