सेंपलिंग में आठ लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें एम्स का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श कॉलोनी, मुफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी एक 30 वर्षीया महिला जो कि ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित है व बीती 7 जुलाई को फॉलोअप के लिए एम्स अस्पताल की ओपीडी में आई थी, जहां महिला का कोविड सेंपल किया गया। जिसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार देरशाम कोविड पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि यह महिला बीती 28 जून को मुजफ्फरनगर से ऋषिकेश आई थी। महिला वर्तमान में मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर पर है,जिसके बाबत संबंधी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। दूसरा मामला शिवा इंक्लेव, ऋषिकेश का है। कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक जो कि एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं व बीते माह 16 जून तक एम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे। वह बीती 1 जुलाई को रोहतक से ऋषिकेश आए हैं। इसी दिन से होम क्वारंटा...