मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में बेल्जियम के राजदूत जेन लुयकस और ट्रेड काउन्सिलरों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में बेल्जियम के राजदूत जेन लुयकस और ट्रेड काउन्सिलरों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की तथा विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग का प्रस्ताव रखा। उक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखण्ड में पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री रावत ने बेल्जियम के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रस्तावित मुख्यतः चार क्षेत्रों देहरादून स्मार्ट सिटी विकास, क्लीन गंगा, रिन्यूवेबल एनर्जी विशेषकर सोलर एनर्जी विकास तथा फूड प्रोसेसिंग जिसमें काॅल्ड स्टाॅरेज चेन स्थापना में निवेश हेतु प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया। उन्होंने बेल्जियम और उत्तराखंड के मध्य निवेश परियोजनाओं के लिए एक जाॅइन्ट वर्किग ग्रुप बनाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। एरोमेटिक प्लान्टेशन पर विशेष फोकस किया जाएगा। राज्य में दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहित करने हेतु देशी नस्लों के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रा...