जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो-डी एम
रूद्रपुर – जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 15 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमें कुछ समस्याओं का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा जो समस्याएं निस्तारित करने के लिए दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष स्वयं इन कार्यो की मानिट्रीगं करें। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा कर्मचारियों को बिना किसी कारण के कम्पनी से बाहर किये जाने, खटीमा तहसील के कर्मचारियों व अधिकारी द्वारा मनमानी रूप से ...