Posts

Showing posts from October, 2018

जवानों ने भारतीय अखंडता की शपथ ली

Image
उत्तराखंड – भारत वर्ष के प्रथम ग्रह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की  जयंती पर  उत्तराखंड के  विभिन्न  दुर्गम स्थानों पर तैनात  स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के  जवानों ने  अपनी अपनी पोस्टों पर  तैनात रहते हुए  सरदर बल्लभ भाई  पटेल के जन्मदिवस पर राज्य भर  की विभिन्न पोस्टों केदारनाथ , बद्रीनाथ , पिथौरागढ़ , गंगोत्री, उत्तरकाशी, इत्यादि  में स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के जवानों ने भारत की अखंडता के लिए ली शपथ, विषम परिस्थितियों में और  मौसम एवं ऊँचाइयों में तैनात जवानों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया और शपथ ली जो इस कि इस तरह से हैं  “ मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा । और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं”

पटेल के हृदय से दिखेगी नर्मदा की सुंदरता

Image
गुजरात–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण किया। यह देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में तैयार 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है।और यह गुजरात के 182 विधान सभा क्षेत्रों का भी प्रतीक है इसीलिए इसकी ऊंचाई 182मीटर रखी गई जो की सन 2013 से इसकीआधारशिला रखी गई थी जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उनका यह सपना था कि सरदार पटेल की एक भव्य मूर्ति नर्मदा नदी के किनारे बनाई जाए और साथ में वैली ऑफ फ्लावर भी है, बहुत ही  खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा आने वाले पर्यटकों को वहीं सरदार पटेल की मूर्ति में लिफ्ट  भी लगाई गई है जो सीधे उनके हृदय तक जाती है और वहां से पर्यटक वैली ऑफ फ्लावर का नजारा भी देखेंगे,मूर्ति की  ऊंचाई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है। इसके निर्माण में 70,000 टन सीमेंट, 18,500 टन मजबूत लोहा, 6,000 टन स्टील और 1,700 मीट्रिक टन कांसे का प्रयोग किया 200 से अधिक चीन कर्मचारी भी इस मूर्ति के निर्माण में लगे थे, मोदी ने अपने संबोधन में कहाकि पूरा देश सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। आज

सचिवालय संघ के धरने में पूर्व विधायक आर्य

Image
देहरादून–उत्तराखंड सचिवालय संघ ने अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन शुरू कर दिया है। सचिवालय में सीएम कार्यालय के आगे संघ की कार्यकारिणी ने धरना देकर सरकार से संघ की मांग पर ठोस पहल करने की मांग की है। सचिवालय संघ की कार्यकारिणी के साथ पूर्व विधायक भीम लाल आर्य भी सांकेतिक धरने में साथ बैठे हैं। सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ, सचिवालय अपर निजी सचिव संघ, सचिवालय परिचालक संघ, सचिवालय सुरक्षा संघ, अधिकारी संघ ,सीधी भर्ती संघ, राज्य संपत्ति वाहन चालक संघ के पदाधिकारी धरने में शामिल हुए इसके बावजूद सचिवालय प्रशासन ने संघ की मांगों को लेकर सकारात्मक पहल नहीं की तो संघ तेज आन्दोलन को बाध्य होगा। सचिवालय संघ ने 21 सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक पहल की मांग की है। संघ की मुख्य मांगेंः-समीक्षा अधिकारी सम्वर्ग में ज्येष्ठता सूची का मामला न्यायालय में होने के बावजूद ज्येष्ठता सूची जारी की गई है। उसे वापस लिया जाए। सचिवालय सेवा समीक्षा अधिकारी संवर्ग में अपर सचिव, विशेष श्रेणी में चिन्हित दो पद और निजी सचिव संवर्ग के एक पद को समाप्त करने का विरोध।निजी सम्वर्ग और समीक्षा अधिकारी सम्वर्ग में पिछले 3 साल स

दोनों राज्यों को बस चलाने के लिए परमिट की जरूरत नहीं

Image
लखनऊ– उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर पारस्परिक परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य गठन के 18 साल बाद यह ऐतिहासिक समझौता किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इस समझौते पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला व उत्तराखण्ड के सचिव परिवहन  शैलेश बगोली ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व उत्तराखण्ड के परिवहन मंत्री  यशपाल आर्य भी उपस्थित थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस समझौते से दोनों राज्यों के बीच 18 वर्ष से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है। दोनों राज्यों की जनता को अब परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी। अब सारे आपसी विवाद हल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारें समाधान में विश्वास करती हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिवहन समझौता होने से दोनों राज्यों के बीच बसों का आवागमन बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि

नशे के खिलाफ युवा संवाद

Image
हरिद्वार– मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति उत्तराखण्ड और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार जनपद के बुग्गावाला में गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज और बी0डी0इंटर कॉलेज , भगवानपुर में लगभग 1200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सुशील राना द्वारा किया गया ओर मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी अधिवक्ता ललित जोशी ने कहा कि आज नशा युवाओं की दशा और दिशा को बिगाड़ने का काम कर रहा है। नशे के दुष्प्रभाव से युवा अंदर से खोखला बन रहा है और युवा पीढ़ी गर्त की ओर अग्रसर है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर इस नशा रूपी राक्षस को नष्ट करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र छात्राओं में  शिवानी सैनी, सिमरन सैनी, आइसा, जुनेद समेत, गुरमीत, हिमांशु, अक्षय, अजय, नगमा मलिक समेत अनेक छात्र छात्राओं ने "युवाओं की दशा और दिशा,आतंक का हथियार नशा"  विषय मे अपनी बात रखी और इन सभी छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर भीकम सिंह,  प्रधानाचार्य संजय गर्ग, प्रधानाचार्य बु

भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ

Image
देहरादून   – हडको देहरादून रीजनल कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ करते हुए हरि मोहन भटनागर क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा हडको के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक के बैंकिंग लोकायुक्त एच   एस   खितौलिया मुख्य अतिथि रहे। उनके द्वारा बैकिंग लोकपाल कार्यालय के अपने लंबे अनुभव साझा करते हुए सार्वजनिक जीवन में पारदर्शी प्रणाली से कार्य करने का अनुभव भी साझा किया गया। भटनागर द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ने   “ भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ"   मुख्य थीम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय भार्गव संयुक्त महा प्रबंधक एव नोडल विजिलेंस अधिकारी सतर्कता द्वारा किया गया।

ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने बनाई चुनावी रणनीति

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी द्वारा निकाय चुनाव के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत देहरादून पार्टी संगठन की उपस्थिति में देहरादून मेयर प्रत्याशी किन्नर से ट्रांसजेंडर बनी रजनी रावत व अन्य पार्षद प्रत्याशियों के साथ चुनाव रणनीति पे चर्चा की।ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने कहा दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व  विकास कार्यो को  देशभूमि में भी धरातल में लाया जाएगा।उन्होने कहा चुनाव आरंभ से पूर्व मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट हो गया कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव मे भाजपा-काँग्रेस से कही आगे निकल चुकी है जिसकी बोखलाहट भाजपा-काँग्रेस मे स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही ही है।बोलते हुऐ ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने कहा की चुनाव जीतने के पश्चात मलिन बस्तियों में रहने वाले प्रदेशवासियों को मालिकाना हक दिलाने की लकडी वो हर सरकार से लड़के जनता को देकर रहेगी उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी किसी के परिचय की मोहताज नही, आज भ्रष्ट राजनीति व उत्तराखण्ड के हित मे आप जनता का प्रथम विकल्प है, एवं सभी प्रत्याशियों के साथ मिलकर जनसंपर्क डोर टू डोर अभियान के माध्यम से करेंगी। उन्होंने

शहीद को अंतिम सलाम

Image
 पिथौरागढ़-  तहसील गंगोलीहाट के ग्राम बडेना(बुंगली) का वीर सैनिक राजेन्द्र सिंह बुंगला जो सेना के टीए जाट बटालियन जम्मू कश्मीर में तैनात थे, आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। स्व. राजेन्द्र बुंगला का पार्थिव शरीर, शनिवार को सेना के विमान द्वारा पिथौरागढ़ सेना मुख्यालय लाया गया जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सेना एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सेना द्वारा शहीद को गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया गया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने शहीद स्व.  राजेन्द्र सिंह बुंगला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लिये शहीद हुुए वीर सपूत स्व. राजेन्द्र सिंह बुंगला की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवारजनों के साथ है, हरसंभव मदद प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। देश की रक्षा करने के लिए हमारे जवान, हमारी सेना हरदम तैयार है। शहीद के पार्थिव शरीर को जिलाधिकारी सी.रविशंकर, बिग्रेडियर रंजन मलिक सेना मेडल, बिग्रेडियर विनोद चंद, कर्नल एम.एस. वल्दिया, कर्नल ए.के.सिंह, कर्नल एस.सी.चौहान, अपर जिलाधिकारी आर.डी.पालिवाल आदि के द्

स्थायी राजधानी के लिए पहाड़ हुआ लामबंद

Image
देहरादून –स्थायी राजधानी गैरसैंण समेत उत्तराखंड के मूलभूत सवालों को लेकर पंचेश्वर से उत्तरकाशी तक की जन संवाद यात्रा ने प्रदेश में बड़े जनांदोलन की जमीन तैयार कर दी है। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इसके लिए पूरा पहाड़ एकजुट हो रहा है और 25 दिसंबर को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर बड़ी रैली की जाएगी। स्थायी राजधानी गैरसैंण संघर्ष समिति के तत्वावधान में की गई जन संवाद यात्रा के संयोजक चारु तिवारी ने देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा की 10 अक्टूबर को पंचेश्वर (चंपावत) से शुरू हुई यात्रा लगभग 2200 किलोमीटर की हुई इस लम्बी यात्रा में पहाड़ के सभी दस पर्वतीय जिलों में पचास से ज़्यादा छोटी-बड़ी सभाएं आयोजित की गईं। संवाद यात्रा पंचेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, झूलाघाट, पिथौरागढ़, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बागेश्वर, बैजनाथ, अल्मोड़ा, नैनीताल, रामनगर, मरचूला, धूमाकोट, मौल्याखाल, भिकियासैंण , द्वारहाट , चौखुटिया, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, घाट, गोपेश्वर, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर, टिहरी, चंबा होते हुए  25 अक्टूबर को उत्त

कांग्रेस का सीबीआई कार्यालय देहरादून में प्रदर्शन

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड  प्रदेंश कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा को केन्द्र सरकार द्वारा असंवैधानिक एवं गैरकानूनी तरीके से जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में सीबीआई कार्यालय देहरादून में प्रदर्शन किया। और दून  सीबीआई शाखा प्रमुख अखिल कौशिक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन  प्रेषित किया जिसमें  कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि केन्द्र सरकार द्वारा आनन-फानन में लिए गए इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए, सीबीआई निदेशक वर्मा को पुर्न स्थापित किया जाए, अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने   प्रदर्शन में उपस्थिति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में जिस प्रकार सी0बी0आई0, ई0डी0, सी0वी0सी0, यू0पी0एस0सी0 जैसे संवैधानिक संस्थाओं का अपने हित में दुरूपयोग किया जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इस प्रकरण से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय न्याय व्यवस्था प्रणाली की बदनामी हो रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं का भाजपा के शासन में लगातार पतन हो रहा है।  केन्द्र की भाजपा सर

