Posts

Showing posts from October 5, 2022

शादी में रात दस बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने पर वेडिंग प्वाइंट,आयोजक व डीजे संचालक पर हुआ मुकदमा दर्ज

Image
देहरादून –  थाना रायपुर पर 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चिडोवाली कंडोली लेन नंबर 7 में एक शादी समारोह में तीव्र आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। इस सूचना पर रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक को हिदायत दी गई कि निर्धारित समय पर डीजे बंद कर दें। परंतु शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालक ने समय 23:20 बजे तक भी तीव्र आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, शादी समारोह स्थल घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण आसपास के आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही थी।शादी समारोह के आयोजकों व डीजे संचालकों द्वारा उच्चतम न्यायालय एवं विधि के द्वारा निर्गत आदेश रात 10:00 बजे के पश्चात डीजे बजाना पूर्णतः निरुद्ध किये जाने का अवहेलना व उल्लंघन किया जा रहा था।  शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालक द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय पर तीव्र आवाज में डीजे बजाये जाने पर  मौके से दो एम्पनिफायर को कब्जे पुलिस लेकर शादी समारोह के आयोजक व डीजे संचालकों के विरुद्ध थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 417/ 2022 धारा 188 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।मनमोहन मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय सोह

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी और पौङी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने घोषणा

Image
 पौड़ी – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिमडी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। 4 अक्टूबर 22 की देर सायं को सिमड़ी में हुई वाहन दुर्घटना एवं राहत-बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से पूरी जानकारी ली।  मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू कर रहे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस, राजस्व पुलिस और इस कार्य में लगे विभिन्न विभागीय कार्मिकों को तेजी से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित और समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है। उत्तरकाशी और पौङी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये, गम्भीर घायल को 1-1 लाख रूपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उक्तानुसार  सहायता राशि प्रभावितो को तत्काल उपलब्ध कराये जाने