Posts

Showing posts from June 1, 2021

मंदिरों व बंद घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ा

Image
 देहरादून – प्रेमनगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर अध्यक्ष सुभाष मशीन के द्वारा थाना प्रेम नगर पर आकर लिखित तहरीर दी की 29/30.5.21 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा सनातन धर्म मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से मूर्तियों के  श्रृंगार व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। जिस के आधार थाना प्रेमनगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 133/21 धारा 380/457 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मंदिरों में व बंद घरों में हो रही चोरियों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रत्येक दिन आदेश निर्देश दिए जा रहे हैं।कि थाना क्षेत्रों में निवासरत चोर जो कारागार से छूटे हैं उन्हें थाने पर बुलाकर परेड कराएं तथा उनके घरों में जाकर तस्दीक करें कि वह अपने घर पर मौजूद है कि नहीं। एस एस पी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मंसूरी के पर्यवेक्षण में थाना हाजा पर हुई चोरियों का खुलासा करने को कहा।थानाध्यक्ष प्रेमनगर को चोरी का जल्दी से जल्दी खुलासा करने को कहा जिसके फलस्वरूप थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा तीन टीमें बनाई। जिसमें एक टीम सीसीटीवी फुटेज देखने और दूसरी टीम पुराने चोरों को तस्दीक करने व तीसरी टीम संदिग...