कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक
ऋषिकेश –कोविड काल में गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सकीय परामर्श कोरोना की दूसरी लहर गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक है। स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया चतुर्वेदी कहती है की कोरोना से संक्रमित होने पर ऐसी महिलाओं की श्वसन प्रणाली प्रभावित हो सकती है और उनका जीवन जोखिम में पड़ सकता है। एम्स ऋषिकेश ने इस मामले में उन्हें विशेष एतिहात बरतने की सलाह दी है। गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। वायरस के संक्रमण से उनको और उनके गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के जीवन को गंभीर खतरा हो सकता है।यदि महिलाा पहले से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर अथवा हृदय संबंधी बीमारी है तो जोखिम बढ़ने से उन दोनों के जीवन को ज्यादा खतरा हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के कारण इन महिलाओं की श्वास नलियों में संक्रमण तेजी से फैलने लगता है। साथ ही उसे आईसीयू और वेन्टिलेटर सपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है। स्त्री रोग व...