Posts

Showing posts from February 3, 2020

दुष्कर्म के आरोपियों सहित कालेज प्रबंधन को कठोर सजा

Image
देहरादून–साल 2018 में राजधानी देहरादून के एक प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल में एक बड़ा मामला सामने आया था।जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में एक नाबालिक से  सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था जिसमे उसी कालेज के कुछ छात्रों द्वारा एक नाबालिक से गैंग रेप के मामले में आज राजधानी की पॉक्सो अदालत ने आरोपियों को सजा सुना दी।आरोपी छात्र सरबजीत 376(d) सामूहिक  दुष्कर्म का दोषी देकर पॉक्सो कोर्ट ने दी 20 साल की सजा,नाबालिग 3 छात्रों को तीन-तीन साल की सज़ा व अन्य आरोपी प्रिसिंपल जितेंद्र शर्मा को तीन साल की  सजा औऱ स्कूल निदेशक लता गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, दीपक उसकी पत्नी तनु को अलग अलग धाराओं में पॉक्सो कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सभी को 9 -9 साल की सजा सुनाई गई।स्कूल प्रबंधन को साक्ष्य छुपाने, षड्यंत्र और गर्भपात कराने में दोषी करार दिया 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया ।राजधानी देहरादून के चर्चित बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप प्रकरण में आज पोक्सो कोर्ट ने आरोपी छात्र सरबजीत 376(डी) सामूहिक दुष्कर्म का दोषी करार कर दिया है। वहीं, स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रिसिंपल जितेंद्र शर्मा, म...

मेजर ने बस की खिड़की से लगाई खाई में छलांग

Image
जोशीमठ-  थाना जोशीमठ से एस डी आर एफ  को सूचित किया गया कि 2 फरवरी 2020 को समय 18:50 बजे आर्मी का एक मेजर लंगसी हेलंग के पास बस की खिड़की से यह कहते हुए निकल गया कि मैं खाई में छलांग लगा रहा हूँ।   प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ में तैनात एस डी आर एफ की टीम एस आई  जगदम्बा प्रसाद के साथ सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। उक्त आर्मी मेजर जीतकर, उम्र- 26 वर्ष, गुवाहाटी में तैनात था। तथा विंटर स्पोर्ट्स के लिए जोशीमठ आ रहा था। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान स्थानीय पुलिस एवम आर्मी के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर उपस्थित थे। यह सूचना एस डी आर एफ टीम  के द्वारा उक्त घटनास्थल एवम आस पास के संभावित क्षेत्रों में गहन सर्चिंग की गई। देर रात्रि तक सर्चिंग के पश्चात भी उक्त मेजर का कुछ पता नही चल पाया जिस पर आर्मी ऑफिसर्स द्वारा प्रातः  पुनः सर्चिंग के लिए निर्देशित किया गया। प्रातः एस डी आर एफ टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुँची, उक्त आर्मी मेजर सकुशल मिल गया जिसे आर्मी पर्सनेल द्वारा जोशीमठ ले जाया गया।

पॉक्सो कोर्ट ने दी दुष्कर्म के मुख्य आरोपी छात्र को बीस साल की सजा

Image
 देहरादून-बहुचर्चित जीआरडी बोर्डिंग स्कूल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और गर्भपात का मामला  अगस्त  की घटना सितंबर  2018 में दर्ज हुआ था मुकदमा।  घटना पर सुनाया गया फैसला। विशेष पोक्सो जज रमा पांडेय की अदालत ने दिया फैसला।नौ अपराधियों में से एक महिला आया मंजू सरकारी गवाह बन गई थी और जिसकी गवाही पर पुलिस ने इस केस को का खुलासा किया था। जिसे बरी कर दिया।  पोक्सो कोर्ट की जज ने सुनाई सजा मुख्य आरोपी छात्र सरबजीत घारा 376(d) में सामूहिक दुष्कर्म का दोषी मानकर पॉक्सो कोर्ट ने दी 20 साल की सजा।प्रिसिंपल जितेंद्र शर्मा को तीन साल की सजा। स्कूल निदेशक लता गुप्ता,  मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक और उसकी पत्नी तनु को 9 - 9 साल की सजा सुनाई गई। जबकि स्कूल प्रबंधन को साक्ष्य छुपाने, षड्यंत्र और गर्भपात कराने में दोषी करार दिया 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।तथा  3 दोषी नाबालिग छात्रों को तीन-तीन साल की सुनाई गई सजा नाबालिगों को भेजा जाएगा बाल सुधार गृह।