पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
देहरादून–पुलिस ने गिरफ्तार किये अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि पप्पू नाम के व्यक्ति का मृत्तक मलकीत सिंह के घर पर आना-जाना था। मृत्तक मलकीत सिंह ने कुछ समय पहले अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिसमें पप्पू को यह सम्भावना थी कि मलकीत सिंह के पास करीब 80-90 लाख रूपये होंगें। यह बात पप्पू ने शुभम को बतायी थी। शुभम को रूपयों की जरूरत थी और उसकी जानकारी में यह बात थी कि माधोवाला डोईवाला में मलकीत सिंह का घर अकेले में है और वह घर पर अकेला रहता है और उसके पास काफी रूपया व सोना मिल सकता है। शुभम ने मलकीत सिंह के घर पूर्व में पप्पू के साथ 02-03 बार जा चुका था। मलकीत सिंह के काफी बडे मकान व रहन-सहन को देखकर शुभम को पप्पू की बातों पर यकीन हो गया । होली के दिन शुभम अपने मित्र अमन से मिला और अमन को भी योजना में शामिल किया लूट की घटना को अंजाम देने के लिए 25. मार्च को अमन ने अपने मित्र उज्जवल व अर्जुन को तथा शुभम ने लक्ष्य व मुकुल को देहरादून बुलाया और भानियावाला तिराहा पर मामा भांजा रेस्टोरेन्ट में बैठकर लूट की घटना की योजना बनायी । योजनानुसार शुभम ने लक्ष्य व मुकुल को रैकी करने के उद्देश्य...