गौरा देवी के जन्म दिवस पर शत् शत् नमन

Image
देहरादून– गौरा देवी का जन्म 25 अक्टूबर 1925  में उत्तराखंड के चमोली जिले के लाता गाँव में हुआ था. इन्होने 5वीं तक शिक्षा ग्रहण की हैं. इनका विवाह मेहरबान सिंह से हुआ था. ये लोग जीवनयापन करने के लिए पशुपालन, ऊनी कारोबार और खेती किया करते थे. जीविका चलाने के लिए इन्हें तमाम तरह के कष्टों को सहना पड़ता था.अलकनंदा में 1970 में प्रलयकारी बाढ़ आई, जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों में बाढ़ को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ी और इस कार्य के लिये चण्डी प्रसाद भट्ट ने पहल की. भारत-चीन युद्ध के बाद भारत सरकार को चमोली की सुध आई और यहाँ पर सैनिकों के लिए सुगम मार्ग बनाने के लिए पेड़ों की कटाई की शुरूआत हुई. बाढ़ से प्रभावित लोग के हृदय में पेड़ों और पहाड़ो के प्रति संवेदना जागी और महिला मंगल दलों की स्थापना हुई. 1972 में गौरा देवी को रैणी गाँव की “महिला मंगल दल”का अध्यक्ष चुना गया और धीरे-धीरे हर गाँव में महिला मगल दलों की स्थापना हुई और महिलाओं ने इसमें अपना भरपूर सहयोग दिया. पेड़ो को बचाने के लिए महिलाओं ने अपनी जान की परवाह किये बिना वो ठेकेदारों से लड़ जाती थी और उन्हें बन्दूक के द्वारा धमकी और अन्य कई अपमान

राजनीति की भेंट चढ़ता एनआईटी

Image
श्रीनगर गढ़वाल– उत्तराखंड में 2013 की आपदा के बाद श्रीनगर में बने एनआईटी परिसर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है अस्थाई रूप से पॉलिटेक्निक कॉलेज में  बने एनआईटी अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं  वही काफी दिनों से चल रहे छात्रों का आंदोलन एकाएक नए मोड़ पर आ गया छात्रों ने कॉलेज के छात्रावास में तालाबंदी कर कॉलेज छोड़कर  अपने अपने घरों को निकल पड़े छात्रों की मांग है कि उन्हें स्थाई परिसर दिया जाए वही श्रीनगर  एनआईटी को लेकर राजनीति भी हो रही है राज्य सरकार इस मसले का अभी तक समाधान नहीं निकाल पाई है  जहां एनआईटी को  लगभग 300 एकड़ भूमि की आवश्यकता है  वहीं सरकार अभी तक इन्हें भूमि मुहैया नहीं करा पा रही है सुमाड़ी में  आवंटित की भूमि  पर एनआईटी  का निर्माण होने से पहले ही विवाद हो गया  उसके बाद एक अन्य जगह  पर जमीन चिन्हित की गई मगर वह जमीन  केंपस  के हिसाब से काफी नहीं थी इसी कारण  छात्रों को अभी तक अलग-अलग जगह रहना पड़ रहा था और एक कमरे में छः छः छात्र रह रहे थे  जोकि रहने के लायक नहींनहीं हैं,एन आई टी छोड़ने वाले छात्रों के उत्तराखंड के स्थायी कैंपस का मुद्दा बुधवार को दिल्ली पहुंच

आधुनिक शोध भारतीय ज्ञान परम्परा पर आधारित हो

Image
देहरादून–दून विश्वविद्यालय के प्रबन्धशास़्त्र विभाग द्वारा शोध छात्रों के लिये आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए दून विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 चन्द्रशेखर नौटियाल ने कहा कि भविष्य के पूर्वानुमान व आगणन के लिये शोध प्रविधि का चयन शोधार्थियों के लिये महत्वपूर्ण कदम है।यदि पूर्वानुमान सटीक व सही समय पर हो तो मानव कल्याण एवं सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम कारगर तरीके से नियोजित एवं संचालित किये जा सकते हैं। शोध का विषय मात्र उपाधि प्राप्त करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिये यह जीवन पर्यन्त चलने वाला विषय है। इसलिये इस तरह के कार्यशालाओं से सीखी हुई तकनीक ताउम्र व्यक्ति को जीवन के पथ पर अग्रसर करने में सहायक होती है। विशिष्ट अतिथि गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रबन्धशास़्त्र के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो0एस सी धमीजा ने कहा कि आधुनिक शोध में भारतीय ज्ञान परम्परा का समावेश होना चाहिये। आज के वैश्विक परिवेश में पश्चिमी देशों के आधार पर विकसित माॅडल भारतीय समाज में सत प्रतिशत कारगर होंगे यह सत्य नहीं है। इसलिये हमें वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप भारतीय ज्ञान

