एसडीआरएफ की टीम ने ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड का शव को मृतक के साथियों के सुपर्द किया
एडवेंचर ट्रेकिंग ग्रुप पूणे से आये एक ट्रेकिंग दल, जोकि5 सितम्बर को हर्षिल से ट्रैकिंग हेतु रवाना हुआ था जिसमे 03 पोर्टर 01 स्थानीय गाईड लक्ष्मण सिहं सहित कुल 08 सदस्य सम्मलित थे दल के द्वारा बेस केम्प राकीया को बनाया गया था 12 सितम्बर को प्रातः बेस 0830 बजे बेस कैम्प से दुमदार काठी के बीच ट्रेकिंग के दोरान 01 ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड उम्र 39 की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी दल का लक्ष्य श्यान गाड ,गिराई गडु ,क्यार कोटि ,वंसाण दुमदार कोटि होते हुए हर कि दून निकलने का था परन्तु रास्ते में साथी की मृत्यु के कारण उन्हें वपस लौटना पड़ा, थकान और स्वाथ्य सम्बन्धी परेशनियों के कारण उन्होंने एसडीआरएफ से सहयोग माँगा सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर विकाश पुंडीर मय टीम रकिया बेस केम्प जो 30 km की दूरी पर पैदल था को रवाना हुए रास्ते में उन्हें ट्रेकर दल मिला जिसके द्वारा बताया गया की ट्रेकर सेम्व्ल क्लिफर्ड का शव 14800 ऊचाई पर बेस केम्प एवं दुमदार कांठी के मध्य में छोड़ा गया हे टीम ट्रेकरों के साथ वापस हर्षिल लोट आई । तपश्चात ए...