Posts

Showing posts from July 15, 2022

सचिवालय से होमगार्ड कर्मियों को निकालने पर मामला गरमाया

Image
 देहरादून-– राज्य बनने के बाद उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत होमगार्ड कर्मियों को लगभग 20 से 22 वर्ष हो चुके हैं। जो सचिवालय में अलग-अलग विभागों में अपना सेवाएं दे रहे हैं।  आज शुक्रवार को सचिवालय प्रशासन ने 283 होमगार्ड कर्मचारी और 20 वाहन चालक में से 75 कर्मचारियों को कावड़ की ड्यूटी के लिए रिलीव किया है। मगर होमगार्ड कर्मचारियों का कहना है कि सचिवालय प्रशासन उन्हें फिर दोबारा सचिवालय में नियुक्ति नहीं देगा और वह है बेरोजगार हो जाएंगे इसी समस्या को लेकर आज सभी होमगार्ड कर्मचारियों ने सचिवालय परिसर में इकट्ठा होकर सचिव से भी वार्ता की थी मगर इसका कोई निर्णय नहीं निकल पाया तब सचिवालय से संघ के अध्यक्ष ने भी सचिव से वार्ता की थी मगर कोई नतीजा न निकलने पर होमगार्ड कर्मी ने मांग रखी कि उन्हें सचिवालय से ना निकाला जाए।

अक्षय पात्र रसोई 35 हजार स्कूली बच्चों को खिलाएगी मध्याह्न भोजन

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सुद्धोवाला देहरादून में अक्षय पात्र, फाउण्डेशन, द हंस फाउण्डेशन तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से 63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्कूलों के  बच्चों को मिड-डे-मील पहुचांने के लिए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। बच्चों ने इस दौरान अपनी जिज्ञासाओं को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री से सवाल पूछे। मुख्यमंत्री ने बच्चों की  सभी जिज्ञासाओं को पूरा किया। केन्द्रीयकृत किचन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक छोटी बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार, अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं हंस फाउण्डेशन के सामुहिक प्रयासों से बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त एवं पौष्ठिक भोजन की शुरूआत हुई है। अभी इस मिड-डे-मील की शुरूआत 120 स्कूलों के 15 हजार से अधिक बच्चों के लिए की गई है। आने वाले समय में इसे 500 से अधिक स्कूलों के 35 हजार से अधिक बच्चों के लिए केन्द्रीयकृत किच...

मुख्यमंत्री ने प्रीकॉशन टीका लगवाकर किया कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ

Image
 देहरादून – जिस प्रकार से देश और प्रदेश में कोविड-19 कोरोनावायरस के फिर से लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे आज उत्तराखंड में 115 नए कोविड-19 के केस आए है इसमें सबसे ज्यादा 79 कोविड-19 पॉजिटिव  देहरादून के हैं। अब हमें और भी ज्यादा सतर्क होने की आवश्यकता है इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का स्वयं टीका लगाकर शुरूआत की।  प्रदेश में 18 से 59 आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों हेतु निशुल्क प्रीकॉशन डोज की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों से टीकाकरण में सहयोगी बनने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिये टीकाकरण जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि पिछले दो...