Posts

Showing posts from September 15, 2017

एसडीआरएफ की टीम ने ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड का शव को मृतक के साथियों के सुपर्द किया

Image
एडवेंचर ट्रेकिंग ग्रुप पूणे से आये एक ट्रेकिंग दल, जोकि5 सितम्बर को हर्षिल से ट्रैकिंग हेतु रवाना हुआ था जिसमे 03 पोर्टर 01 स्थानीय गाईड लक्ष्मण सिहं सहित कुल 08 सदस्य  सम्मलित थे दल के द्वारा बेस केम्प राकीया  को बनाया गया था 12 सितम्बर को प्रातः बेस 0830 बजे बेस कैम्प से दुमदार काठी के बीच ट्रेकिंग के दोरान 01 ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड उम्र 39 की हृदय गति रुकने से  मौत हो गयी दल का लक्ष्य  श्यान गाड ,गिराई गडु ,क्यार कोटि ,वंसाण दुमदार कोटि  होते हुए हर कि दून निकलने का था परन्तु रास्ते में साथी की मृत्यु के कारण उन्हें वपस लौटना पड़ा, थकान और स्वाथ्य सम्बन्धी परेशनियों के कारण उन्होंने  एसडीआरएफ से  सहयोग माँगा सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर विकाश पुंडीर मय टीम रकिया बेस केम्प जो 30 km की दूरी पर पैदल था को रवाना हुए रास्ते में उन्हें ट्रेकर दल मिला जिसके द्वारा बताया गया की ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड का शव  14800 ऊचाई पर बेस केम्प एवं दुमदार कांठी के मध्य में छोड़ा गया हे  टीम ट्रेकरों  के साथ वापस हर्षिल लोट आई । तपश्चात ए...

आयुर्वेदिक औषधियों में गम्भीर शोध की आवश्यकताः राज्यपाल

Image
राजभवन देहरादून- राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय द्वारा हर्बल मेडिसिन पर आयोजित सम्मेलन का शुभारम्भ किया।आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण में उच्च मानकों का पालन हो राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा है कि हर्बल उत्पादों के समुचित क्वालिटी कंट्रोल, गहन शोध व विश्वसनीय चिकित्सकीय परीक्षण द्वारा आयुर्वेद को विश्व स्तर पर व्यापक पहचान दिलाई जा सकती है। राज्यपाल, इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ पैट्रोलियम, देहरादून में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘रिसेंट एडवांसेस इन आयुर्वेदिक हर्बल मेडिसिन- फ्राॅम सोर्स टू मेन्यूफेक्चरिंग’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। नेशनल मेडिकीनल प्लांट्स बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सम्मेलन में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इनके निर्माण में उच्च मानकों का पालन किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में औषधीय पौधों की तेजी से बढ़ती हुई मांग को देखते हुए इनकी प्रभावोत्पादता व सुरक्षा उपायों के उच्च...

स्वच्छता को अपनी आदत बनाना होगाः राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल

Image
 देहरादून-राज्यपाल के.के पाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गढ़वाल एवं कुमांऊ के लिए एक-एक स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए पोस्टर पर हस्ताक्षर भी किए। राज्यपाल डाॅ. के.के पाल ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना होगा। हमें केवल स्वच्छता करनी ही नहीं है बल्कि इसे बनाए रखना भी है। स्वच्छता लगातार चलने वाला अभियान है। जन और देश हित में 02 अक्टूबर 2014 को सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता की शपथ ली गई। उसके बाद समय-समय पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वच्छता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा देने की आवश्यकता है। ताकि स्वच्छता मिशन के लक्ष्य में किसी भी प्रकार का भटकाव न आए। राज्यपाल डाॅ.पाल ने कहा कि पिछले तीन सालों में विश्वविद्यालयों ने स्वच्छता अभियान पर अच्छा कार्य किया है। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय ने स्वच्छता के मामले में देश के सभी...