बाजारों में भी बने शौचालय–धाद

Image
देहरादून– उत्तराखंड में  होने वाले नगर निगम और नगर निकाय चुनाव से पहले महिला सुरक्षा की विभिन्न मांगों को लेकर और नगर निकाय चुनाव के अपने घोषणा पत्र में  सभी दल इसे भी एक एजेंडे के तेहत शामिल करे इसी मांग को लेकर धाद महिला सभा ने आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महिला सभा की संयोजिका डॉ मधु थपलियाल ने कहा की महिला हिंसा और महिला सुरक्षा का मुद्दा हमेशा समाज के सामने एक बड़ा सवाल रहा है इसलिए इसे कई स्तरों पर हल किये जाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि व्यावसायिक संस्थाओं में काम करने वाली लड़कियों को  किस प्रकार से  शौच जाने के लिए  कई कई घंटों तक  इंतजार करना पड़ता है  क्योंकि  इन जगहों पर शौचालय नहीं होते है, जिसके कारण यह शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं  और अगर प्रेशर को ज्यादा देर तक रोके रखोगे तो इससे बीमारी  होने का भी खतरा बना रहता है ,केंद्र और प्रदेश सरकार के पश्चात जो तीसरी सरकार है वो नगर निकाय और पंचायतें है. गत कुछ वर्षों शहरीकरण के चलते चुनौतियाँ  बड़ी हुई है निरंतर बढ़ती हुई क्षेत्र और आबादी के चलते महिला सुरक्षा का मुद्दा औ

निर्दलीय उम्मीदवार जगमोहन मेंदीरत्ता अब जनता के द्वार

Image
देहरादून–मेयर पद के लिए नामांकन पर जाने से पूर्व कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए निर्दलीय समाज सेवी जगमोहन मेंदीरत्ता व उनको समर्थन देने वाले समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि बिना किसी दिखावे घोड़े - गाड़ी , और ढोल बाजे के अपने उम्मीदवार को सादगी से नामांकन के लिए ले जाते हुए जिस प्रकार बिना दलबल के बिना पैसे की भीड़ जुटाए शहर के सिर्फ उन जाने माने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ जाकर मेयर पद के लिए नामांकन किया है वह पूरे शहर में  व विपक्षी दलों में भी चर्चा  का विषय बना हुआ है । ऐसे सादगी वाले मेयर प्रत्यासी को सभी समाजिक और ट्रेड संगठनों की ओर से संयुक्त कामयाबी और अपने पद पर विजय प्राप्त करने के आशीर्वाद दिया।संयुक्त रूप से समर्थित मेयर के निर्दलीय उम्मीदवार  जगमोहन मेहंदीरत्ता सुबह 11-बजे अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त नामांकन हेतु जलूस के साथ समर्थकों द्वारा नारे लगाते हुये शहर का मेयर कैसा हो जगमोहन भाई जैसा हो के नारों के साथ नगर  निगम की ओर प्र

रजनी बनी गजनी

Image
देहरादून– नगर निगम से लेकर  टिहरी लोकसभा  चुनाव लड़ चुकी रजनी रावत  विभिन्न  पार्टियों में रहकर  देहरादून में  चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है  इसी कड़ी में अब उन्होंने  आम आदमी पार्टी की झाड़ू को थाम लिया है। और मेयर पद की उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन जुलूस में वह अपने अंग रक्षकों के साथ लगभग 2 करोड रुपए कीमत की जगुआर गाड़ी से नगर निगम मैं अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची। वहीं लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी जगुआर गाड़ी,लोगों को कहते हुए सुना कि पार्टी अब आम से खास हुई आम आदमी पार्टी।दून मेयर पद पर पार्टी की घोषणा के बाद पार्टी उम्मीदवार रजनी रावत ने अपना नामांकन पत्र  दाखिल किया। आम आदमी पार्टी  के 27 पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र  दाखिल किया। पर्चा भरने के बाद बहन रजनी रावत ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा सहित सभी शीर्ष नेतृत्व को उन पर भरोसा कर इस ज़िम्मेदारी को निभाने व प्रत्याशी के तौर पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया। प्रदेश प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि इस नगर निगम चुनाव में उनके सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है क्योंकि जनता

राजनीति के भीष्म पितामह पंचतत्व में विलीन

Image
हल्द्वानी– विकास पुरूष पं. नारायण दत्त तिवारी पंचतत्व में विलीन हो गये। स्व. तिवारी का अन्तिम संस्कार चित्रशिला घाट रानीबाग मे किया गया। उनकी शव यात्रा में विभिन्न राजनैतिक दलों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियां केे अलावा उत्तराखण्ड एवं उत्तरप्रदेश से आये लोगों ने सर्किट हाउस पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्वांजलि दी। सर्किट हाउस से चित्रशिला घाट तक शव यात्रा आयोजित हुई। चित्रशिला घाट पर उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी द्वारा मुखाग्नि दी गई। घाट पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल, केन्द्रीय कपडा राज्यमंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिह कोश्यारी, वित्तमंत्री  प्रकाश पंत, परिवहन मंत्री  यशपाल आर्य, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सहकारिता मंत्री डा. धनसिह रावत, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा मौजूद विधायकों के साथ ही नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिह कुंजवाल त

अब मात्र पांच रुपये में मिलेगा खाना

Image
 हल्द्वानी –लिटिल मिरेकल फाउंडेशन संस्था द्वारा डॉ सुशीला तिवारी स्मारक चिकित्सालय के निकट 5 रुपये में थाली सेवा का शुभारंभ किया गया । 5 रुपये में एक प्लेट भोजन दिया जा रहा है । थाली सेवा का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी हरवीर सिंह व संभागीय खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने भोजन परोस कर किया । सेवा स्थल पर टोकन सिस्टम लागू किया गया है , जिसकी कीमत मात्र ₹5 रखी गई है , जिसमें प्रत्येक दिन अलग अलग प्रकार के शुद्ध भोजन परोसने की व्यवस्था की गई है । इस मुहिम में अभी तक 400 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं , संस्था का अनुमान है कि प्रत्येक दिन 1000 प्लेट भोजन परोसा जाएगा , जिसमें राजमा चावल , कढ़ी चावल , आलू इत्यादि सब्जियां , आचार आदि शामिल संस्था का उद्देश्य उन लोगों को भोजन परोसना है , जो जरूरतमंद है और जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उनके तामीरदार इसका लाभ उठा सकें ।संस्था ने खाने की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए यह सेवा प्रारंभ की है । संस्था में राहुल वार्ष्णेय , उमंग वासुदेवा , दिनेश मानसेरा , गिरीश गुप्ता , गिरीश मलकानी , हरित कपूर , राजीव बग्गा , राजीव वाही , रक्षित वर्मा , प्र

