Posts

Showing posts from June 21, 2018

राम मंदिर का निर्माण शक्ति के आधार पर हो जाएगा -बजरंग दल

Image
देहरादून- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी के महानगर की बैठक राष्ट्रीय संह सेवाक संघ कार्यालय तिलक रोड पर संपन्न हुआ मुख्य अतिथि परिषद के प्रांत संगठन मंत्री संजय ने बताया कि माता भारत. माता गीता. गंगा. गौ माता एवं हिंदू समाज की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद उत्तर कार्य कर रहा है दिन प्रतिदिन मिशन संपूर्ण विश्व में कार्य कर रहा है किसी कार्य को तेज गति से विस्तार देने के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी टोली के निर्माण के लिए आधिकारिक कार्यकर्ताओं को संपूर्ण शक्ति लगाकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए वर्तमान चुनौतियां आतंकवाद जनसंख्या असंतुलन देश में बढ़ रही देश विरोधी तत्वों के समूल नाश के लिए बजरंग दल की आंतरिक सेना की भांति राष्ट्र विरोधियों से संघर्ष करते हुए दैनिक रूप में हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए अनवरत  संघर्षरत है संगठन राम जन्म भूमि पर निर्माण प्रस्तावित मानचित्र के अनुसार की अंतिम दिशा में अग्रसर होगा 2019 में राम मंदिर का निर्माण शक्ति के आधार पर हो जाएगा जिसमें उत्तराखंड प्रांत की सहभागिता  अत्यंत महत्वपूर्ण होगी जिस प्रकार से संगठन बजरंग दल से जुड़ने के लिए

देखिए वीडियो में हरिद्वार पुलिस के द्वारा पर्यटक को पर किया लाठीचार्ज

देखिए वीडियो में हरिद्वार में पुलिस और पर्यटकों के बीच आपसी नोकझोंक के बाद पुलिस के द्वारा पर्यटक को पर किया लाठीचार्ज , मामला जो भी रहा हो लेकिन इससे प्रदेश की छवि पर तो असर पड़ेगा ही, इस बात का संज्ञान मुख्यमंत्री को भी लेना चाहिए और इसकी निष्पक्ष जांच हो  व दोषियों को सजा भी मिलानी चाहिए ?

देव-भूमि बनी योग की भूमि

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति मे एफ आर आई देहरादून मे सामूहिक योग प्रदर्शन के शानदार व सफल आयोजन के लिए  प्रदेशवासियों के साथ ही सभी प्रतिभागियों व इससे जुड़ी सभी संस्थाओं व विभागों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि इस आयोजन से देहरादून व उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय फलक पर आने का मौका मिला  है। योग कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। न केवल एफ आर आई में लक्ष्य के अनुरूप लोग आए बल्कि पूरे प्रदेश मे जगह जगह पर यहां तक कि घरों मे भी लोगों ने योग किया। योग कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने जिस अनुशासन व लगन का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है। आज के दिन देवभूमि से दुनियाभर में योग के माध्यम से शांति व सामंजस्य का महत्वपूर्ण संदेश गया है।  मुख्यमंत्री ने आयुष मंत्रालय, प्रदेश के आयुष, सूचना, पुलिस, लोनिवि, स्वास्थ्य, जिला प्रशासन सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एफ आर आई के अधिकारियों का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। म

पीएम को ज्ञापन देने एफआरआई जा रहे किशोर उपाध्याय सहित कई हुए गिरफ्तार

Image
देहरादून- प्रधानमंञी नरेन्द्र मोदी के दून आगमन पर उत्तराखण्ड में वन अधिकार बहाली की  छः सूञीय माँगों को लेकर आज सुबह छः बजे गाँधी पार्क में एकत्र होकर पीएम को ज्ञापन देने एफआरआई जा रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोतसिहं बिष्ट के नेतृत्व में विभिन्न दलों और जन संगठनों  के सैकडों लोगों को पुलिस ने घण्टाघर पर रोक कर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी देने वाले प्रमुख नेताओं में कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी , भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के प्रदेश सचिव समर भण्डारी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रो एस एस सचान,उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी नेता जयप्रकाश उत्तराखण्डी, कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी, डॉ0 आर पी रतूडी, राजीव जैन,सरदार अमरजीत सिहं, सारिका प्रधान, याक़ूब सिद्धिक, सूरज राणा, नरेंद्र रमोला, दिनेश व्यास, कमलेश रमन, शांति रावत, प्रणीता बडोनी, सुरेंद्र रांगड़, सुलेमान, राजेन्द्र धवन, पुराण सिंह रावत, पुष्पा रावत, राजेश चमोली, विशाल मौर्य, प्रेम बहुखंडी, शंकर गोपाल, जय नारायण नौटियाल समैत अनेकों लोग शामिल रहे।सभी गिरफ्तार आन्दोलनकारियों को हिरासत मे

इस पावन धरा में अद्भुत स्फूर्ति है, स्पंदन है, सम्मोहन हैं-प्रधानमंत्री

Image
देहरादून-अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर एफआरआई मैदान में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एफआरआई मैदान से दुनियाभर के योग प्रेमियों को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां गंगा की इस भूमि पर, जहां चारधाम स्थित हैं, जहां आदि शंकराचार्य आए, जहां स्वामी विवेकानंद कई बार आए, वहां योग दिवस पर हम सभी का इस तरह एकत्रित होना, किसी सौभाग्य से कम नहीं। उत्तराखंड तो वैसे भी अनेक दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है। यहां के ये पर्वत स्वतः ही योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं। सामान्य से सामान्य नागरिक भी जब इस धरती पर आता है, तो उसे एक अलग तरह की, एक दिव्य अनुभूति होती है। इस पावन धरा में अद्भुत स्फूर्ति है, स्पंदन है, सम्मोहन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है कि आज उगते सूर्य के साथ जैस-जैसे सूरज अपनी यात्रा करेगा,  वहाँ-वहाँ लोग योग से सूर्य का स्वागत हो रहा है। देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहान्सबर्ग तक विश्व योगमय