टीयूवी ड्राइवर ने नशे में किया एक्सीडेंट पांच हुए घायल
देहरादून– रायपुर थाने में सूचना आई कि तेज गति से जा रही एक महिंद्रा टीयूवी 300 गाड़ी द्वारा टाइम स्क्वायर मॉल के पास सड़क पर जा रहे तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।और वह वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया।उस दुर्घटना में स्कूटी और मोटरसाइकिल सवार कुछ व्यक्ति घायल हो गया। घायल में मंगल सिंह राणा पुत्र जय सिंह राणा, शोभा राणा पत्नी मंगल सिंह राणा निवासी विकासनगर,पंचम राणा, देवेंद्र सिंह राणा,सुभाष सोनकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी नई बस्ती, रिस्पना नगर। पुलिस ने तत्काल मौके पर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सभी घायलों का उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में पुलिस ने तहकीकात करने पर मालूम हुआ कि तेज गति से आ रही महिंद्रा टीयूवी कार द्वारा सड़क पर जा रही दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस द्वारा महिंद्रा टीयूवी के चालक शशांक सचदेव को हिरासत में लिया गय...