स्टेच्यू आॅफ यूनिटी के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री को निमंत्रण

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर उन्हें आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले स्टेच्यू आॅफ यूनिटी के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमण्डल में गुजरात के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश भाई रडाडिया, विधायक  मुकेश पटेल, रमन भाई पटेल,  करसन भाई सोलंकी,  योगेश भाई पटेल, सचिव मोहम्मद शाहिद, महानिदेशक पुलिस टी.एस. बिष्ट, संयुक्त सचिव उद्योग बी.एस.मेहता शामिल थे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की निर्मित 182 मी. ऊंची प्रतिमा के संबंध में फिल्म के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को महान देश भक्त, कुशल प्रशासक एवं महान राजनितिज्ञ बताते हुए स्टेच्यू आॅफ यूनिटी को अखण्ड भारत की एक अनोखी पहचान बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी परियोजना को जन-जन के लिये भी प्रेरणादायी बताया। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल को इतिहास पुरूष बताते हुए कहा कि उनका देश की एकता में योगदान अविस्मरणीय रहेगा।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने

पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी की मृत्यु पर शोक, श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Image
देहरादून –राज्य में हो रहे नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह  की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने नगर निकाय चुनावों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक से पूर्व सभी सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री नराराण दत्त तिवारी की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। संसदीय बोर्ड की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया कि आज उत्तराखण्ड ने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया है। केन्द्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने उत्तराखण्ड के गौरव को बढ़ाया था। हम उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।   उत्तराखण्ड कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई कि नगर निकाय चुनाव के लिए पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के उपरान्त एक बैठक 15 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय देहर

डिप्लोमेट इकोनॉमिक्स पर स्पेशल लेक्चर

देहरादून–दून विश्वविद्यायल में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा डिप्लोमेट इकोनॉमिक्स पर एक स्पेशल लेक्चर ऑर्गनाइज़ कराया गया।इस लेक्चर के स्पीकर प्रोफेसर संपथ मुखर्जी जो कि साहित्य की श्रेणी में नोबल पुरस्कार पाने वाले प्रोफेसर अमर्त्य सेन के स्टूडेंट रह चुके है। इन्होंने अपनी शिक्षा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से प्राप्त की है। ये कलकत्ता विश्वविद्यालय से प्रोफेसर भी रह चुके है। हम अपने आप को काफी भाग्यशाली मानते है कि हमे इनके नेतृत्व में कुछ सीखने का मौका मिला।दून  विश्विद्यालय अपने सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन दिलाता है कि आने वाले समय मे भी ऐसे प्रोग्रामो का आयोजन कराया जाएगा जो कि छात्र हित्तो के बहुत अहम होंगे और इसमें स्टूडेंट कॉउंसिल को आप सभी के सुझाव की जरूरत होगी ताकि कॉउन्सिल इस तरह के और प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ करा सके।इस मौके पर  डा मधु बिष्ट , डा मनद्रवाल रजिस्ट्रार दून विश्वविद्यालय तथा छात्र परिषद अध्यक्ष अभिषेक थलवाल , पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ छात्र नेता नवनीत राजोरिया, परिणय लखेरा, अमित जोशी, निशांत सिंह, राहुल जोशी,ऋषभ असवाल,रूपेश  !

राजभवन में राज्यपाल ने कन्याओं के पैर छू कर दी दक्षिणा

Image
देहरादून– उत्तराखंड राज्य बने हुए 18 वर्ष  हो चुके हैं  मगर  यह प्रदेश में  पहली बार है कि प्रथम नागरिक राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने  दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल ने राजभवन में आमंत्रित 101 कन्याओं का पूजन कर उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर दुर्गा पूजन की बधाई देते हुए राज्यपाल मौर्य ने बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संकल्प एक पवित्र मंत्र की भांति हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी शक्ति का कितना बड़ा महत्व है यह हमें दुर्गा पूजन से ज्ञात होता है। शक्ति का सम्मान और पूजन सिर्फ नवरात्रों में नहीं वरन हर दिन करने का संकल्प लेना चाहिए। आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। खेल, विज्ञान, कला, प्रशासन, राजनीति, साहित्य हर क्षेत्र में महिलाओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। राज्यपाल ने कहा कि महिषासुर मर्दिनी की उपासना कर समाज की आसुरी शक्तियों के नाश का संकल्प ले

देश में आरक्षण बना अभिशाप -भट्ट

Image
 देहरादून– प्रेस को सम्बोधित करते हुए उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष  दिवाकर भट्ट ने कहा कि देश में आरक्षण अभिशाप बनकर रह गया है।एस०सी०/एस०टी एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट कर सीधे सामान्य वर्ग को निशाना बनाया।उत्तराखण्ड क्रान्ति दल केंद्र सरकार के निर्णय की भर्त्सना  करता है। महिला कानून में जिस तरह से परिवर्तित हुआ है जो भारतीय समाज के लिए व सनातन धर्म के लिए कलंक है।निकाय चुनाव को पार्टी दमदार तरीके से लड़ेगा।इन्वेस्टर समिट पहाड़ और वहां के निवासियों के अस्तित्व को ख़तरा लेकर आयी है।जिसे दल बर्दाश नही करेगा।इस अवसर पर प्रेस वार्ता में बी०डी० रतूड़ी,हरीश पाठक,देवेश्वर भट्ट,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,संजय क्षेत्री,पंकज व्यास,जयप्रकाश उपाध्याय, डी०के०पाल,किशन रावत,शान्ति भटट आदि थे।                     

