Posts

Showing posts from January, 2021

स्विफ़्ट डिज़ाइर गहरी खाई में गिरी पांच की मौत

Image
 देवप्रयाग – जनवरी महीने के आखिरी दिन  दिल दहला देने वाली दुर्घटना हो गई। जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी के द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सोड़पानी,  देवप्रयाग में एक स्विफ़्ट डिज़ाइर अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे 5 व्यक्ति सवार है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की एक टीम ढालवाला व एक अतरिक्त  टीम जॉलीग्रांट से तत्काल रेस्क्यू के लिए रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।यह स्विफ़्ट डिज़ाइर  HR26 CF0719 नम्बर में सवार व्यक्ति पौड़ी गढ़वाल से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे, जो अरकनी पोड़ी गढ़वाल से किसी रिश्तेदार की अन्त्येष्टि में सम्मिलित होने के पश्चात वापिस आ रहे थे। मोके पर मौजूद लोगों द्वारा प्रथम दृष्टया दुर्घटना का वाहन  स्टीरिंग लॉक बताया जा रहा है। एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया व रोप रेस्क्यू की सहायता से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में से 02 सवार व्यक्तियों के शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिए गए है व अन्य 03 लोगो के शव बरामद करने हेतु रेस्क्यू किया जा रहा ह

चालीस किलो गांजे के साथ एक महिला व पुरुष गिरफ्तार

Image
 देहरादून –मादक पदार्थो की रोकथाम को जनपद में चलाये  जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को कबाडी बाजार पुल निकट कारगी चौक पर संदिग्ध वाहन /व्यक्तियों की चैकिंग में थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व मे गठित टीम ने चैकिंग के दौराने अभियुक्त रमेश उम्र 22 वर्ष पुत्र प्रकाश सहानी निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर देहरादून को अवैध 22 किलो गांजा व  रीना उम्र 35 वर्ष पत्नी विजय सहानी निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून को 18 किलो गांजा (कुल बरामदगी 40 किलो गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया, जिन्होने पूछने पर बताया कि हम यह गांजा बिहार से  लेकर आ रहे थे ,जिसे हम देहरादून मे अलग –अलग स्थानो पर बेचते है , जिसका थाना पटेलनगर पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 58/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रमेश व मु0अ0सं0 59/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रीना देवी  पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।

बापू की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी

Image
 देहरादून – संयुक्त नागरिक संगठन के द्बारा अंहिसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर  प्रातः 10-45 बजे गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्र होकर सभी संस्थाओ के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। सभी नागरिको द्बारा ठीक 11-बजे 02-मिनट का मौन रखकर बापू को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान वकताओ ने देश के वर्तमान हालात मे गांधी जी के आदर्शो अहिंसा सत्याग्रह धर्म समाजसेवा देश प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया साथ ही रामधुन गाकर भावनात्मक एक जुटता व्यक्त की। आज की सभा का संचालन सचिव सुशील त्यागी ने किया एवं वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठनो के उपेन्द्र बिजलवान, एस पी चौहान, महिपाल सिंह रावत, बी सी कणडवाल, मुकेश नारायण शर्मा, उदित नारायण शर्मा, गोवर्धन प्रसाद शर्मा आन्दोलनकारियों में मनोज ध्यानी सुशीला बलूनी रवीन्द्र जुगरान पूर्व सैनिक संगठन से कर्नल बी एम थापा कर्नल ए के मिनहास,ब्रिगेडियर के जी बहल मेजर आर एस कैँतुरा , समाजिक संगठनो के शेर सिंह पोखरियाल, महेश भण्डारी, डाo मुकुल शर्मा, आरिफ खान, बीएस नेगी, विनय शुकला पुरूष

किसान संघर्ष समन्वय समिति उतराखंड ने गांधी जयंती पर उपवास

Image
देहरादून –राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर आज  किसान समन्वय समिति के वैनर तले तत्वावधान पर आज विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क के समीप उपवास रखा तथा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ विभिन्न वक्क्ताओं ने गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे के कृत्यों तथा उसके अनुयायियों संघ परिवार की कडे शब्दों में निन्दा की है साथ ही कहा है। कि सत्ता मे बैठे मोदी सरकार गोडसे की नीतियों को आगे बढाने की साजिश कर रही जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाऐगा ।वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी किसान विरोधी है तथा प्रत्येक जनतांत्रिक आन्दोलन को बदनाम करने पर तुली हुई है यह सरकार असमाजिक तत्वों तथा संघी लोगों के माध्यम से किसान आन्दोलन पर हमला करवाने में लगी हुई तथा पुलिस का उपयोग आन्दोलनकारियों को डराने धमकाने दमन करने के लिये कर रही हैं।  किसानों व उनके नेताओं को झूठे मूकदमो में फसा ने का कार्य कर रही हैं।इसके बावजूद भी इन्हें किसानों आम जनता द्वारा मुहतोड़ जबाब दिया जा रहा है।वक्ताओं ने कहा कि आज मोदी सरकार पूरी तरह से देश चन्द्र घरानों की पिछलग्गू बन

पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा एफआरआई

Image
देहरादून –वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई), देहरादून पर्यटकों एवं भ्रमणकर्ताओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र स्थल रहा है। यह संस्थान वानिकी शिक्षा एवं शोध का एक उत्कृष्ट केंद्र है। साथ ही यहां का मुख्यभवन एवं परिसर वर्षभर लाखों पर्यटकों एवं भ्रमणकर्ताओं को यहां भ्रमण करने के लिए आर्कषित करता है। 01 फरवरी 21 से राज्य एवं केंद्र सरकार की कोविड-19 गाइडलाईन के साथ पुनः खोला जा रहा है। वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 150 पर्यटक तथा 100 व्यक्ति प्रातःभ्रमण करने वालों को एफआरआई कैंपस में अनुमति दी जा रही है। भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों के लिए  कैंपस प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा प्रातःभ्रमण को सुबह 6 से 8 बजे तक खुला रहेगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक एवं भ्रमणकर्ता ही कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे। सभी पर्यटक एवं प्रातः भ्रमणकर्ता अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं तथा प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर पर्यटन शुल्क जमा कर सकते हैं। इससे संबंधित समस्त जानकारी fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का शुभारम्भ किया

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटीडीए, आईटी पार्क देहरादून में स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा आयोजित ‘‘सदैव दून’’ दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर सेवा का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने दून सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा एवं सीनियर डायरेक्टर एच.सी.ई  रामचन्द्रन के बीच इंक्यूबेशन सेंटर में इन्टरनेट ऑफ थिंक्स (आई. ओ. टी ) के एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्मार्ट सिटी की एक नई परिकल्पना की शुरूआत की। इसके परिणामस्वरूप देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी के तहत कार्य हो रहे है। इन शहरों में बेहतर कार्य हो रहे हैं। अन्य शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने की मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्पष्ट सोच एवं दृढ़ निश्चय के परिणामस्वरूप आज देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। स्मार्ट सिटी के बहुआयामी परिणाम हैं।  देहरादून की स्मार्ट सिटी में बेहतर कार्य हो रहे हैं, यह अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। राज्य में पिछले 20 सालों

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – 23 सितंबर 20 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी 15 वर्षीय पौत्री निवासी ऋषिकेश घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जो बहुत ढूंढने पर कहीं नहीं मिली। इस संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 340/20 संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की। गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी  के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिस पर गठित टीम द्वारा गुमशुदा लड़की के परिवारजनों वह दोस्तों आदि से पूछताछ की गई।लड़की के घर से निकलने वाले रास्तों, घरों, संस्थानों आदि के 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखे गए। सीसीटीवी कैमरे एवं दोस्तों से पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त लड़की एक लड़के के साथ हल्द्वानी में जगह बदल बदल कर रह रहे हैं। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज सुबह 8:10 पर उपरोक्त लड़की को गुमानीवाला रेलवे फाटक श्यामपुर ऋषिकेश के पास से सकुशल ब

एैंपण प्राचीन कला है बहनें एैंपण को फिर से जीवंत कर रहीं है

Image
 अल्मोड़ा – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पारम्परिक एैंपण कला से जुड़ी बेटियों से संवाद करते हुए कहा कि जिस खोई विरासत को एैंपण के माध्यम से बेटियों द्वारा संजोने का कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में सराहनीय है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि एैंपण प्राचीन कला है वर्तमान पीढ़ी की बच्चियों को इससे जुड़ते देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है।उन्होंने कहा कि आज हम देश-प्रदेश में राज्य की पहचान इस कला के माध्यम से संजोने का कार्य कर रहे जो एक गर्व की बात है। इस बात का गर्व है कि बहनें इस एैंपण कला को जीवंत कर रहीं है साथ ही इससे आर्थिकी में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के क्षेत्रीय व्यंजनों को विशेष खान-पान की पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है पहाड़ी व्यंजनों को प्रोत्साहन देते हुए विशेष श्रेणी में लाया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शिल्पकला को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के कुशल करीगरों को आधुनिक श्रेणी की कारीगरी सिखाने में कारगर हुए है। उन्होंने कहा कि इसी कुशलता को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड में आवास नीति लागू की गयी है जिसमें उत्तराखण्ड के शिल

डबललेन सड़कों से जुड़ेंगे विकासखण्ड के मुख्यालय – मुख्यमंत्री

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में विकास खण्ड स्तर तक बेहतर सड़क सुविधाओं के विकास एवं सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये विकास खण्ड मुख्यालयों को डबल लेन सड़क से जोड़ा जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास खण्ड मुख्यालयों को जोड़ने वाली अधिकांश सड़कें कम चौड़ी होने के कारण यातायात की सुगमता के लिये कम आबादी वाले विकास खण्डों को जोड़ने वाली सड़कों को डेढ़ लेन तथा अधिक आबादी वाले विकास खण्डों को डबल लेन सड़क से जोड़ा जायेगा। डबल लेन सडक से इन क्षेत्रों में अवागमन और अधिक सुरक्षित तथा सुविधापूर्ण हो सकेगा। यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में भी इससे मदद मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास खण्डों को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक आवागमन सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को सडक से जोड़ने का लक्ष्य भी पूर्ण होने वाला है। इससे विकास खण्डों तक ग्रामीण क्षेत्र वासियों को आवगमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सडकों का सुदृढ़ीकरण क्षेत्रीय विकास की राह भी प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय म

