दुष्कर्म के आरोपियों सहित कालेज प्रबंधन को कठोर सजा
देहरादून–साल 2018 में राजधानी देहरादून के एक प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल में एक बड़ा मामला सामने आया था।जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में एक नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था जिसमे उसी कालेज के कुछ छात्रों द्वारा एक नाबालिक से गैंग रेप के मामले में आज राजधानी की पॉक्सो अदालत ने आरोपियों को सजा सुना दी।आरोपी छात्र सरबजीत 376(d) सामूहिक दुष्कर्म का दोषी देकर पॉक्सो कोर्ट ने दी 20 साल की सजा,नाबालिग 3 छात्रों को तीन-तीन साल की सज़ा व अन्य आरोपी प्रिसिंपल जितेंद्र शर्मा को तीन साल की सजा औऱ स्कूल निदेशक लता गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, दीपक उसकी पत्नी तनु को अलग अलग धाराओं में पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सभी को 9 -9 साल की सजा सुनाई गई।स्कूल प्रबंधन को साक्ष्य छुपाने, षड्यंत्र और गर्भपात कराने में दोषी करार दिया 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया ।राजधानी देहरादून के चर्चित बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप प्रकरण में आज पोक्सो कोर्ट ने आरोपी छात्र सरबजीत 376(डी) सामूहिक दुष्कर्म का दोषी करार कर दिया है। वहीं, स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रिसिंपल जितेंद्र शर्मा, म...