Posts

Showing posts from July 10, 2020

सेंपलिंग में आठ लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें एम्स का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श कॉलोनी, मुफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी एक 30 वर्षीया महिला जो कि ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित है व बीती 7 जुलाई को फॉलोअप के लिए एम्स अस्पताल की ओपीडी में आई थी, जहां महिला का कोविड सेंपल किया गया। जिसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार देरशाम कोविड पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि यह महिला बीती 28 जून को मुजफ्फरनगर से ऋषिकेश आई थी। महिला वर्तमान में मुजफ्फरनगर स्थित अपने घर पर है,जिसके बाबत संबंधी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। दूसरा मामला शिवा इंक्लेव, ऋषिकेश का है। कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय युवक जो कि एम्स अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं व बीते माह 16 जून तक एम्स के कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे।  वह बीती 1 जुलाई को रोहतक से ऋषिकेश आए हैं। इसी दिन से होम क्वारंटा...

एम्स राज्य में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा

Image
  ऋषिकेश  – अखिल भारतीय आयुुर्विज्ञान संस्थान एम्स में शुक्रवार को आयोजित बैठक में उत्तराखंड में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को आगे बढ़ाने व आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान की संभावनाओं पर चर्चा की गई। आयोजित बैठक में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खासतौर पर शिरकत की। इस अवसर पर शुक्रवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एम्स पहुंचे इस दौरान उन्होंने एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों को दिए जा रहे बेहतर उपचार के लिए निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत व अन्य चिकित्सकों का आभार जताया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि उत्तराखंड में हर साल लाखों की संख्या में देश-दुनिया के पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में एम्स संस्थान राज्य में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा।निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि ऐसा करने से क्षेत्र में टूरिज्म को और अधिक बढ़ावा मिलेगा जिससे उत्तराखंड की आर्थिकी में इजाफा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि एम्स मुख्यतः एलोपैथिक संस्थान है मगर ऋषिकेश जैसे स्...

पुलिस की गिरफ्त में लाखों की ठगी करने वाले तीन ठग

Image
देहरादून–एहसान अहमद ने शेरपुर थाना सहसपुर में एक लिखित शिकायत दी कि मैंने और मेरे परिचितों ने इन्टरनैशनल एडवर्टाइजिंग कम्पनी का एक एड “गाडी खरीदें आप किस्तें देंगे हम” देखा। इस विज्ञापन को देखने के बाद मैं इन्टरनैशनल एडवर्टाइजिंग कम्पनी के कार्यालय नीलकंठ आर्केड, राजपुर रोड में गया, जहां तीन लोग जिनके नाम क्रमशः राघव गुप्ता, उदित चड्ढा तथा सोहेल अहमद जो तीनों जम्मू कश्मीर के निवासी हैं।ने बताया गया कि हमारी कम्पनी एक नई स्कीम चला रही है, जिसके अन्तर्गत ग्राहक अपनी मनपसंद गाडी, जिसे वो खरीदना चाहते हैं। गाड़ी कि कुल कीमत का 20 प्रतिशत देकर गाडी ले सकते हैं।शेष राशि का 80 प्रतिशत  भुगतान हमारी कम्पनी द्वारा किया जायेगा। इसके बदले में इन्हें 05 वर्षों तक प्रचार के लिए कम्पनी का लोगो उस वाहन में लगाना पडेगा। इसके तहत उन व्यक्तियों ने हमसे गाडी की कुल कीमत का 20 प्रतिशत जो अलग-अलग लोगों से डेढ लाख से दो लाख तक है। लिये गये और कहा कि 09- जुलाई आपको कार की डिलीवरी दी जायेगी, इस दौरान आपको 11-11 हजार रूपये की धनराशि का अलग से भुगतान शोरूम में कार बुकिंग  के लिए देना होगा। लेकिन जब...

नाबालिग लड़की के बलात्कार का आरोपी गिरफ़्तार

Image
 देहरादून–  बृहस्पतिवार को  नालापानी चौक निवासी महिला ने  रायपुर थाने में आकर तहरीर दी कि मेरी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ 28 जनवरी 20 को  गौतम पुत्र नाथूराम निवासी केवल बिहार के द्वारा मेरी पुत्री को घर में अकेला देख कर उसके साथ बलात्कार किया एवं मेरी पुत्री को धमकी दी कि इस संबंध में यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, परिवार वालों को बदनाम कर दूंगा। कुछ दिन पूर्व मेरी पुत्री के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा एवं स्वत: ही उसका गर्भपात हो गया तब प्रार्थनी को उसकी पुत्री ने अपने साथ घटित सारी घटना के संबंध में अवगत कराया गया।    तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल गौतम के विरुद्ध  मु अ स 142/2020 धारा 376 आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गई।  मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी  द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए गए।  थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई।   ...

पंखे पर लटक कर 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या की

Image
 देहरादून– दिन शुक्रवार तारीख़ 10 जुलाई को किसी व्यक्ति ने   रायपुर थाने में करीब 09:45 बजे सूचना दी की एमडीडीए कॉलोनी में एक लड़की ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली हैं।जिसे उसके परिजन कोरानेशन अस्पताल लेकर गए हैं। सूचना पर उ0नि0  मालिनी अपनी सहकर्मी के साथ पंचायत नामा की कारवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंची। मौके पर परिजनों द्वारा बताया गया कि रात्रि करीब 3:00 बजे बहन  और उसका भाई रजत एक साथ कमरे में थे। उसके बाद उसका भाई अपने कमरे में चला गया।  सुबह 7:30 बजे जब बहन ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके भाई व पिता के द्वारा दरवाजा तोड़ा कर देखा की उनकी लड़की पंखे पर चुन्नी से लटकी है। परिजनों द्वारा उसे उतारकर सीएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें कोरिनेशन अस्पताल जाने की सलाह दी गई। कोरोनेशन अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उनकी पुत्री को मृत घोषित किया गया। मृतक युवती गुरु नानक एकैडमी रायपुर में 12वीं की छात्रा थी। पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।