किताबें फ्री ,जितनी बाॅक्स में आए उतनी ले जाए
देहरादून दून शहर के पुस्तक प्रेमियों के लिए बुक फेयर आयोजित किया जा रहा है। इस बुक फेयर में हजारों लेखको की हजारो विषयो पर 2 लाख से ज्यादा किताबों को विशाल संग्रह प्रदर्शित किया गया है। इस अनूठे पुस्तक मेले में किताबें फ्री है लोगों को बाॅक्स खरीदना होगा । बाॅक्स में जितनी किताबें आए साथ ले जा सकते है। किताबों से दुर हो रहे युवाओं को जोडने के लिए यह नया कांसेप्ट लाया गया है। उपरोक्त जानकारी संस्था बुक टेल के नवीन ...