स्वस्थ्य भारत यात्रा मेले में ऑर्गेनिक उत्पादों की धूम
देहरादून - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) नई दिल्ली की ओर से जनता को समर्पित साइकिल यात्रा स्वस्थ एवं संतुलित भोजन के प्रति जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को पवेलियन ग्राउउ से 8ः30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जो परेड ग्राउड, सुभाष रोड़, राजपुर रोड़, घंटाघर से होते हुए वापस पवेलियन ग्राउड में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में पीआरएसआई एवं उदयन शालिनी संस्था की ओर से सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया। स्वस्थ्य भारत यात्रा अभियान के दौरान पीआरएसआई की ओर से हर संभव सहयोग किया गया। प्रभात फेरी में पीआरएसआई के सदस्य व वॉलन्टियर एवं उदयन शालिनी संस्था की ओर से वरूणा, दीपा एवं एनसीसी कैडै्स ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। पवेलियन ग्राउड में स्वस्थ्य खाओ, सुरक्षित व दृढ़ रहो इंडिया, ईट राईट इंडिया थीम पर आयोजित मेले का उद्वघाटन एफएसएसएआई भारत सरकार अभिषेक लाल, जिला अभिहित अधिकारी जीसी कण्डवाल, आर एस रावत व नवीन डबराल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में रंगारंग सांस्कृतिक...