Posts

Showing posts from November 26, 2017

मैड सदस्यों ने रिस्पना के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया

Image
देहरादून - शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के बारे में अपने ही युवा सदस्यों में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। प्रातः काल सुबह छः बजे  मैड सदस्यों ने रिस्पना के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया कई युवाओं ने पहली बार रिस्पना नदी को इस स्वरूप में देखा। शहर में मृत घोषित की जा चुकी रिस्पना में आज भी उद्गम स्थल में काफी पानी देखा जा सकता है। अनेकों पानी के स्त्रोत जहाँ पथरों के नीचे से रिस रिस कर पानी आता रहता है उन इलाकों को भी बच्चों ने देखा।गौरतलब है कि मैड संस्था द्वारा रिस्पना के पुनर्जीवन हेतु विगत छः वर्षों से काम किया जा रहा है। मैड संस्था की मुख्य मांग रही है कि राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान रूड़की की उस शोध रिपोर्ट को लागू किया जाए जिसमे रिस्पना पुनर्जीवन का एक बुनियादी खाका खींचा गया है। इसके साथ साथ मैड ये भी मांग करता आया है कि रिस्पना नदी के पुनर्जीवन को नमामि गंगे के तहत लिया जाए क्योंकि रिस्पना एवं बिंदाल को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गंगा बेसिन में घोषित किया जा चुका है।मैड के ...

दुर्घटना में घायल विकलांग वरूण जैन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर मामले पर हमें तकनीकि पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करने होंगे इसके लिये समेकित प्रयासों की भी उन्होंने जरूरत बतायी। उन्होंने बच्चों से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी रखने के साथ ही इसके प्रति सजग रहने की भी अपेक्षा की।  उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से जनहानि तो होती ही है। इसके मुआवजे व वाहनों के नुकसान से देश की जीडीपी 3 प्रतिशत तक बर्बाद हो जाती है। यदि इस नुकसान को कम किया जा सकें तो देश की जीडीपी 10 प्रतिशत पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि हम कानून बनाने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है, किन्तु उन्हें रोक नहीं सकते। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में 33 प्रतिशत बच्चे होते है जिसमें 50 प्रतिशत की मृत्यु होती है। दुर्घटनाओं का खामियाजा माता-पिता को भुगतना पडता है।  उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों में चेतना जगाने की जरूरत है। हमे इम्फोर्समेंट के बजाय जागरूकता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा पुलिस विभाग क...

ब्रह्मज्ञान के द्वारा परमात्मा को जान लेता हैं वो मोक्ष पद प्राप्त करता है

Image
देहरादून-  ब्रह्मज्ञान से मनुष्य परमात्मा के समीप हो जाता है और निरंकार प्रभु को देखता है। देखकर जब इस ब्रह्मज्ञान के द्वारा परमात्मा को जान लेता हैं वो मोक्ष पद प्राप्त करता है, उक्त उद्गार संत निरंकारी भवन भूमि हरिद्वार रोड बाईपास पर रविवारीय सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये ज्ञान प्रचारक संत  मोलूराम आर्य ने व्यक्त किये। उन्होंने परमात्मा की सहज भक्ति के मार्ग पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मनुष्य की मंजिल परमात्मा को प्राप्त करने की होनी चाहिए और परमात्मा की प्राप्ति किसी ब्रह्मवेत्ता सद्गुरु से हो सकती है। जैसे ही ज्ञान की प्राप्ति हुई तो सभी अभ्यास कर्म खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान का बीज इंसान के मनरूपी धरती पर पड़ता है तो मन ज्ञानी बन जाता है और ब्रह्म के साथ जुड़ा तो ब्रह्मज्ञानी। ब्रह्मज्ञान होने के बाद इंसान की वाणी, बुद्धि, कर्म, व्यवहार में बदलाव आ जाता है। सत्संग समापन से पूर्व अनेकों भक्तों ने विभिन्न भाषाओं का सहारा लेकर गीत, भजन और विचारों द्वारा सत्गुरु का गुणगान किया। मंच संचालन राजीव बिजल्वाण ने किया। 

स्काउट्स एंड गाइड्स के 20वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री को स्कार्फ पहनाया

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइडस के उत्तराखण्ड राज्य कार्यकारिणी प्रतिनिधमण्डल ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड(वोगल) गाइडस के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हिन्दुस्तान एण्ड गाइडस के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को स्कार्फ पहनाया तथा बैज लगाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधमण्डल को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बालिकाओं ने कागज पर बिखेरे अपनी कल्पनाओं के रंग

Image
देहरादून- फाइव फेसेज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस देहरादून 2017 के प्रतिभागियों ने नंदित फाउंडेशन के सहयोग से  स्कूल में पढ़ने वाली गरीब बालिकाओं के नाम किया। प्रतिभागियों ने न सिर्फ उनके साथ खुशियां बांटी बल्कि बच्चों के साथ कई मनोरंजक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर लोगों को जागरुक करने के मसकद से रेस कोर्स स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्राइमरी कक्षाओं की बालिकाओं के लिए मिस्टर एंड मिस देहरादून के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नंदित फाउंडेशन की अध्यक्ष समाज सेवी अनुजा मोहन गुप्ता और फाइव फोसेज की निदेशक श्वेता चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों को शिक्षा का महत्व भी बताया गया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष अनुजा मोहन ने कहा कि आज शिक्षा के जरिए ही समाज की विचार धारा में बदलाव आ सकता है। शिक्षा के जरिए ही बेटीयों को उनका अधिकार और उसके प्रति जागरुकता प्रदान की जा सकती है। श्वेता चौधरी ने कहा कि बेटियों के उनके अधिकारों को लेकर जाग...