Posts

Showing posts from September 1, 2020

फर्जी जमीन मालिक बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Image
 देहरादून – आनंद सिंह पवार पुत्र चंदन सिंह पवार निवासी बद्रीश कॉलोनी, थाना नेहरू कॉलोनी  के द्वारा थाना रायपुर में आकर तहरीर दी कि एक व्यक्ति रवि शर्मा द्वारा राहुल पुत्र दिलीप निवासी मेरठ को मुझे व मेरे मित्र शोभित बोड़ाई से मिलाया और बताया कि नत्थुवाला रायपुर में राहुल की 600 गज जमीन है जो उसके पिता दलीप सिंह की मृत्यु के बाद उसके नाम पर दर्ज हैं।जमीन का सौदा ₹ 51,00,000/-  में तय हुआ। हमने ₹ 9,80,000/- राहुल को दे दिए। जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले हमें मालूम हुआ कि दिलीप सिंह जिंदा है और उसका पुत्र राहुल नहीं हैं। यह सब रवि शर्मा और राहुल, जिसका असली नाम रोहन त्यागी पुत्र सतीश त्यागी निवासी रोहिणी सेक्टर 5 दिल्ली का है ने हमारे साथ धोखाधड़ी कर फर्जी प्रमाण पत्र बना कर हमारे रुपए हड़प लिए हैं। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 208/20 धारा 419,420,467,468,471,120 बी आईपीसी बनाम रोहन त्यागी उर्फ राहुल व रवि शर्मा पंजीकृत किया गया।  विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रवि शर्मा द्वारा दलीप सिंह निवासी नथुवाला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र...