15वें वित्त आयोग की सचिवालय में बैठक संपन्न

Image
देहरादून- 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष  एन के सिंह की अध्यक्षता में  सचिवालय में वित्त आयोग की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत व राज्य के वित्त मंत्री  प्रकाश पन्त भी बैठक में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा वित्त मंत्री  प्रकाश पन्त ने अपने स्वागत सम्बोधन में वित आयोग से राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत विशेष सहायता, राज्य की आपदा संवेदनशीलता, पेयजल व अन्य परियोजनाओं की अधिक लागत, राज्य सरकार के जल संरक्षण कार्यक्रमो, राज्य का ईको सर्विसेज व कार्बन क्रेडिट में योगदान, राजस्व डेफिसिट ग्रान्टस की हानि  व 14वे वित्त आयोग का राज्य की वितीय स्थिति पर दुष्प्रभाव पर चर्चा की। बैठक के दौरान सचिव वित्त उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य की वित्तीय स्थिति पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। 15वें वित्त आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के व्यापार व उद्यमों के प्रतिनिधियों से भी राज्य के विभिन्न वित्तीय पक्षो पर सुझाव आमंत्रित किए गए।इस अवसर पर 15वे वित आयोग के सदस्य  शक्तिकान्त दास, डा अनुप सिंह, डा अशोक लाहिड़ी, डा रमेश चन्द आदि उपस्थित थे।

पूर्व सैनिकों पुत्रों के लिए निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर

Image
देहरादून, – जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पुर्नवास अधिकारी देहरादून ने बताया कि गढवाल मण्डल के भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 12 नवम्बर 2018 से 56 दिनों का निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में भोजन व आवास की निःशुल्क व्यवस्था है। उन्होने अवगत कराया कि केवल जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 09 नवम्बर 2018 से 10 नवम्बर 2018 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण  शिविर पुराना बुचणी नजदीक सब एरिया स्टेशन कैन्टीन में किया जायेगा। शेष जनपदों का चयन सम्बन्धित सैनिक कल्याण कायलयों में किया जायेगा।भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंको से) है तथा भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10वीं पास) वजन 46 कि0ग्रा0 तथा सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डोमिनिटि बांडॅ साथ में लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण एवं प

नगर निकायों के चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस

Image
हल्द्वानी–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह स्वराज आश्रम में आगामी नगर निकायों के चुनाव की तैयारियों को लेकर कुमाऊँ मंडल के पर्यवेक्षकों, विधायकों, जिला व महानगर अध्यक्षों, पूर्व विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों के साथ जनपद वार बैठक कर संभावित सशक्त प्रत्याशियों के विषय में विचार-विमर्श करते हुए।बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ0 इंदिरा हृदयेश , एआईसीसी सचिव प्रकाश जोशी, विधायकों में जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल , पिरान कलियर से हाजी फुरकान अहमद, जसपुर से आदेश सिंह चौहान, पर्यवेक्षकों में पूर्व सांसद डॉ0 महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक मयूख महर, मदन सिंह बिष्ट, मनोज तिवारी व हिमेश खर्कवाल, जि.प. अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडे, अनुशासन समिति सचिव महेश कांडपाल जिलाध्यक्षों में नैनीताल से सतीश नैनवाल, महानगर हल्द्वानी से राहुल छिमवाल, उधमसिंह नगर से जितेंद्र शर्मा सोनू, काशीपुर महानगर संदीप सहगल, पिथौरागढ़ से त्रिलोक महर, अल्मोड़ा से पीताम्बर पांडे, चम्पावत से उत्तम सिंह देव, बागेश्वर से लोकमणि त्रिपाठी, रानीखेत से महेश आर्य, रुद्रपुर महानगर जगदीश तनेजा पूर्व विधायक

मैक्स खाई में गिरी 4 की मौत 6 घायल

Image
ऋषिकेश –  उत्तरकाशी में जोगत से चिन्यालीसौड़ आ रही मैक्स वाहन संख्या UA 07S 5468 के बनकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त  हो गई जिस   में दस लोग सवार थे जिसमें से चार लोगों की मौत और  छः सवारी घायल है जिनमें दो महिला हैं।   घायलों को तुरंत हॉस्पिटल चिन्यालीसौड़ लाया गया डॉक्टर ने सामान्य घायलों को वहीं पर इलाज किया और गंभीर   घायलों को हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स पहुँच कर घायलों का हाल जाना एवं घायलों के परिजनों को आश्वासन दिया।                          .                  विधान सभा अध्यक्ष ने हादसे में घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके इलाज में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया और विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स के चिकित्सकों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने के  आवश्यक निर्देश दिए।उप जिला अधिकारी ऋषिकेश हरी गिरी, शिव कुमार गौतम, रविंद्र राणा,भगतराम कोठारी आदि लोग उपस्थित थे।

मिसाइल मैन को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती पर उनका भाव पूर्ण स्मरण किया है।मिसाइल मैन  डॉ.कलाम की जयंती  पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारत को अंतरिक्ष विज्ञान एवं रक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाने में डॉ.कलाम का अद्वितीय योगदान रहा है। मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ.कलाम ने देश को लम्बी दूरी के प्रक्षेपास्त्रों के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि एक वैज्ञानिक के रूप में डॉ.कलाम का भारत के लिए रक्षा एवं अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में विशेष योगदान रहा। डॉ.कलाम शिक्षा, लेखन और सार्वजनिक सेवा हेतु भी प्रख्यात रहे। उनका सरल जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।

कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान

Image
देहरादून –कांग्रेस पार्टी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान हेतु विधानसभा रायपुर की तरफ से आयोजित समारोह में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथियों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव हरीश रावत का आयोजकों की तरफ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता  प्रभुलाल बहुगुणा द्वारा पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर स्वागत किया। समारोह में मुख्य अतिथिगणों द्वारा महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सेवादल महिला अध्यक्ष  हेमा पुरोहित, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरव ममगाईं तथा सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्षगणों का माल्यार्पण कर व शॉल भेंट कर स्वागत किया।

पहाड़ों में मूलभूत सुविधा ना होने के कारण बढ़ा पलायन–राज्यपाल

Image
अल्मोड़ा –  धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन एवं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद अल्मोड़ा की अपनी विशिष्ट पहचान है यह बात प्रदेश के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार सम्भावनायें है हमें महिलाओं व युवाओं को पर्यटन से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित् करना होगा साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें महिला स्वयं सहायता समूह से जोड़ना होगा। राज्यपाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में महिलायें कार्य करती है हमारी प्राथमिकता होगी कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पहुॅचे। इस अवसर पर उन्होंने महिला स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं उनके कल्याण के लिए कार्य करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, औद्यानिकी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसानो के उत्पादों का उनके बेहतर मूल्य मिले इसके लिए बाजार उपलब्ध कराना होगा तथा जनपद में विशेष उत्पाद के लिए फोकस किया जाय। प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में म

अद्वैत व स्मृति माउंट किलिमंजारो मापने वाले कम उम्र.......

Image
देहरादून - सेलाकुई इंटननेशनल स्कूल के छात्र तेरह वर्षीय अद्वैत दतर और सोलह वर्षीय स्मृति गर्ग पिछले सप्ताह अफ्रीका के सबसे ऊंचे चोटी माउंट किलिमंजारो को मापने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। माउंट किलिमंजारो एक विलुप्त ज्वालामुखी है जो 5895 मीटर पर तंजानिया में स्थित दुनिया का चौथ सबसे ऊंचा शिखर है। माउंट किलिमंजारो को उहुरू शिखर के रूप में भी जाना जाता है जिसका अर्थ स्वाहिली भाषा में आजादी है और यह एक पर्वतारोहण के लिए अद्वभुत है। देवरात बडोनी और दीया बजाज द्वारा अनुरक्षित सात छात्रों की एक टीम जिसमें स्मृति गर्ग, प्रणजाल वसन, राहुल, आयुष पांडेद्व ओन्कर हंस और क्षितिज कौशिक सहित 28 सितंबर, 2018 को स्कूल परिसर से अपनी यात्रा शुरू की थी। पूरे टीम की औसत आयु 15 वर्ष है। काफी मुश्किल परिस्थितियों को पार करते हुए केवल दो छात्र अद्वैत और स्मृति ने चार अक्टूबर को उहुरू चोटी के शीर्ष पर पहुंचे। अद्वैत पर्वतारोहण को गंभीरता से लेना चाहता है और उत्तरकाशी में एनआईएम में दाखिला लेना चाहता है। उनका लक्ष्य अगले दो वर्ष में के-2 पर पहुंचना है।सेलाकुईं इंटरनेशनल स्कूल के हैडमास्टर शरफुददीन

जल्द शुरू होगी किसाऊ, लखवाड़ व रेणुका जल विद्युत परियोजनाऐं

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच  सहस्त्रधारा हैलीपैड गेस्ट हाउस में किसाऊ, लखवाड़ व रेणुका जल विद्युत परियोजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई ।उत्तराखण्ड व हरियाणा के मध्य जल्द ही किसाऊ और रेणुका बहुद्देशीय परियोजनाओं के सम्बन्ध में एमओयू किया जाएगा। दोनों राज्यों के मध्य किसाऊ बहुद्देशीय परियोजना से सम्बन्धित बिजली व पानी की भागीदारी के सम्बन्ध में निर्णय हो गया है। परियोजना से उत्तराखण्ड को बिजली व हरियाणा को 47 प्रतिशत पानी आपूर्ति होगी। उत्तराखण्ड व हरियाणा संयुक्त रूप से केन्द्र सरकार से आग्रह करेंगे कि किसाऊ के सम्बन्ध में जल्द से जल्द टेन्डर की अनुमति प्रदान की जाए। किसाऊ, लखवाड़ व रेणुका बहुद्देशीय परियोजनाओं को ससमय पूरा करने हेतु राज्यों के सामूहिक प्रयास पर बल दिया जा रहा है। लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना को आगामी 4 सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लखवाड़ परियोजना से हरियाणा को 160 क्यूसेक पानी की प्रतिवर्ष आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि तीनो परियोजनाओं को ससमय पूरा करने हेतु साझा प्रय

जी डी अग्रवाल ने गंगा की अविरलता के लिए प्राण त्यागे

Image
ऋषिकेश- दृढ़व्रती तपस्वी सन्त महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञान स्वरूप आनन्द ने आज गंगा की निर्मलता के लिए अनशन करते हुए गंगानगरी ऋषिकेश में प्राण त्यागे दिए। उन्होंने दो दिन पहले जल  लेना भी बन्द कर दिया था।वह आईआईटी कानपुर के पूर्व प्रोफ़ेसर थे। उनका मूल नाम डॉक्टर जी.डी.अग्रवाल था। मूल गंगा से निकली मुख्य नहर से एक सौ गज की दूरी पर स्थित एम्स में ले जाए गए स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद गंगाजल तो क्या एक बूँद पानी लिए बिना हमारे बीच से चले गए।और गंगा की अविरलता के लिए संघर्ष करते हुए मातृ सदन में इनसे पहले निगमानंद ने भी अनशन किया था जिनकी मृत्यु हो गई थी। उसके बाद जी डी अग्रवाल उर्फ  स्वामी ज्ञान स्वरूप आनन्द ने गंगा की अविरलता के लिए 111 दिन तक उपवास करने के बाद  मृत्यु हो गई। जीडी अग्रवाल को पुलिस ने जबरदस्ती धरने से उठाकर एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां बृहस्पतिवार को उनकी मृत्यु हो गई । उनकी मृत्यु से देश-विदेश के गंगाप्रेमी व उत्तराखंड की जनमानस स्तब्ध हैं। स्वामी ज्ञान स्वरूप आनन्द के प्राण त्यागने से पहले एक बूँद गंगाजल कण्ठ में पाकर धन्य हो जाते हैं। 

