अपनी दो बच्चियों की गला घोंट कर हत्या कर फरार पिता को पकड़ा
देहरादून – डोईवाला थाने को सूचना मिली कि कांटा चौक के पास केशवपुरी बस्ती मे एक घर मे 02 बालिकाओं के शव पड़े है, सम्भवतः किसी ने इन बालिकाओ की हत्या कर दी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो एक घर मे दो बालिकाओं के शव पड़े थे, मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ की गयी तो इन मृत बालिकाओ की शिनाख्त आंचल उम्र 3 ½ वर्ष व अनुषा उम्र 1 ½ वर्ष पुत्री जितेन्द्र साहनी पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी- केशवपुरी बस्ती डोईवाला मूल निवासी- ग्राम फजला थाना तारसराय, जिला दरभगां बिहार के रूप मे हुयी । मौके पर मृत बालिकाओ की नानी आसु देवी पत्नी अशोक साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून मौजूद थी, जिसके द्वारा बताया गया कि 23 जून 23 को वादिनी के दामाद जितेन्द्र साहनी उपरोक्त द्वारा वादिनी की 02 नातिन उपरोक्त की हत्या कर शवो को छुपाने के आशय से कमरे मे बन्द करके कही भाग गया है। घटना के सम्बन्ध मे मृत बालिकाओ की नानी आसु देवी ने लिखित रूप से प्रा0पत्र दिया गया। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0:- 207/2023 धारा- 3...