Posts

Showing posts from February 22, 2020

पिस्तौल दिखाकर धमकी देने वाला पहलवान गिरफ्तार

Image
 देहरादून– पटेलनगर थाने में माजिद अली पुत्र इकबाल अली निवासी मोरोवाला क्लिमेंटाउन ने तहरीर दी की आज शनिवार को मैं अपने साथियों के साथ कांमरोन हॉल स्कूल के मैदान में क्रिकेट देखने गया था।जिस पर गाड़ी खड़ी करने के ऊपर जुबेर उर्फ पहलवान ,आसिफ ,जावेद, सलमान व दो अन्य व्यक्तियों द्वारा मेरे व मेरे दोस्त के साथ मारपीट, गाली-गलौज की गई व जुबेर उर्फ पहलवान द्वारा मुझे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पटेल नगर  थाने में  बलवा, मारपीट व धमकी  का अभियोग पंजीकृत किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पटेल नगर थाने के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई ।अभियुक्त जुबेर  पहलवान पुत्र हिमायत अली आसिफ पुत्र शाहिद,  जावेद पुत्र इकराम को टर्नर रोड अशोका रिसोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया,  जिसमें अभियुक्त जुबेर पहलवान के कब्जे से एक देसी पिस्टल व अभियुक्त जावेद के कब्जे से एक खुखरी बरामद हुई।  अभियुक्त से शस्त्र रखने के संबंध में लाइसेंस तलब किया गया तो नही दिखा पाये।  अभियुक्त जुबेर  पह...

स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून – पुलिस ने मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस  की चेकिंग के दौरान पुरानी सब्जी मंडी वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया।  जिस पर उस व्यक्ति  ने पीछे मुड़कर वापस भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम के द्वारा उस संधिक्त को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सार्थक सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी हाउस नंबर 155 पंडितवाडी,पोस्ट ऑफिस, प्रेमनगर, जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष बताया जिसके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई।  अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, सार्थक सिंह से पूछताछ  पर वह ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट क्लेमेंट टाउन में बीएचएम चतुर्थ वर्ष का छात्र हैं। जिसने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक पीने का आदी हैं। रामपुर बरेली से स्मैक सस्ते दामों पर लाकर उसमे से कुछ मात्रा को देहरादून में स्कूल व अन्य क्षेत्रों में स्मैक पीने वालो को बेचकर खुद की स्मेक  खर्चा उठाता है।

शादी ब्याह में टप्पे बाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
 देहरादून–इंद्रजीत कक्कड़ पुत्र हरिराम कक्कड़ निवासी 230 किशन नगर एनक्लेव ने तहरीर दी हैं। बताया कि 07/12/19 को थाना नेहरू कॉलोनी जोगीवाला स्थित ओम फार्म वेडिंग पॉइंट में उनकी पुत्री के विवाह समारोह में दूल्हे के पिता और उनके समधी गिरीश कक्कड़ निवासी सेक्टर 4 द्वारका नई दिल्ली का ज्वेलरी एवं नगदी से भरा बैग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी  पर मुकदमा अपराध संख्या 381/19 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । इस प्रकार की शादी ब्याह में  टप्पे बाजी करने वाले मामलो मे जेल गए  चोरों के विषय में भी जानकारी हासिल कर सूची तैयार की गई।घटनास्थल के आसपास व वहां से आने जाने वाले रास्तों के प्रतिष्ठानों, दुकानों में लगे 100 से अत्यधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया।सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति घटना के समय वेडिंग पॉइंट से बाहर आता हुआ दिखा। जिसके हाथ में वादी का चोरी का बैग होना भी दिखाई दिया।  घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो एक अन्य व्यक्ति का एमपी नंबर की सफेद रंग...