लूट की घटना का मास्टर माईन्ड बी एस एफ से बर्खास्त डिप्टी कमान्डेन्ट
देहरादून–पुलिस ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक ईश्वरन के घर हुई लूट के चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि घटना का मास्टर माईन्ड अभियुक्त विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब BSF में डिप्टी कमान्डेन्ट के पद पर था जो वर्ष 2000 में रिश्तखोरी के मामले BSF से बर्खास्त हुआ था।तब मौ0 अदनान कुरैशी द्वारा बताया गया कि मैं दिल्ली में फड लगाता हूं ।और सलमान जो कि ऑटो चालक हैं।उससे मेरी जान पहचान थी सलमान ने मेरी पहचान अपने भान्जे हैदर से करायी इसके बाद हैदर का अक्सर मेरे घर आना जाना था एक दिन हैदर और मै साथ बेठे थे तो मैंने उसे बताया कि दोस्तों के कर्ज बहुत अधिक होने के कारण मैं काफी परेसान हूं। और काम भी ठीक प्रकार से नही चल रहा है इस पर हैदर ने मुझे बताया कि मैं ठाकुर साहब नाम के एक व्यक्ति को जानता हूं जो तुम्हारी मदद कर सकता है। उसके पश्चचात हैदर ने मेरी मुलाकात ठाकुर साहब से करायी ठाकुर साहब ने बताया कि देहरादून में उनके अन्य साथियों पिरु तथा फुरकान द्वारा वहां के बडे लोगों के घरों की रैकी कि हुयी हैं। हम वहां जाकर बड़ा हाथ मार सकते है । इस...