Posts

Showing posts from July 28, 2019

चार कांवड़ियों की मौत और लगभग 3 घायल

Image
टिहरी – गंगोत्री से जल लेकर आ रहे कावड़ियों  की गाड़ी  ऑल वेदर रोड  का मलबा गिरा। यह घटना NH94 पर बगड़धार के पास  टाटा सूमो के ऊपर पहाड़ी  चट्टान के आ जाने से 4 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 अन्य घायल हुए घायलों को एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही टीम एस डी आर एफ के si कवींद्र सजवाण के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों सहित ऋषिकेश से मोके को रवाना हुई। घटना स्थल में सभी वाहन सवार कावड़िये थे जो हरियाणा से कावड़ लेने आये थे। दुर्घटना ग्रस्त वाहन की चपेट में एक  बाइक में सवार दो कावड़िये भी आ गए।एस डी आर एफ टीम एवम अन्य रेस्कयू बलों द्वारा तत्काल ही  रेस्कयू आरम्भ किया  । एक शव जो सड़क से  लगभग  200  मीटर की गहराई में था को टीम द्वारा लाया गया ,एवम अतरिक्त सर्चिंग की गई,एक अन्य घटना में एक वाहन जो कांडला से कर्णप्रयाग जा रहा था जो अनियंत्रित होकर  20 mtr नीचे खाई में गिर गया  एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुची एवम रेस्कयू आरम्भ किया। वाहन में कुल 09 यात्री  सवार थे सभी को  सुरक्षित निकाल...

सीमांत क्षेत्रों के लोग देश की सुरक्षा में आंख और कान का काम करते-सीतारमण

Image
मसूरी– हिमालयन कॉन्क्लेव में गहन मंथन के पश्चात प्रतिभागी हिमालयी राज्यों द्वारा ‘‘मसूरी संकल्प’’ पारित किया गया। इसमें पर्वतीय राज्यों द्वारा हिमालय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और देश की समृद्धि में योगदान का संकल्प लिया गया। साथ ही, प्रकृति प्रदत्त जैव विविधता, ग्लेशियर, नदियों, झीलों के संरक्षण का भी प्रण लिया गया। भावी पीढ़ी के लिए लोककला, हस्तकला, संस्कृति आदि का संरक्षण किया जाएगा। पर्वतीय संस्कृति की आध्यात्मिक परम्परा के संरक्षण व मानवता के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया। समानता व न्याय की भावना के साथ पर्वतीय क्षेत्रों के सतत विकास की रणनीति पर काम किया जाएगा। पर्वतीय सभ्यताओं के महान इतिहास व विरासत के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इससे पूर्व हिमालयन कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण ने हिमालयन राज्यों के सम्मेलन के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह आयोजन हिमालयी राज्यो के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ...