Posts

Showing posts from September 27, 2017

आईएएस डी.सेंथिल.पांडियन ने मांगी सरकार से अपनी और परिवार की सुरक्षा

Image
देहरादून-300 करोड़ के नेशनल हाईवे घोटाले को उजागर करने वाले निर्भीख आईएएस अधिकारी डी.सेंथिल.पांडियन ने परिवार की सुरक्षा व अपनी हत्या की आशंका ज़ाहिर करते हुए सरकार को पत्र लिखा है। ये कितना गंभीर विषय है उसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यदि उत्तराखंड सरकार का एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को हत्या की आशंका है तो हम जैसे छोटे लोगो की क्या बिसात। ज्यादा दिन नही हुए जब  पांडियन ने कुमाऊं कमिशनर होते हुए 300 करोड़ के बड़े सड़क निर्माण घोटाले की जांच कर सब पोल-पट्टी खोल दी थी। लगभग एक दर्जन अधिकारी बर्खास्त हुए और सरकार को आनन-फानन में इज़्ज़त बचाने के लिए क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन की जांच का एलान करना पड़ा था पर शीघ्र ही बड़े आका नितिन गड़करी ने सरकार को पत्र लिखकर अधिकारी का मनोबल गिरने का हवाला दिया था।इसके बाद इस कर्तव्यनिष्ठ अफ़सर को पदमुक्त कर देहरादून भेज दिया गया। परंतु सत्य का मार्ग धारक इन बेईमानों को अब भी खड़क रहा हैं। अभी ज्यादा दिन नही हुए जब देहरादून के जिलाधिकारी को मेयर द्वारा अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रताड़ित किया गया था। क्या जनता ने इसी लिए डबल इंजन की सरकार चुनौती दी के

वीर नारियों को सम्मानित करते जनरल सुरिंदर सिंह ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ

Image
देहरादून -  जहां एक तरफ  पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के 1 साल पूरे हो गये!  वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया बहुत खुशी का दिन हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कुछ जानकारी मिली पर मामला सेना से जुड़ा है इसलिए उजागर नहीं कर रहा हूं लेकिन बहुत करीब से मुलाकात हुई उन से क्योंकि सैनिकों पहचान उजागर नहीं करना चाहता हूं। इसलिए इस विषय पर ज्यादा कुछ नही लिख रहा हूं आज केंद्र बिंदु में सिर्फ सैनिकों का सम्मान और उनकी वीर नारियों का सम्मान ही केंद्र हैं।  वही  क्लेमेंट टाउन  स्थित गोल्डन -की डिवीज़न में सेना के विशिष्ट अधिकारी  एवं  जवानों को उनके असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए उन्हें  सम्मानित किया  गया  यह समारोह पशिचमी कमान की ओर से आयोजित किया गया था पशिचमी कमान हरियाणा पंजाब हिमाचल और उत्तराखंड के राज्य में फैली हुई है और इसकी जिम्मेदारी भारत के सबसे विकसित और उपजाऊ क्षेत्रों की रक्षा करना है जो कि पशिचमी सीमा से लगे हुए हैं इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिदर सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमांडिंग -इन -चीफ पश्चिम कमान ने शौर्य और विशिष्ट सेवा के लिए सौ से

मुख्यमंत्री ने बद्रीपुर स्थित सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय का लोकार्पण किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बद्रीपुर स्थित उत्तराखण्ड सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ लोकार्पण किया।सहकारी चीनी मिल्स संघ को नवनिर्मित मुख्यालय भवन हेतु बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार किसानो तथा रोजगार के मसलो पर अत्यन्त गम्भीर व ठोस पहल कर रही। आने वाले दिनों में इनके परिणाम भी दिखने लगेंगे। आवश्यकता पड़ने पर नीतिगत परिवर्तन भी किए जाएगे। हमारे बहुत से प्रोजेक्ट बन गए है। हम जरूरत पड़ने पर कर्ज भी लेंगे परन्तु कर्ज का सौ फीसदी सदुपयोग किया जाएगा। गन्ना किसानों के 110 करोड़ रूपए बकाया राशि का भुगतान किया गया है।  मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित उत्तराखण्ड सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम द्वारा 4.11 करोड़ रूपये की लागत से किया गया। मुख्यालय भवन को भूमि आंवटन चीनी मिल डोईवाला द्वारा निःशुल्क किया गया। 887.71 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित मुख्यालय भवन का निर्माण कार्य जून 2016 में आरम्भ किया गया था तथा सितम्बर