प्रथम महिला ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान

Image
 देहरादून –  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में प्रथम महिला ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान के लिए उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी श्रुति रावत एवं बिहार राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही कुमारी सबिता मेहतो को शुभकामनांए दी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में इस अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस अभियान के लिए श्रुति रावत को डेढ़ लाख रूपये का चेक भी प्रदान किया।  पांच हजार किमी. का यह साईक्लिंग अभियान लगभग 80 दिन तक चलेगा। उत्तराखण्ड एवं बिहार की ये बेटियां इस अभियान के माध्यम से ‘‘अखण्ड हिमालय, स्वच्छ हिमालय, कर्तव्य गंगा व महिला सुरक्षा’’ का संदेश देंगी। ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान की शुरूआत 02 फरवरी 2021 को  बाघा बॉर्डर से शुरू होगी। इसके बाद पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, नेपाल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम एवं नेपाल होते हुए अरूणांचल प्रदेश के टीजू में अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर पर्वतारोही अवधेश भट्ट भी उपस्थित थे।

दूध व जूस के डिब्बों के कचरे से बनी बेंच को गाँधी पार्क में किया

Image
देहरादून – जिन दूध व जूस के डिब्बों को कचरा समझ कर हम कूड़ेदानों में फैंक देते हैं।उन्ही से पुनर्नवीनीकरण कर बने बोर्ड्स से वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने एक शानदार बेंच को गाँधी पार्क, देहरादून  में स्थापित किया हैं। कचरा बड़े काम का है इसी विषय को ध्यान में रखते हुए संस्था ने कचरे के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। यह नाटक ना केवल जनता ने सराह बल्कि इससे मिली जानकारी को अपने जीवन में उतारने का प्रण भी लिया। संस्था की यह पहल शहर में बढ़ रही गंदिगी को कम करने में एक बड़ा योगदान करेंगी, साथ कि कचरे में काम करने वाले सफ़ाई साथियों के लिए उचित रोजगार भी बनाएगी।इस बेंच का उद्धघाटन  महापौर सुनील उनियाल गमा  व  विनय शंकर पांडेय, नगर आयुक्त  द्वारा किया गया उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को उचित पहल बताते हुए कहा कि, "हमे गर्व है की इस प्रकार के कार्य से जुड़ने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ, और इस प्रकार के जगरूकरता अभियानों को हमें और बढ़ावा देने के साथ अपने जीवन में कचरे के प्रति अपनी सोच को बदलना बहुत ही आवशयक हैं।वेस्ट वारियर्स शहर को साफ़ एवं स्वच्छ

संयुक्त किसान समन्वय समिति ने निकाला तिरंगा मार्च

Image
देहरादून 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान समन्वय समिति के वैनर तले किसानों ,मजदूरों ,छात्रयुवा, महिलाओं ने तिरंगा मार्च निकाला तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा तथा देश की एकता की रक्षा की शपथ ली ।आज बडी़ संख्या में कार्यकर्ता राजपुर रोड़ स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुऐ तथा तिरंगा मार्च निकाल हुऐ राजपुर रोड़ ,घण्टाघर होते हुऐ अम्बेडकर पार्क पहुंच कर देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली। जलूस वापस गांधी पार्क होता हुआ राजपुर रोड़ कार्यालय के बाहर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुआ इस अवसर पर वक्ताओं ने मोदी सरकार की जनविरोधी ,किसान मजदूर विरोधी नीतियों की कडे़ शब्दों में निन्दा करते हुऐ कहा है कि मोदी सरकार के रहते हुऐ देश सुरक्षित नहीं है।इसलिए इस सरकार के खिलाफ सतत संघर्ष चलाया जाना जरूरी।यह सरकार सत्ता में रहने लायक नहीं है।इस अवसर पर किसानों के आन्दोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण , महामंत्री गंगाधर नौटियाल ,कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली,जिला महामंत्री कमरूद्दीन ,सीटू अध्यक्ष

रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस

Image
देहरादून – देश के  72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली।  इस अवसर पर सेना, आई.टी.बी.पी., पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहारी प्रदर्शन किया। राज्यपाल मौर्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।  समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत,  मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डी.जी.पी. अशोक कुमार, राज्यपाल सचिव  बी.के.संत सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।   गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड में   मार्चपास्ट व  विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया, गढ़वाली, कौथिक, हारूल, पौणा नृत्य एवं नन्दादेवी राजजात आदि का प्रदर्शन किया गया। परेड ग्राउण्ड में 20कुमाऊं रेजिमेंट, आईटी

