Posts

Showing posts from November 8, 2022

हम न्याय के लिए कहां जाएं, आखिर बेटी की हत्या किसने की - पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

Image
 देहरादून –दिल्ली के छलावा क्षेत्र निवासी किरण नेगी के हत्यारे और बलात्कारियों को सुप्रीम कोर्ट से बरी होने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बयान जारी कर कहा कि  जब हाईकोर्ट ने दोषियों को फांसी की सजा दी थी। तो दोषी अपनी फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस डाला था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  कहा कि मैं राज्य सरकार कहना चाहूंगा की मुख्यमंत्री उस पर पहल करते   क्योंकि  उस परिवार की स्थिति नहीं है वकीलों के भारी-भरकम खर्चा उठा सकने की  राज्य सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाले ताकि उस बेटी को न्याय मिल सके।