उक्रांद ने दी श्रीयंत्र टापू कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि
देहरादून –उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा श्रीयंत्र टापू कांड की 26 वीं वर्षगांठ पर अमर शहीद स्व०यशोधर बेंजवाल और स्व० राजेश रावत को याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। आज के ही दिन सन 1995 को उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में श्रीयंत्र टापू श्रीनगर पौडी गढ़वाल में उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में भूखहड़ताल पर अनशनकारी बैठे हुये थे। इसी दिन पुलिस की बर्बरता की कहानी याद दिलाती है कि किस तरह से पुलिस ने अनशनकारियों पर टूटी थी। जिनमे काफी आंदोलकारी पुलिस की मार से बेहोश हो गए थे तथा दो आंदोलनकारी यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत को पुलिस ने मारकर अलकनंदा नदी के बहती धारा में फेंक दिया। इन दोनों आंदोलनकारियों के मृत शरीर काफी दिनों के बाद बगवान के पास मिले। शहीद यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत के त्याग बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।इस अवसर लताफत हुसैन, विजयपाल चौधरी,बहादुर सिंह रावत,विजय बौड़ाई,ऋषि राणा, नरेश गोदियाल आदि थे।