एम्स में घुटने,कंधे और कूल्हे के लीगामेंट्स की चोटों का होगा इलाज

Image
ऋषिकेश – उत्तराखंड के युवाओं और खेल प्रतिभाओं के लिए अच्छी खबर है। स्पोर्टस इंजरी के दौरान चोटिल होने वाले खिलाड़ियों व युवाओं के उपचार की सुविधा के लिए अब एम्स में स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक की सुविधा शुरू कर दी गई है। संस्थान में उपलब्ध इस सुविधा का खासतौर से उन खिलाड़ियों को मिल सकेगा जो खेल के दौरान चोटिल अथवा गंभीर घायल हो जाते हैं। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, मगर अभी तक खेल आयोजनों में खिलाड़ियों द्वारा अपने प्रदर्शन के दौरान कईमर्तबा उनके घुटने, कंधे और कूल्हे के लीगामेंट्स, साकेट से संबंधित चोट लगने पर उन्हें उत्तराखंड में बेहतर इलाज नहीं मिल पाता था। वजह उत्तराखंड में अभी तक स्पोर्ट्स इंजरी के समुचित उपचार के लिए कोई विशेष अस्पताल अथवा क्लीनिक नहीं था और न ही अभी तक यहां स्पोर्ट्स इंजरी के समुचित इलाज की ही सुविधा थी। मगर अब एम्स ऋषिकेश में यह सुविधा शुरू हो गई है। जिसके तहत प्रथम चरण में संस्थान में ’विशेष स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक’ का संचालन शुरू किया गया है। यहां स्पष्ट कर दें कि विभिन्न खेलों में प्रदर्शन के दौरान या किसी वाहन दुर्घटना में घायल लोगों के घुटने, कंधे और

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी से संदीप को भू-स्खलन पर नियंत्रण के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2019-20 से पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने 17 अधिकारियों को पुरस्कृत किया। व्यक्ति गत श्रेणी में 03 अधिकारियों एवं सामुहिक श्रेणी के 03 पुरस्कार प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार का उद्देश्य अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहित करना है। अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिलना जरूरी है। इससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेते हैं। राज्य में लगातार तीसरे वर्ष यह पुरस्कार दिया जा रहा है। आज जिन अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है, उन्होंने राज्य के विकास के लिए नई पहलों से योगदान करने का सराहनीय प्रयास किया है।व्यक्तिगत श्रेणी में मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से 2019-20 प्रभागीय वन अधिकारी, वन प्रभाग कोट बंगला, उत्तरकाशी से संदीप कुमार को भू-क्षरण एवं भू-स्खलन पर नियंत्रण के लिए, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज, पत्थरपानी पिथौरागढ़  कोस्तुभ चन्द्र जोशी को न

हत्या के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Image
 ऋषिकेश –शिकायतकर्ता रूपेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी  मायाकुण्ड ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे पिताजी राजकुमार गुप्ता  15- जनवरी 21 की दोपहर एक बजे रोजमर्रा की भांति घर से अपनी सुजुकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14- जी-8978 पर निकले थे, जो अभी तक वापस नहीं आये हैं। हमारे द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहां उनकी तलाश की गयी, पर उनका कोई पता नहीं चल सका।इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल गुमशुदगी संख्या- 03/21 पंजीकृत कर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश प्रारम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी।गठित टीमों में से प्रथम टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से लगभग 100 से अधिक नम्बरों की काल डिटेल्स व डंप डाटा का बारीकी से विश्लेषण किया गया, द्वितीय टीम द्वारा घटना स्थल, निजी सस्थानो, दुकानों, घरों में लगे लगभग 55 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों से एक सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा  राजकुमार 15 जनवरी को अपने घर से अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-14-जी-8978 रंग काला से अकेले मण्डी तिराहा होते हुए काले

जोगीवाला चौकी के पास खड्डे से बाइकर्स गिरते गिरते बचा

Image
  देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को प्रातः 8 बजे देहरादून से हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण का प्रोग्राम निश्चित हुआ था। जोगीवाला चौकी से थोड़ा सा आगे खुद इस खड्डे पर कुछ बाइकर्स गुजरे तो एक बाइक कर इस गड्ढे से गिरते गिरते बचा उसी के कुछ समय बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का  कारवां भी यहां से गुजरा और ठीक उसी खड्डे के नजदीक से होता हुआ निकल गया लेकिन सीएम साहब की शायद नजर इस पर ना पड़ी हो, जबकि उन्हें दून से निरीक्षण करते हुए हरिद्वार कुंभ क्षेत्र का निरीक्षण करना का प्रस्तावित प्रोग्राम था।   लेकिन शायद उनका ध्यान इस मार्ग पर नहीं होगा। लेकिन यह उनके विधानसभा क्षेत्र का मार्ग है और अक्सर ऐसी ही दुर्घटना भी यहां पर होने की संभावना बनी रहती हैं। इस पर भी अगर वह ध्यान देने की कृपा करेंगे तो सड़क की स्थिति भी सुधर जाएगी जो कि जोगीवाला चौकी के आसपास का इलाका बहुत ज्यादा खराब हैं। 

