Posts

Showing posts from July 6, 2017

राज्य वासियों को अपना नागरिक दायित्व निभाना चाहिए कुछ गलत हो रहा है उसकी शिकायत - मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर सहसपुर विधानसभा के ग्राम भाऊवाला में आयोजित सम्मेलन में कहां की राज्य वासियों को अपना नागरिक दायित्व निभाना चाहिए यदि कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करें यदि अधिकारी समय पर उचित कार्यवाही नहीं करते हैं तो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारी की शिकायत कर सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने घोषणा की कि सहसपुर नहर का नाम डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा तथा इसके स्रोत पर डॉ.मुखर्जी के नाम पर एक जलाशय का निर्माण भी किया जाएगा।साइंस सिटी भी सहसपुर में ही विकसित की जाएगी ये राज्य के लिए सम्मान का विषय है। सहसपुर में पहले से ही विभिन्न उच्च शिक्षा तथा तकनीकी संस्थान है।  मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार ने लगभग साढे तीन माह का कार्यकाल पूरा कर लिया हैं। तथा इस बीच हमने अनुभव किया है कि राज्य के पास सीमित संसाधन है, परंतु संसाधनों के सदुपयोग द्वारा राज्य का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। राज्य सरकार विकास के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देगी। मुख्यमंत्...

बापू जगजीवन राम को श्रद्वासुमन अर्पित किये- अध्यक्ष प्रीतम सिंह

Image
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने बापू जगजीवन राम  को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्वासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बापू जगजीवन राम  राष्ट्रीय नेता, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के योद्वा, दलित वर्गो के समर्थक, उत्कृष्ट सांसद, सच्चे लोकतंत्रवादी, उत्कृष्ट केन्द्रीय मंत्री, योग्य प्रशासक और असाधारण मेधावी वक्ता थे। उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व महान था। प्रीतम सिंह ने कहा कि हम सबको उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर देश को प्रगति ओर ले जाने का काम करना है।  उन्होंने कहा कि आज देश की बागड़ोर ऐसे हाथों में है जो देश में साम्प्रदायिकता फैलाकर जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे है, ऐसे लोगाें से हमें सावधान रहना है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिह बिष्ट, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, विजय सारस्वत, संजय पालीवाल, गरिता महरा दसौनी, राजेन्द्र शाह, अजय सिंह, संजय किशोर, महन्त विनय सारस्वत भरत शर्मा, चै हरि सिंह, महिला कांगे्रस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, डाॅ आर  पी रतूड़ी, कमलेश रमन, आशा...

किसानों की आत्महत्या पर कांग्रेस धरना

Image
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिहं के नेतृत्व में प्रदेश खेतहर मजदूर किसान कांग्रेस द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर गांधी पार्क में धरना अयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने धरने में आये किसानाें व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने देश की जनता को अच्छे दिनों का लोभ देकर, झूठे वायदे कर सत्ता हथियाने का काम किया था। परन्तु 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश की जनता के साथ जो वादे किये थे वह आजतक एक भी पूरा नही हुआ है।प्रीतम सिंह ने कहा कि देश का किसान अपने ऋण न चुका पाने के कारण आत्महत्या कर रहे है। दूसरी तरफ भाजपा की केन्द्र सरकार 3 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मना रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में किसान द्वारा आत्महत्या किया जाना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि किसान द्वारा आत्महत्या करने से लगता है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नही मिल पा रहा है। किसान ऋण तले दबता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा ने कहा था कि यदि हमारी सरकार आई तो...

आगामी 10 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति आएंगे दून

Image
महामहिम राष्ट्रपति भारत प्रणब मुखर्जी  जनपद के राजपुर रोड स्थित आशियाना भवन में उप भवन के शिलान्यास के सम्बन्ध में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन द्वारा आशियाना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आपातकालीन एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम की तैनाती, लो.नि.वि के अधिकारियों को सी.पी डब्लू डी से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक टैन्ट तथा अन्य प्रकार की तात्कालिक निर्माण में सुधार करने, पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा नगर निगम के अधिरियों को आशियाना में उचित साफ-सफाई, फाॅगिंग व चूना से चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये।  उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों को प्रोटोकाॅल के तहत सौंपे गये विभिन्न दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करते हुए कर्तव्य पालन करने तथा महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा कार्य में किसी भी प्रकार की चूक न करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी अपने तैनाती...