Posts

Showing posts from August 17, 2022

घी संक्रांति के दिन खेली मक्खन से होली

Image
उत्तरकाशी – धनारी और गंभीर पट्टी के शीर्ष पर बेडथात नामक जगह पर इस बार सावन की संक्रांति को दूध गड्डू बटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया यह एक पौराणिक मेला है जो पहले दूध गड्डू  के नाम से जाना जाता था। इस बार इस क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस मेले को दूध गड्डू बटर फेस्टिवल का नाम दिया है। इस मेले में दूर-दूर से ग्रामीण अपने घरों से दूध, दही ,मक्खन और फूल अनाज लेकर आते हैं और अपने आराध्य देव नागराज ओर हूंणदेवता को प्रसन्न करने के लिए कामना करते हैं जिससे क्षेत्र में खुशहाली रहे और ग्रामीणों की फसल व पशुओं की समृद्धि हो जिसके बाद देवता और ग्रामीण दूध दही की अनोखी होली खेलते हैं। सीमांत जनपद उत्तरकाशी अपनी लोकल वेशभूषा तीज त्यौहारों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहचाना जाता है। यहां के त्योहार की एक अलग ही पहचान है ऐसा ही एक त्यौहार है दूध गड्डू बटर फेस्टिवल यह त्यौहार गमरी और धनारी पट्टी के ग्रामीण 10 किलोमीटर पैदल जाकर बेडथात नामक जगह नेर थुनेर के जंगलों के बीच जाकर मनाते हैं। यहां ग्रामीण बीते सावन और लगते भादों की संक्रांति में हर साल मनाते है। खास बात यह है कि ग्रामीण अपने घर

नगर निगम करेंगा दाखिल खारिज की दरों में बढ़ोतरी -कांग्रेस

Image
 देहरादून –उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह एवं कांग्रेस प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट, अधिवक्ता शिवा वर्मा ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर नगर निगम द्वारा दाखिल खारिज के प्रस्तावित दरों में बढ़ोतरी की कड़ी भर्त्सना की है।शुक्रवार को नगर निगम देहरादून की प्रस्तावित बोर्ड बैठक के एजेंडे में शामिल नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अब दाखिल खारिज करवाने के लिए अब अमजानता को 150 रुपये की जगह अब 5000 रुपये देना प्रस्तावित किया गया है जो कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय होगा वैसे ही कोरोना की भीषण मार से आज तक भी व्यक्ति संभाल नही पाया और उसका पैर आज भी लड़खडाया हुए है यह बेतहाशा वृद्धि बतौर लूट देखी जाएगी जो अपने आप में बहुत दुखद होगी। अमरजीत सिंह ने कहा कि अत्यधिक मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है इस प्रकार की बेहताशा वृद्धि किया जाना आपने आप में दुखद पहलू होने के साथ ही शर्मनाक होगा, कांग्रेस इस बाबत किए जाने वाली बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध करती है । अधिवक्ता शिवा वर्मा ने कहा कि दाखिल खारिज के लिए तय शुल्क 150 रुपये स

38 साल इंतजार के बाद पति के पार्थिव शरीर को देख पत्नी हुई भावुक

Image
 हल्द्वानी-- सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान 38 साल पहले लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला के साथ अन्य सैनिक लापता हो गए थे।अब 38 साल बाद शहीद चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर को लेकर आर्मी के जवान जैसे ही उनके घर पहुंचे पूरा माहौल गमगीन हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मंत्री रेखा  आर्य नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शहीद लांस नायक चंद्रशेखर हरबोला के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की वही हल्द्वानी में पूरा माहौल गमगीन हो रखा है।चारों तरफ चंद्रशेखर जिंदाबाद , जब तक सूरज चांद रहेगा चंद्रशेखर तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंज उठा। पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचते ही शहीद के परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, 38 साल इंतजार के बाद पति के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी शांति देवी भावुक हो उठी, उनके पार्थिव शरीर पर सर रखकर उनकी पत्नी ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी।

उत्तरकाशी से सेब लेकर आ रही पिकअप खाई में गिरी

Image
 त्यूणी – थाना त्यूणी को सूचना प्राप्त हुई कि थाने से करीब 07 किलोमीटर आगे प्लासू के पास अटाल की ओर जाने वाले मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है।  सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल मय बचाव/राहत सामाग्री रस्सी आदि उपकरणों के घटनास्थल के पास पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप UK07CB-7737  जो आराकोट उत्तरकाशी से सेब लेकर विकासनगर जा रही थी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी है। वाहन चालक नरेश चौहान पुत्र सरदार सिंह चौहान निवासी जागटा थाना मोरी उत्तरकाशी  ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण उसके द्वारा वाहन से छलांग मारकर अपने को बचाया गया।  वाहन में अन्य कोई व्यक्ति सवार नहीं था घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। वाहन जो सड़क से नीचे खेत पर गिरा है निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।