किसान कानूनों के विरोध में राजभवन उत्तराखण्ड का धेराव

Image
 देहरादून – नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वर्षगाठ के अवसर पर नेताजी को याद करते हुऐ  तीन किसान बिलों के विरोध सैकड़ों किसानों ने राजभवन देहरादून का जबर्दस्त धेराव किया तथा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया तथा तीनों किसान बिलों को वापस लेने की पुरजोर मांग की । आज 12 बजे गांधी पार्क से शुरू कर राजपुर रोड़ होते हुऐ कैन्ट रोड होता हुआ हाथीबड़कला पहुंचा तथा पुलिस से संघर्ष के बाद जलूस आम सभा में परिवर्तित हो गया  जहाँ सभा को किसान ,मजदूर नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया तथा काले कानून वापस लेने की मांग तथा मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों का जोरदार विरोध किया। सभा मे राजभवन कूच के लिए आ रहे किसानों के जत्थो तथा ट्रकटरों को रोकने की कडे़ शब्दों में निन्दा की है तथा कहा कि भाजपा सरकार किसानों की एकता से घमरा गयी है ।रैली मे.किसान सभा ,किसान यूनियन ,सीटू,,महिला समिति ,एस एफ आई ,महिला मंच  ,बीज बचाओ आन्दोलन, वन जन श्रमिक यूनियन, वन गुजर यूनियन ,सर्वोदय मण्डल,किसान यूनियन सतबीर आर्य आदि संगठनों ने हिस्सेदारी कर रही है ।प्रमुख वक्ताओं में  संयुक्त  किसान मोर्चा उत्तराखण्ड के सं

मरीजों व उनके तीमारदारों को सही खानपान की दी जानकारी

Image
 ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  की ओपीडी में मरीजों के लिए स्वस्थ खानपान तथा स्वस्थ जीवन के लिए पोषण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान की आहार एवं पोषण विशेषज्ञ द्वारा मरीजों व उनके तीमारदारों को सही खानपान और दिनचर्या की जानकारी दी गई। संस्थान की ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए डीन एकेडमिक एवं रेडिएशन ओंकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज गुप्ता की देखरेख में स्वस्थ जीवन के लिए पोषण जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीन प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ्य भोजन से ही हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है तथा सही भोजन से ही हमारा शारीरिक तथा आर्थिक विकास होता है। कार्यक्रम में एम्स फैकल्टी तथा न्यूट्रिशन सोसायटी ऑफ इंडिया की सदस्य प्रो. सत्यवती राणा, डॉ. किरण मीणा व डाॅ. अनु अग्रवाल ने भी विशेषरूप से प्रतिभाग किया। डिपार्टमेंट ऑफ रेडिएशन ओंकोलॉजी की आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डा. अनु अग्रवाल ने ओपीडी में आए मरीजों तथा उनके तीमारदारों को पोषण तथा जीवनशैली को लेकर जागरुक किया। उन्होंने मरीजों को खाद्य पदार्थों के समूहों की विस्तृत जानकारी दी और

सभी जिलों में बाल मित्र पुलिस थाना खोला जायेगा - बाल आयोग

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने थाना डालनवाला में उत्तराखण्ड के प्रथम बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 01 करोड़ के राहत कोष की घोषणा की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में बाल मित्र थाने के रूप में उत्तराखण्ड में एक नई शुरूआत की गई है। यह पुलिस का एक महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस माहौल में ढ़ालना चाहें, वे उस माहौल में ढ़ल जाते हैं। इसलिए बच्चों को बेहतर माहौल मिलना जरूरी है। बाल मित्र पुलिस थाने से लोगों को ये लगे कि बच्चों के संरक्षक आ रहे हैं। जो बच्चे अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाते हैं, इन थानों के माध्यम से इनको सही दिशा देने के प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए सरकारी सेवाओं में 05 प्रतिशत  तथा दिव्यांगजनों के लिए भी 04 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उत्तराखण्ड बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि पुलिस के सहयोग से प्रदेश के सभी 13 जिलों में बाल मित्र पुलिस थाने खोले जायेंगे। इन थानों म

गरीब की थाली है खाली -कांग्रेस

Image
 देहरादून –  महानगर महिला कांग्रेस द्वारा बिजली, पानी, रसोई गैंस, पेट्रोल-डीजल, टमाटर सहित सब्जियों,एवं अनाजों के बढ़ते दामों तथा रोज-रोज बढती मंहगाई को लेकर आज गांधी पार्क में महानगर महिला कांग्रेस कमलेेश रमन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। कमलेश रमन ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। बिजली, पानी एवं अनाजों के दाम बेतहाश बढते जा रहे हैं तथा भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। 100 दिन में मंहगाई कम करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने मंहगाई से देेश की जनता का बुरा हाल कर दिया। बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ खडी होकर सरकार की नीतियों का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि 2014 में 400/- का रसोई गैस सिलेण्डर 714/- पार कर गया है, पेट्रोल 82 रूपये तथा डीजल 75 रूपये से उपर पहुंच गया। भा0ज0पा0 सरकार ने उत्पाद शुल्क में 9 गुना की वृद्धि की है जिसका भार सीधा आम उपभोक्ता की जेब पर पडा है और जिसकी मार हमारी रसोई तक सीधी पहुंची है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 के

