हम अपने घर में भी नारियों का सम्मान करे
ऋषिकेश– नेशनल प्रेसिडेंट पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया डाॅ अजीत पाठक के नेतृत्व में भारत के विभिन्न प्रांतों से इस सोसाइटी के सदस्य परमार्थ निकेतन आये और उन्होने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिन्दू धर्म के महान ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता जो सार्वभौमिक है; सभी के लिये है तथा विश्व मंगल का संदेश देने वाली है में बड़े ही सुन्दर ढ़ंग से कहा गया है ’’परस्परं भावयन्तः’’ अर्थात हम एक दूसरे के साथ मिलकर समाज में जागृति लाने वाले हर अभियान को हमें आगे बढ़ाना चाहिये, सरकार द्वारा जनता के लिये बेहतर योजनायें लायी जाती है लेकिन जागरण और जागृति के अभाव में श्रेष्ठ योजनाओं का भी उपयुक्त लाभ जनता को नहीं मिल पाता। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नेशनल प्रेसिडेंट पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया भारत के सभी प्रांतों में सभी से मिलकर, सभी से अप्रोच करके; सभी को जगाकर; सब के पास जाकर सामाजिक मुद्दोें को आगे बढ़ा रही है यह अति आवश्यक भी है इस हेतु।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हिन्दू धर्म में नारी...