नाबालिग पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
देहरादून – विक्की कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी केहरी गांव प्रेमनगर थाना पर आकर तहरीर दी की 3 दिसम्बर 22 को शाम 6:00 बजे करीब जब उनका पुत्र अंश अपने भाई आयुष के साथ के0वी0आई0एम0ए0 स्कूल प्रेम नगर के बाहर खड़ा था। तो प्रशांत राजभर उम्र-21वर्ष तथा एक अन्य अज्ञात लड़के द्वारा मिलकर वादी के पुत्र अंश के साथ गाली गलौज कर मारपीट की तथा किसी धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर जानलेवा हमला किया।जिससे वादी का पुत्र लहूलुहान हो गया तथा जिसे दून अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0सं0-287/22 धारा-34,307,504 आईपीसी बनाम प्रशांत राजभर व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।एक टीम का गठन किया गया,गठित टीम ने 4 दिसम्बर 22 को घटना के सह-अभियुक्त अनुपम जेटली को गिरफ्तार किया गया था,किंतु मुख्य अभियुक्त प्रशांत राजभर फरार हो गया था।जिसके गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 6 दिसम्बर 22 को झाझरा चैक पोस्ट से घटना के मुख्य अभियुक्त प्रशांत राजभर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया...