Posts

Showing posts from April 21, 2023

अल्टो कार खाई में गिरी दो घायल

Image
 रानीपोखरी –  दिन के करीब दो बजे डायल 112 ने सूचना दी की भोगपुर से आगे पहाड़ी पर एक कार  दुर्घटनाग्रस्त हुई है।इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी फोर्स के मौके पर पहुंचे, साथ ही 108 एंबुलेंस को भी दुर्घटनास्थल पहुंचने को कहा। घटनास्थल भोगपुर से करीब डेढ़ किलोमीटर पहाड़ की तरफ जत्थोंवाला मोड पर था। जहां पर एक अल्टो कार जो सड़क से करीब 50 फुट नीचे खाई में गिरी हुई थी तुरंत ही स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से कार में सवार रोहन पुत्र कमल सिंह रावत, उम्र-19 वर्ष, निवासी बड़ोंवाला जौलीग्रांट, थाना डोईवाला और अभिषेक पुत्र भगवान सिंह पंवार, निवासी बड़ोंवाला  उम्र-29 वर्ष को रेस्क्यू किया गया एवं मौके पर आई 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा हेतु जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया, दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं ।

छः शातिर चोरों को चोरी के दस पी.यू. रैगजिन के साथ गिरफ़्तार किया

Image
 देहरादून – पीड़ित राघव प्रताप सिंह पुत्र स्व0 घनश्याम सिंह जनरल मैनेजर आर0पी0 ऑटोस्टाइल्स कम्पनी इन्ड्रस्टियल एरिया सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि कम्पनी की यूनिट संख्या 2 मे अन्दर रखे कान्टिनेन्टल सर्फेस सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0 लि0 के  10 पी यू रोल/रैगजिन अलग- अलग रंगो के किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गये है। थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक रतन सिह विष्ट के सुपुर्द की गई।  थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा कम्पनी के सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने को रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल आर.पी. आटोस्टाइल्स कम्पनी सेलाकुई के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ की फुटेज का गहनता से वादी मुकदमा के साथ अवलोकन किया तो अभियुक्त सलमान अली 24 वर्ष,शादाब 24 वर्ष,मो.जुनैद 21 वर्ष ,ईश्वर 22 वर्ष तथा निहाल 24 वर्ष की संलिप्तता पाई गई कैमरों म...