प्रो. जी.डी. अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रो. जी.डी. अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक सन्देश मे मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगा के विभिन्न मुद्दों के लिए अनशनरत प्रो.जी.डी.अग्रवाल के निधन से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। उनकी मुख्य मांग थी कि गंगा के लिए अलग से एक्ट बनाया जाए और राज्य में तमाम जलविद्युत परियोजनाओं को रद्द किया जाए। इस कार्य के अध्ययन और उस पर योजना बनाने में थोड़ा समय लगता है। हमारी सरकार और केंद्र सरकार लगातार उनसे संपर्क में थी, बातचीत होती थी। केंद्रीय पेयजल मंत्री  उमा भारती ने उनसे मुलाकात की थी। उसके बाद जल संसाधन मंत्री नितिन गड़करी ने भी फोन पर प्रोफेसर साहब से बातचीत की थी।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर पूरी संवेदनशीलता दिखाई गई थी। सरकार के प्रतिनिधि लगातार उनके संपर्क में थे। हरिद्वार के सांसद  रमेश पोखरियाल निशंक भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। हमारी कोशिश थी कि किसी तरह से उनकी जान बचायी जा सके। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उन्होंने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया। जैसे ही उन्होंने 9 अक

पुलिस ने दबोचा कातिल को

Image
देहरादून–आदेश बालियान की हत्या का मुख्य आरोपी सचिन तोमर जो कि काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश थी। वह हरिद्वार से होता हुआ ऋषिकेश से होकर जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर किसी अपने सम्बन्धी को मिलने आ रहा है। इस सूचना पर थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट के जाखन नदी पुल पर पश्चिम की ओर बैरिकेटिंग लगाकर मुखबिर के साथ सभी वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया।रायपुर पुलिस भी मय फोर्स तलाश करते हुये एयर पोर्ट जाखन नदी पुलिस के पास आये जहाँ पर चारो ओर से एयरपोर्ट को जाने वाले वाहनों की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ऋषिकेश की ओर से आने वाली बस पुलिस से पहले रूकी जसमें एक व्यक्ति उतरता  हुआ दिखाई दिया जिसके हाथ में काले रगं का बैग था। जिसको देखकर मुखबिर ने बताया कि वही व्यक्ति सचिन तोमर है जो बस से उतरा है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया, कि आदेश बालियान द्वारा उसका ट्रैक्टर जबरदस्ती अपने पास रखा गया था और वह लगातार उससे गाली गलौच व बदतमीजी कर रहा था जिससे परेशान होकर उसके द्

सरकार के हर निर्णय पर न्यायालय का दखल तो सरकार हो बर्खास्त– रघुनाथ

Image
विकासनगर- जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तहसील में ‘‘त्रिवेन्द्र सरकार की बर्खास्तगी को लेकर ‘‘ मोर्चा अध्यक्ष एवं जी00एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार का घेराव कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार विकासनगर प्रकाश शाह को सौंपा। नेगी ने कहा कि विगत कई माह से त्रिवेन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली, भ्रष्टाचार, अधिकारियों पर अंकुश लगाने में नाकामी एवं जनता के हितों से हो रहे खिलवाड़ को लेकर जिस प्रकार से मा0 उच्च न्यायालय द्वारा मोर्चा सम्भाला गया है, उससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। नेगी ने कहा कि गत माह सितम्बर 2018 को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मा0 न्यायालय ने भरी अदालत में टिप्पणी की थी कि ‘‘प्रदेश में कहीं ईमानदारी नहीं दिख रही है इत्यादि’’ तथा प्रदेश में सफाई व्यवस्था, कानून व्यवस्था, जनता के छोटे-मोटे कामों पर मा0 न्यायालय का जिस प्रकार हन्टर चल रहा है, उससे त्रिवेन्द्र सरकार के पास कहने को कुछ नहीं रह जाता है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कामकाज प्रशासनिक

राज्य में फिल्म निर्माण और शूटिंग को प्रोत्साहित

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ के निर्माता, निर्देशक तथा कलाकारो ने शिष्टाचार भेंट की। फिल्म की पूरी यूनिट को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नई फिल्म नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण और शूटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म निर्माण व शूटिंग संबंधित सभी अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। इस वर्ष उत्तराखण्ड राज्य को फिल्मों के अनुकूल निर्माण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। राज्य के नैसर्गिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य के कारण फिल्म शूटिंग हेतु अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए हरसंभव सहायता व सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है।गौरतलब है कि निर्माता अरुण कुमार ओझा और निर्देशक  रंजन शर्मा की हिंदी फिल्म ‘‘आर्मी एक जंग’’ की संपूर्ण शूटिंग उत्तराखंड में की जा रही है। इस अवसर पर फिल्म के सह निर्माता श्री सुधाकर कुमार, कलाकार श्री अरुण ओझा, सुश्री कनक पांडे,  दीपक रावत,  मोहन सिंह, नागे