डी एम ने किया बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
देहरादून– जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला निरीक्षण समिति एस ए मुरुगेशन के नेतृत्व में राजपुर रोड स्थित राइज हिमालय बालिका चिल्ड्रन होम राजपुर रोड, किशनपुर स्थित दून सारथी द सखी सोसाइटी बालिका गृह, आजादनगर स्थित आसरा शेल्टर होम तथा शक्ति विहार माजरा स्थित इंडियन वूमेन वेल्फेयर सोसाइटी बालिका गृह का संबंधित सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को जांचा-परखा गया।जिलाधिकारी ने राइज हिमालय सदन में बच्चों की सुरक्षा हेतु स्थल की दीवार तथा छत पर फेसिंग ऊंचा करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी बालिका/ बालक के आश्रय स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, किचन, आहार तालिका, विश्राम कक्ष के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन व पढ़ाई की व्यवस्था को भी जांचा। उन्होंने संबंधित संचालकों तथा जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों को बालिका/बालक के गृह में पर्याप्त स्वच्छता-सफाई, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, पौष्टिक आहार की उपलब्धता व सुरक्षा व्यवस्था व आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई करते हुए अच्छा नागरिक बनने ...