Posts

Showing posts from November 10, 2017

पौड़ी मे टेली रेडियोलाॅजी सुविधा का विधिवत शुभारंभ

Image
पौड़ी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पौड़ी से लोक निजी सहभागिता के अन्तर्गत टेली रेडियोलाॅजी सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया। कमिश्नरी पौड़ी के जिला चिकित्सालय समेत राज्य के 12 अस्पतालों में इस सेवा को शुरू कर दिया गया है। टेली रेडियोलाॅजी सुविधा को अपनाने वाला उत्तराखण्ड पांचवां राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा राज्य की चिकित्सा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि इससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को हर बीमारी का उपचार तय समय पर मिल पायेगा। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टेली रेडियोलाॅजी सुविधा का लोकापर्ण किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक्स-रे, सी.टी. स्कैन, एम.आर.आई तथा मैमोग्राफी संबंधित त्वरित जांच होगी। टेली रेडियोलाॅजी की सुविधाएं राज्य के 35 चिकित्सालयों में होगी। जांच में लगने वाले समय की बचत एवं उपचार व्यय में भी कमी आयेगी। मुख्यमंत्री ने 20 मिनट में प्राप्त होने वाली सीटी स्कैन रिपोर्ट का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य के अवशेष 23 जगहों पर इस सेवा को शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा...

नोटबंदी की वजह से मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस कार्यकर्ता

Image
देहरादून-मोदी सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व की गई नोटबंदी की वजह से मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह  के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, 21 राजपुर रोड़ देहरादून से गांधी पार्क तक कैण्डिल मार्च निकाल कर इस त्रासदी के कारण मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान के बाद आम जनता के साथ-साथ संसद के प्रति जबाबदेही से बचते रहे। नोटबन्दी के कारण पूरे देश में लम्बे समय से बैंक की पंक्ति खड़े होने के उपरान्त पैसे न मिलने के कारण 165 लोगों की मृत्यु हो गई थी। कुछ लोग पैसे के अभाव के कारण बच्चों की शादी में व्यवधान उत्पन्न होने एवं अन्य कारणों से अपनी जान गंवा बैठे थे।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में दो शब्द संवेदना के बोलना भी उचित नहीं समझा था। कांग्रेस पार्टी नोटबंदी की इस त्रासदी में मारे गये लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति...

सतपुली में ’द हंस फाउण्डेशन जनरल हाॅस्पिटल’ का उद्घाटन हुआ

Image
सतपुली-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  चमोलीसैंण, सतपुली में द हंस फाउण्डेशन द्वारा नवनिर्मित ’द हंस फाउण्डेशन जनरल हाॅस्पिटल’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि नवनिर्मित ’द हंस फाउण्डेशन जनरल हाॅस्पिटल’ से स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पौड़ी तथा कोटद्वार के बीच इस अस्पताल के स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आवागमन की बेहतर सुविधाओ से पलायन पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि सतपुली में इस प्रकार के संस्थान स्थापित होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि पौड़ी के जिला अस्पताल से निजी सहभागिता के अन्तर्गत टेलीरेडियोलाॅजी सुविधा की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के 23 अन्य अस्पतालो में टेलीरेडियोलाॅजी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम में चेयरपर्सन, एवं सह-संस्थापक ’द हंस फाउण्डेशन...

1 लाख 37 हजार 936 बच्चों को खसरा-रुबैला का टीका लगया

Image
देहरादून-खसरा रुबैला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून में टीकाकरण का आंकड़ा 1 लाख 37 हजार के पार चला गया। 30 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए इस टीकाकरण अभियान में 10 नवंबर  तक कुल 1 लाख 37 हजार 936 बच्चों को खसरा-रुबैला का टीका लगवाया जा चुका है।दून के कई सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों टीकाकरण किया गया, जिसमें बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दून के स्कूल में 791 जबकि दूसरे स्कूल में 569 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान सभी बच्चों के अभिभावक एवं अध्यापक मौजूद रहे। दोनों स्कूलों में बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए लगभग 12 टीकाकरण टीमें तैनात की गई। जिसमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विष्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल आॅफिसर भी मौजूद रहे। शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 वाईएस थपलियाल ने स्वयं भ्रमण कर टीकाकरण सत्रों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों से भी मुलाकात की और उनकी टीकाकरण से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। पूर...

बच्चे अच्छी किताबें पढ़ने की आदत बनाएं: राज्यपाल

Image
देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करनी चाहिए। पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त होती हैं। अच्छी पुस्तकों से अच्छे विचार आते हैं जिससे अच्छी आदतें विकसित होती है और चरित्र निर्माण होता है। शिक्षक, किताबी पढ़ाई के साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास को भी महत्व दें। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने सेंट मेरी सेकेंडरी स्कूल देहरादून के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।राज्यपाल ने वार्षिक उत्सव के लिए बधाई देते हुए कहा कि किसी भी स्कूल का वार्षिक उत्सव वहां के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के लिए बहुत मायने रखता है। गरीब, अनाथ व साधनहीन बच्चों को शिक्षित करना, बहुत बड़ी समाजसेवा होती है। सेंट मेरी स्कूल बखूबी इस काम को कर रहा है। राज्यपाल ने कहा कि स्कूली पढ़ाई के साथ ही मूल्यपरक शिक्षा भी जरूरी है। बच्चों के जीवन पर शिक्षकों का सर्वाधिक प्रभाव होता है। शिक्षकों को अपनी अहम जिम्मेवारी समझते हुए, बच्चों के चारित्रिक विकास व व्यक्तित्व विकास पर फोकस करना चाहिए। बच्चे अपने सांस्कृतिक मूल्यों से भली भांति अवगत हों। राज्यपाल ने कहा क...

दून हाईवे पर तेल का खाली टैंकर पलटा

Image
बिहारीगढ़ -शिवालिक की पहाड़ियों में देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर देहरादून की तरफ से वापस लौट रहा तेल का खाली टैंकर डाट काली मंदिर के पास अनियंत्रित  होने के कारण पलट गया जिसकी वजह से जाम लगने की संभावना बढ़ गई है।अपराह्न करीब दो बजे देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रहे तेल का एक खाली टैंकर अनियंत्रित होकर पहाड़ियों के बीच हाईवे पर पलटा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक पलट जाने से सड़क बंद हो गई जिससे दोनों तरफ का यातायात बंद हो गया है और गाड़ियों का लंबा जाम लग गया हैं!