Posts

Showing posts from September 11, 2023

नैनीताल के पास खाई में गिरा दिल्ली का व्यक्ति हुआ घायल

Image
 नैनीताल-– पुलिस चौकी खैरना  ने एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खैरना छड़ा के पास खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू करने  को एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम उपनिरीक्षक राजेश जोशी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल रोप के माध्यम से लगभग 25 मीटर गहरी खाई में उतरकर घायल नितिन मार्टिन, निवासी दिल्ली तक पहुँच बनायी व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रेचर द्वारा  घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकालकर उसके अन्य साथियों के साथ उपचार हेतु भिजवा दिया गया। वाहन  (DL3C-CX- 8500) सवार व्यक्ति अल्मोड़ा से दिल्ली की ओर जा रहे थे। खैरना छड़ा के पास व्यक्ति वाहन सड़क किनारे लगाकर रोड के किनारे टहलने गया और पैर फिसलकर अनियंत्रित होने से खाई में गिर गया।   

दूसरी महिला के चक्कर में कातिल बना लेफ्टिनेंट कर्नल

Image
देहरादून  –  सिरवाल गढ़ में महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पडा है । घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस ने महिला के माथे व सर पर गम्भीर चोटों का होना पाया गया । पास ही में एक टायलेट क्लीनर की बोतल पडी हुई मिली । आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। डीआईजी/एसएसपी देहरादून द्वारा मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतका की शिनाख्त हेतु प्रचार-प्रसार व सार्थक प्रयास के निर्देश दिये गये। महिला की संदिग्ध परिस्थियों में हत्या कर घटनास्थल पर फेकें जाना पाये जाने पर चौकी प्रभारी मालदेवता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना वरि0उ0नि0 नवीन जोशी के सुपुर्द की गयी ।  पुलिस टीम से प्रथम टीम ने घटनास्थल के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गयी। द्धितीय टीम ने घटनास्थल को आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तृतीय पुलिस टीम ने मृतका द्वारा पहनी जुडियो ब्रांड की ड्रेस जो नई प्रतीत हो रही थी की जानकारी हेतु जुडियो ब्रांड के शोरूम जाखन व किशननगर चौक जाकर जानकारी प्राप्त की गयी । चतुर्थ टीम ने मृतिका क...