Posts

Showing posts from November 24, 2017

कर्णप्रयाग रेलवे लाईन से प्रभावित होने वाले परिवारों को विस्थापित व मुवावजा को लेकर बैठक

Image
देहरादून- ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बिछाई जाने वाली रेलवे लाईन तथा इससे प्रभावित होने वाले परिवारों को विस्थापित किये जाने तथा उन्हे दिये जाने वाले मुवावजा के सम्बन्ध में अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौड़ी हरक सिंह रावत द्वारकी अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय देहरादून में सम्बन्धित जिलों के अपर जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।अपर आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक बिछाई जाने वाली रेलवे लाईन से प्रभावित होने वाले परिवारों के सम्बन्ध में जिलेवार जानकारी चाही गई, तथा इसमें में की जाने वाली कार्यवाही जिसमें गजट नोटफिकेशन व उसके प्रकाशन के सम्बन्ध में भी जानकारी चाही गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी पौडी रामजी शरण ने अपर आयुक्त को अवगत कराया है कि उनके जनपद में गजट नोटफिकेशन किया जा चुका है इसका समाचार पत्रों में प्रकाशन किया जाना है। उन्होने अवगत कराया कि जनपद पौडी में कुल 1168 परिवार प्रभावित हो रहे है जिसमें 146 परिवार ऐसे है जिनकी भूमि एवं आवास दोनों से प्रभवित हो रहे है। जिसके लिए प्रभावितो को 126 करोड मुवावजा की धनराशी होगी। जनपद टिहरी में 1556 परिवार प्रळाावित हो रह...

अधिक ऊचाई वाले क्षेत्रों में पेड़ कटान व कृषि की रक्षा हेतु जंगली सूअरो को मारने की अनुमति दी जाए- मुख्यमंत्री

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  नई दिल्ली में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से भेंट की।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने प्रदेश में वन भूमि हस्तांतरण तथा क्षतिपूर्ति सम्बंधी प्रावधानों में सरलीकरण, डिग्रेडेड फोरेस्ट लेण्ड ही क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण के लिये उपलब्ध कराये जाने, भागीरथी इको सेंसेटिव जोन से सम्बंधित अधिसूचना के प्राविधानों में संशोधन किये जाने, केम्पा के प्राविधानों में सरलीकरण, 1000 मीटर से अधिक ऊचाई वाले क्षेत्रों में पेड़ कटान की अनुमति तथा जंगली सूअर से मानव एवं कृषि की रक्षा हेतु जंगली सूअरो को मारने की अनुमति दिये जाने आदि से सम्बंधित राज्य हित से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर आवश्यक सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त उन्होने वन अधिनियम के नियमों से राज्य में विकास परियोजनाओं में आ रही बाधाओं, प्रदेश के अन्तर्गत नियोजित विकास में सहयोग, बेहतर वन प्रबन्धन तथा मानव एवं कृषि को जंगली पशुओं से क्षति की रोकथाम हेतु भी समुचित उपाय किये जाने की आवश्यकता पर केन्द्रीय वन मंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने वन भ...

सर्द मौसम में रहेगा गर्म गैरसैंण

Image
गैरसैण-उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  एवं वित्त व संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने भराड़ीसैंण( गैरसैण) पहुंच कर आगामी  प्रस्तावित विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।विधान सभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण में अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्र सर्दी के मौसम में आयोजित हो रहा है इसलिए ठण्ड से बचने के इंतजाम भी पूरे करने होंगे। उन्होंने नवनिर्मित विधान सभा भवन एवं सदन का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधायकों एवं मंत्रीयों के रहने की व्यवस्था का निरिक्षण किया। विधान सभा भवन भराणीसैण में मंत्रीयों एवं विधायकों का रहने के लिए 60 कमरे पूर्ण रूप से तैयार है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने पानी, बिजली एवं नेटवर्क सम्बन्धित व्यवस्था का भी निरिक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया की व्यवस्थाओं में कोई लापरवाही न बरती जाए।इस अवसर पर स्थानीय विधायक  सुरेन्द्र सिंह नेगी,  विधान सभा सचिव जगदीश चन्द, जिलाधिकारी चमोली  आशीष जो...

हर साल ‘उत्तराखंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस डे’आयोजित किया जाएगा

Image
देहरादून- शहर के नागरिकों को यातायात और इसके नियमों के प्रति सजक और जागरूक बनाने के लिए  दून पुलिस और शहर स्थित पैसिफिक मॉल व मैक्स हॉस्पिटल की संयुक्त प्रेस सम्मलेन में एआईजी केवल खुराना ने  शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने और आम लोगों से आगे आकर अपनी सहभागिता देने की अपील की। गौरतलब है कि देहरादून पुलिस, पैसिफिक मॉल व मैक्स हॉस्पिटल तीनों की ओर से आगामी 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक ‘रोड सेफ्टी अवेयरनेस वीक’ का आयोजन किया जाएगा | जिसमें हर रोज भिन्न-भिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच यातायात के नियमों और उनके अनुपालन के लिए उन्हें सचेत किया जाएगा।इसमें प्लेज वॉल, ग्राफिटी वॉल, बीके रैली और फ़्लैश मॉब जैसे रोचक और दिलचस्प कार्यक्रमों को माध्यम से लोगों को बेहतर यातायात व्यवस्था बरक़रार रखने के लिए इस मुहिम में शामिल होने की अपील की जाएगी।कैंपेन के अंतिम दिन यानि 3 दिसम्बर को राजपुर रोड के डायवर्जन पर कार्निवल का भी आयोजन होगा। साथ ही हर साल इसी दिन ‘उत्तराखंड रोड सेफ्टी अवेयरनेस डे’ नाम से वार्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा  जिसकी घोष...

यमनोत्री के छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड विधान सभा देखने का मौका मिला

Image
देहरादून -जिला उत्तरकाशी के न्यू होली लाईफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, यमनोत्री के 38 छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड विधान सभा को नजदीक से देखने का मौका मिला।अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने विधान सभा को नजदीक से देखा जिसमें किस प्रकार से गहन चैकिग के द्वारा विधान सभा के अन्दर प्रवेश किया जाता है और सभा मण्डप में क्षेत्र से चुन कर आये विधायक किस प्रकार से अपने क्षेत्र के विकास के लिये चर्चा परिचर्चा करते है की कार्यवाही के विषय में बारीकी से जाना।इस दौरान विधान सभा के प्रधान रक्षक सन्तन सिंह चौहान द्वारा बच्चों को बरीकी से सदन की कार्यवाही और प़क्ष और विपक्ष के बैठने के स्थान के साथ ही स्पीकर के द्वारा सदन की कार्यवाही के विषय में बारीकी से समझाया। पहली बार सूदूर वर्ती क्षेत्र से आये स्कूली छात्रों ने विधान सभा को नजदीक से देखकर प्रशन्नता व्यक्त ही। विद्यालय की प्रबन्धिका गायत्री बहुगुणा ने बताया कि विद्यालय द्वारा भ्रमण का मुख्य उददेश्य छात्रों को उन जगहो  से रूबरू करवाना है जो छात्रों के भविष्य के लिये लाभकारी हों।इस अवसर पर व...