राज्य वासियों को अपना नागरिक दायित्व निभाना चाहिए कुछ गलत हो रहा है उसकी शिकायत - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर सहसपुर विधानसभा के ग्राम भाऊवाला में आयोजित सम्मेलन में कहां की राज्य वासियों को अपना नागरिक दायित्व निभाना चाहिए यदि कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करें यदि अधिकारी समय पर उचित कार्यवाही नहीं करते हैं तो कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारी की शिकायत कर सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने घोषणा की कि सहसपुर नहर का नाम डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाएगा तथा इसके स्रोत पर डॉ.मुखर्जी के नाम पर एक जलाशय का निर्माण भी किया जाएगा।साइंस सिटी भी सहसपुर में ही विकसित की जाएगी ये राज्य के लिए सम्मान का विषय है। सहसपुर में पहले से ही विभिन्न उच्च शिक्षा तथा तकनीकी संस्थान है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार ने लगभग साढे तीन माह का कार्यकाल पूरा कर लिया हैं। तथा इस बीच हमने अनुभव किया है कि राज्य के पास सीमित संसाधन है, परंतु संसाधनों के सदुपयोग द्वारा राज्य का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। राज्य सरकार विकास के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देगी। मुख्यमंत्...