Posts

Showing posts from May 24, 2019

छात्रा की शिकायत पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य गिरफ्तार

 देहरादून–जोगीवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज माजरी माफी से शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी पुत्री के साथ 22 मई को स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र बिष्ट द्वारा अपने ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें की गई। उक्त शिकायत के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग की विवेचना को  प्रारंभ करते हुए स्कूल में छात्राओं एवं पीड़िता की सहेलियों व  अन्य स्टाफ के बयान अंकित किए गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं छात्रा नाबालिक से गहनता से पूछताछ  की गई,  जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए।  जिस आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र बिष्ट को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के जुर्म में धारा 9/10 पोक्सो एक्ट एवं धारा 354 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

श्रद्धालुओं अपनी इच्छानुसार स्मृति वन में वृक्ष लगयेंगे

Image
पौड़ी गढ़वाल–विश्व पर्यावरण दिवस को स्मृति वन का शुभारंभ तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। यह बात गढ़वाल आयुक्त डा0 बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज अपने कैम्प कार्यालय कक्ष पौड़ी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईजी गढ़वाल अजय रौतेला तथा गढ़वाल के समस्त जिलाधिकारियों के साथ ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं। ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि यात्रा अपनी चरम सीमा पर है। मानसून भी दस्तक देने वाली है, जिस हेतु सुरक्षा की समुचित इंतजाम तेजी के साथ पूर्ण करें। कहा कि अभी भी सड़कों में सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण नहीं हुए है। जिस पर उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को 15 दिन के भीतर सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होने उत्तरकाशी धौन्तरी मोटर मार्ग में अ0अ0 द्वारा अच्छी कार्य किये जाने की बात कहीं। जबकि इसी तर्ज पर सभी मोटर मार्ग पर कार्य करवाने के निर्देश दिये। कहा कि संवेदनशील स्थलों को सुगम एवं सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करेंगे। यात्रा व्यवस्था में धामों