दीपक जोशी का तीसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा

Image
देहरादून – उत्तराखंड सचिवालय संघ के इलेक्शन में आज सचिवालय कर्मचारी बढ़-चढ़कर अपना वोट डाल रहे हैं। और अपने अपने कैंडिडेट को वोट और सपोर्ट कर रहे हैं। वही इस बार अध्यक्ष पद के लिए दीपक जोशी फिर से चुनाव मैदान में उतरे हैं। और देखना हैं कि इस बार उनका रुख क्या रहता हैं।  सचिवालय संघ के‌  चुनाव में  दीपक जोशी के द्वारा तीसरी बार किला तोड़ विजय प्राप्त की दीपक जोशी  ने अपने विरोधी को तीसरी बार आइना दिखा कर विजय प्राप्त की   सचिवालय कर्मचारी अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि दीपक जोशी ने कांटे की टक्कर में देते हुए हैट्रिक की है जो अपने में एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

सरकारी खाद्यान्न की धांधली में अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 विकासनगर – पूनम रावत सप्लाई इंस्पेक्टर रियल हेड विकासनगर देहरादून द्वारा थाना पर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि  18 तारीख को ट्रक संख्या यूके 07-CC 2193 वाहन चालक सोनू द्वारा चावल के कट्टे विकास नगर से आंतरिक गोदाम नैनबाग के लिए भेजे जा रहे थे।वादिनी को विपणन निरीक्षक मोनिका अरोड़ा द्वारा बताया गया कि ट्रक संख्या यूके 07 सी सी 2193 के चालक द्वारा सरकारी खाद्यान्न के कट्टे बनाकर अन्य टेम्पो में लदवाने का कार्य किया जा रहा हैं। जिस पर उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पुष्टि करते हुए सरकारी खाद्यान्न का वजन कराया गया तो कुल खाद्यान्न में से 03.17 कुंटल खाद्यान्न कम पाया गया। प्रकरण में वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर वाहन चालक सोनू के विरुद्ध धारा 03/07 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग में नामजद अभियुक्त अंकित उम्र 24 वर्ष पुत्र यादराम निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना विकास नगर की गिरफ्तारी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा तत्काल टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही को घटनास्थल पर रवाना किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामज

क्वान्सी मार्ग पर स्कोर्पिओं खाई में गिरी दो घायल

Image
देहरादून – थाना चकराता द्वारा एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि क्वान्सी रोड पर दावना धार के पास एक स्कार्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चकराता से हेड कांस्टेबल  गब्बर सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणो के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटना में एक स्कार्पियो कार(UP 14 CK 4502) रोड से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। वाहन में दो लोग मोहित पुत्र रोशन पाल, उम्र- 30 वर्ष,  निवासी- संजयनगर, सेक्टर 23, गाज़ियाबाद।दूूूूूसरा विपिन पुत्र सतपाल नागर, उम्र- 32 वर्ष, निवासी-इंद्रापुरी, लोनी के थे।जो गंभीर रूप से घायल हुऐ। टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर गहरी खाई में उतरकर झाड़ियो व अति विषम मार्ग में से होते हुए रोप स्ट्रेचर की सहायता से दोनों घायलों को सुरक्षित मुख्य मार्ग पर पहुँचाया व एम्बुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल पहुँचाया।      

रिवाल्वर व चार कारतूस के साथ गिरफ़्तार

Image
देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार यातायात के नियमों का  उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया यातायात व कानून शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण चैकिंग स्थानों पर बाहर से आगमन करने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी व सघनता से चैकिंग किए जाये। थानाध्यक्ष थाना राजपुर द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग टीम नियुक्त की गयी  गठित टीम के द्वारा  मंगलवार की रात मे ओल्ड मसूरी रोड पर वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की रूटीन चैकिंग किए जाने के फल स्वरुप आई-20 कार संख्या HR20-AG- 7012 को रोककर चेक किया तो उस वाहन के चालक से 01 लाइसेंसी रिवाल्वर NP मय 4 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ, जब वाहन चालक से  इस रिवाल्वर का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया तो लाइसेंस के अनुसार यह रिवाल्वर इस अभियुक्त के नाम ना होकर उसके हरियाणा राज्य के मित्र अभिमन्यु के नाम दर्ज होना पाया गया,बरामदा रिवाल्वर का लाइसेंस किसी अन्य के नाम होने एवं मौके पर अभियुक्त से बरामद होना अवैध पाये जाने पर उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी होने  पर थाना राजपुर पर मु.अ. स. -11

कन्टेनर और बाईक की टक्कर में एक की मौत एक घायल

Image
 देहरादून – डायल 112 ने बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे थाना सेलाकुई को सूचना दी की धूलकोट तिराहा के पास कन्टेनर व एक बाईक का एक्सीडेन्ट हो गया है। इस सूचना पर थाना सेलाकुई से पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची।    दुर्घटना के स्थान पर दो व्यक्ति घायल अवस्था में पडे हुये थे। तथा मौके पर कन्टेनर सख्या HR55Y-4835 खडा था,  जिसके अन्दर कोई मौजूद नही था तथा पास ही बाईक UK07W-8486 पलसर पडी हुई थी।दोनों घायल व्यक्तियों को 108 की सहायता से विकासनगर असपताल उपचार को  भिजवाया गया,  जहा पर एक घायल अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू उम्र-19 वर्ष पुत्र रमेश शर्मा निवासी आशाराम इण्टर कालेज विकासनगर,  दे0दून को चिकित्सक द्धारा मृत घोषित किया गया दूसरे घायल लड़के सन्नी उर्फ सागर ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी धोबीघाट,विकासनगर को हायर सेन्टर महन्त इन्दरेश अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक अंशुल शर्मा उर्फ अक्कू के शव को विकासनगर अस्पताल मोर्चरी मे रखा गया है।दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना सेलाकुई मेें खड़े हैं। सम्भवतः कन्टेनर  सिहनीवाला की तरफ जा रहा था व बाईक सवार दे0दून की तरफ से आ रहे थे । 

लाखों की धोखाधड़ी करने वाला निलंबित सिपाही मेरठ से गिरफ्तार

Image
 देहरादून –  डालनवाला थाने मेें पंजीकृत मु0अ0स0 216/20 धारा 420/406 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त सुशील कुमार को पल्लवपुरम, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।  न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है। अभियुक्त सुशील कुमार 34 वर्षीय  पुत्र स्व:लहर सिंह से पुलिस पूछताछ में बताया गया कि मैं वर्ष 2011 में बतौर कांस्टेबल जनपद मेरठ से भर्ती हुआ था तथा करीब 2 वर्ष पूर्व मैं पुलिस लाइन सहारनपुर में तैनात था।  मैंने वहां से उपार्जित अवकाश लिया था, उसके बाद से मै अपनी मूल तैनाती  पुलिस लाइन सहारनपुर नहीं गया, जिसके चलते पुलिस विभाग द्वारा मुझे निलंबित कर दिया गया था तभी से मैने पहले फ्यूचर मेकर कंपनी में , फिर राधव माधव कंपनी  में काम किया।  कंपनी के  प्रचार प्रसार का काम करने मैं अकसर देहरादून आता रहता था तभी मेरी मुलाकात अर्जुन सिंह से हुई। मैैंने अर्जुन सिंह को कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर 22 लाख रू लिए थे। फिर दोनों कंपनियों पर धोखा धडी के मुकदमे दर्ज हो गए इस लिए दोनों कंपनी बंद हो गई थी। मैने इन दोनों कम्पनी से काम छोड़ दिया था और अब वर्तमान में पल्लवपुरम में Evic science न

एक दिवसीय फेस-टू-फेस प्रशिक्षण कार्यक्रम

Image
देहरादून – कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल द्वारा प्रायोजित तथा जिला प्रशासन देहरादून के सहयोग से आज सर्वे चौक स्थित सवेायोजन प्रशिक्षण केन्द्र में एक दिवसीय फेस-टू-फेस COMMIT   ( कम्प्रिहेन्सिव ऑनलाईन माॅडयूलस फाॅर इन्डक्शन टेनिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशों तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल की देखरेख में आज प्रशिक्षण के छठे बैच में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के 40 कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का अयाोजन किया गया। नोडल अधिकारी जनपद COMMIT प्रशिक्षण/सेवायोजन अधिकारी प्रवीनचन्द्र गोस्वामी तथा नोडल अधिकारी एटीआई नैनीताल  मीनू पाठक द्वारा पंजीकरण, वार्ता, प्रस्तुतिकरण तथा प्रशिक्षण से सम्बन्धित व्याख्यान दिया गया, साथ ही प्रशिक्षु सदस्यों के द्वारा उठाए गए बिन्दुओं का समाधान किया गया। नोडल अधिकारी कमिट  प्रवीण गोस्वामी ने कहा कि आज के प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सदस्य होमवर्क के माध्यम से भी आगे के स्टैप्स पूर्ण करेंगे। साथ ही कहा कि इस प्रशिक्ष

गैर जमानत वारंटी तिनका हुआ गिरफ्तार

Image
 देहरादून –जनपद में सक्रिय अपराधियों, वांछित अपराधियों, वारंटी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने को आदेशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में  क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशानुसार पूर्व अपराधियों के सत्यापन एवं सक्रिय, वांछित अपराधियों, वारंटियों  के विरुद्ध टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में वारंटी राकेश कुमार तिनका पुत्र बीरबल निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून  पार्षद पति विगत कई माह से न्यायालय देहरादून  द्वारा जारी समन, वारंट के अनुपालन में  न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था।  न्यायालय देहरादून द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट के अनुपालन में आज  18/01/21 को चौकी मयूर विहार क्षेत्र से देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को समय से न्यायालय में पेश किया गया।  

