Posts

Showing posts from January 3, 2020

गांधी पार्क में अध्यक्ष,सदस्य और सचिव ने चलाई झाडू

Image
देहरादून –अध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग राज्य मंत्री स्तर भारत सरकार मनहर वल्जी भाई जाला, मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल, सदस्य सफाई आयोग मंजू दिलर और सचिव आयोग नरेन दास द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम सभागार में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित शिविर में प्रतिभाग किया गया।इस दौरान अध्यक्ष द्वारा चिकित्सकों से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण का ब्यौरा प्राप्त करते हुए उनकी उचित चिकित्सा और काउन्सिलिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य परीक्षण की गुणवत्ता परखी। इसके पश्चात उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और स्टाफ को सफाई कार्मिकों के हित के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य, आवास, पुनर्वास, शिक्षा, वेतन, पदोन्नति, पेंशन सुविधाओं इत्यादि योजनाओं और कार्यक्रमों का समुचित लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम विनय शंकर पाण्डेय को फरवरी माह में द्वितीय सप्ताह के आसपास एक बड़ा स्वास्थ्य और बहुउद्देशीय शिविर सफाई कर्मचारियों के हितों की पूर्ति के लिए लगाने के निर्देश दिये, जिसम

स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
 कालसी–पुलिस ने चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को यमुनापुल के पास चेकिंग के लिए रोका गया तो दोनों ही लड़के मो0 सा0 छोड़कर  व्यास नहरी नदी की ओर भागे पुलिस टीम ने उनका पीछा कर एक व्यक्ति को व्यासनहरी नदी के पास पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गये व्यक्ति जसवीर उर्फ जस्सी पुत्र मायाराम राठौर  निवासी व्यासहरी थाना कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष को 20.5 ग्राम  स्मैक (मार्फीन) के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसकी कीमत 60,000/- रू0 (साठ हजार रू0) लगभग जिनके विरूद्ध थाना कालसी में 8/21 N.D.P.S Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। फरार हुऐ अभियुक्त शेखर  पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी व्यासनहरी थाना कालसी जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष है।

डकैती से पहले ही डकैत पुलिस की गिरफ्त में

Image
 ऋषिकेश– सहारनपुर से कुछ लोग ऋषिकेश क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान में डकैती का प्रयास करने के इरादे से आये थे। परन्तु वह अपने मन्सूबों में कामयाब नहीं हो पाये। वह लोग सम्भवतः देहरादून की ओर डकैती के इरादे से गये हैं। सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बदमाश घटना के लिये एक काले रंग की आर्टिगा कार तथा लाल/काले रंग की मोटर साइकिल के माध्यम से देहरादून की ओर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए सम्बन्धित वाहनों आर्टिगा कार व मोटर साइकिल को चिन्हित करने में सफलता प्राप्त की बल्कि उक्त आर्टिगा कार नम्बर: यू0के0-08-एएम-4574 से दो अभियुक्तों 01ः फरमान पुत्र हाशिम, 02ः संजय कुमार पुत्र कुवंरपाल को तथा हीरो डीलक्स लाल/काले रंग की मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-08-एसी-1326 से रवि कुमार पुत्र रामनरेश व अनुज उर्फ शिवम पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, 02 अवैध चाकू बरामद हुए। बरामद वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो हीरो डिलक्स मोटर साइकिल पर लगा नम्बर डिस्कवर 100 मोटर साइकिल का होना पा