चोरी की छः मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

Image
 ऋषिकेश – ऋषिकेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार  मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर  प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सादा एवं वर्दी में चार पुलिस टीम गठित की गयी।गठित पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी होने के स्थान व आस पास सड़क एवं प्रतिष्ठानों में लगे लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। पूर्व में थाना ऋषिकेश व आस पास के थानों से मोटरसाइकिल चोरी में जेल गये 12 अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। सीसीटीवी फुटेज व पुराने अपराधियों के सत्यापन से जानकारी मिली कि थाना रायवाला से निक्कू तोमर उर्फ नितीश तोमर नाम का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल गया हैं। वर्तमान में वही अपने एक अन्य साथी के साथ  मोटरसाइकिल को चोरी कर रहा है। इस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर को सक्रिय किया गया व नितीश उर्फ निक्कू तोमर की तलाश तेज की।कल रविवार की देर रात्रि समय लगभग 22.30 बजे पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नितीश उर्फ निक्कू तोमर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर श्यामपुर की तरफ से ऋषिकेश  की ओर आ रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मंशा देवी फाटक पर चेकिंग के दौरान उसको रोकक

अब राज्य में मनरेगा के तहत लोगों को मिलेगा 150 दिन काम - मुख्यमंत्री

Image
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य रोजगार गारंटी परिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड आजीविका एप लॉच किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही मनरेगा के कार्यदिवसों की अवधि बढ़ाई जायेगी। मनरेगा के कार्यदिवस 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन किये जायेगें। जिसके लिए धनराशि की व्यवस्था राज्य फंड से की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत कुछ जनपदों में अच्छा कार्य हुआ है। कार्य प्रकृति में सुधार के लिए सभी जिले एक-दूसरे से अपने अनुभवों को साझा करें। जिलाधिकारियों द्वारा मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों की 15 दिनों में जिला स्तर पर समीक्षा की जाय। कोविड काल के दौरान की कार्य की भरपाई करने के लिए और मेहनत की आवश्यकता है।मंत्री  त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य किया जाए। जिन नदियों के पुनर्जनन के लिए कार्य किये जा रहे हैं, उनकी जीआईएस मैपिंग हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद में फिशरीज के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है। इस क्षेत्र में लोगों को कार्य

चार किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Image
 देहरादून  – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। पुलिस टीम द्वारा रविवार की रात्रि को  चैकिंग के दौरान 01अभियुक्त को चार किलो 135 ग्राम अवैध गांजे के साथ  गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में कोतवाली नगर देहरादून  पर एनडीपीएस एक्ट  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मनोज साहनी उम्र-42 वर्ष पुत्र भोला साहनी हाल निवासी बिंदाल बस्ती देहरादून, मूल निवासी ग्राम कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार  बरामदगी विवरण 04 किलो 135 ग्राम अवैध गांजा ।

आपसी मतभेदों को भुलाकर नये जीवन की शुरुआत करें

Image
 देहरादून – महिला हैल्प लाइन देहरादून स्थित एैच्छिक ब्यूरो में महिला उत्पीडन से सम्बन्धित शिकायतों की काउन्सलिंग लता रावत, अध्यक्ष, एैच्छिक ब्यूरो की अध्यक्षता में हुई। एैच्छिक ब्यूरो के समक्ष आज कुल 07 पीडित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर काउन्सलिंग की गयी, जिनमें से 03 प्रार्थना पत्रों पर काउन्सलिंग के दौरान पीडित पक्ष के अनुरोध पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए सम्बन्धित थानों को प्रेषित किया गया तथा 04 अन्य प्रार्थना पत्रों पर काउन्सलिंग के दौरान दोनो पक्षों के मध्य आपसी सहमति बनने के आसार तथा सम्बन्धित पीडित महिला के बेहतर भविष्य के दृष्टिगत दोनो पक्षों को आपसी बातचीत के लिए एक और काउन्सलिंग को बुलाया गया। प्रार्थना पत्रो की काउन्सलिंग के दौरान एैच्छिक ब्यूरो का सदैव यह प्रयास रहता है कि पीडित महिला के बेहतर भविष्य के लिये यदि दोनो पक्षों के मध्य आपसी सहमति के कोई भी आसार परिलक्षित हों तो उन्हें काउन्सलिंग के माध्यम से आपसी बातचीत के और अधिक अवसर प्रदान कर उनके मध्य आपसी सामंजस्य को बढावा देना, जिससे कि वह आपसी मतभेदों को भुलाकर बेहतर तालमेल के साथ अपनी पुरानी गल्तियों से सबक ले

देश में कोविड19 टीकाकरण अभियान शुरू

Image
देहरादून – शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में कोविड19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून अस्पताल के नवीन ओपीडी में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दून अस्पताल में चिकित्सकों और हेल्थवर्करों के टीकाकरण से  राज्य के सभी 13 जिलों में कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया। रज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार वैक्सीन उपलब्ध हुई है। 50 हजार स्वास्थ कर्मियों के टीकाकरण से इसकी शुरूआत की जा रही है। इसके बाद फ्रंट लाईन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं को- माॅर्बिड का वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया। अपनी जान की परवाह किये बगैर उन्होंने जन सेवा की। मख्यमंत्री ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि टीकाकरण के लिए भ्रामक प्रचार और अफवाहों से बचें। कोविड  से बचाव के लिए टीकाकरण के बाद भी पूरी सतर्कता बरती जाय, क्योंकि 28वें दिन में