Posts

Showing posts from August 17, 2020

32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव व दो कोविड मरीजों की मौत

Image
  ऋषिकेश –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 32 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया शाहजहांपुर, यूपी निवासी 52 वर्षीय पुरुष को बीती 8 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था।इस व्यक्ति को पिछले कुछ दिनों से सूखी खांसी और सांस लेने मे तकलीफ की शिकायत थी। जिसका कोविड सेंपल पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में रखा गया था, जहां उपचार के दौरान इसकी बीते रविवार को मौत हो गई।  दूसरा मामला हिमगिरी कॉलोनी कनखल, हरिद्वार निवासी 85 वर्षीय पुरुष को बीते कुछ दिनों से बाएं कान से सुनने में तकलीफ, बुखार व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर 15 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, पेशेंट की सैंपल रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आने के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी रविवार रात मौत हो गई। ...

हरीश रावत का कोरोना नियमों का उल्लंघन और पशुओं पर अत्याचार : भगत

Image
देहरादून –  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बंशी धर भगत ने पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महा सचिव हरीश रावत द्वारा रुड़की में सड़क पर बैलगाड़ी पर निकाली गई यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि अपनी राजनीति ज़िंदा करने के लिए हरीश रावत ने न केवल कोरोना नियमों का उल्लघंन किया बल्कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी किया । इसके अलावा कमजोर बैलों वाली बैल गाड़ी में हरीश रावत के साथ कई नेता सवार हो गए जिन्होंने सामाजिक दूरी का सार्वजनिक तौर पर उल्लंघन तो किया ही वहीं राजनीति के लिए उन निरीह पशुओं पर भी अत्याचार किया जो क़ानूनी तौर पर अपराध भी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यहाँ कहा कि वर्तमान में जब देश व पूरी दुनिया कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ बड़ा संघर्ष कर रही है, कांग्रेस इस लड़ाई में सरकारों का सहयोग करने के स्थान पर राजनीति कर रही है व कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में सहयोग करने के स्थान पर लगातार बाधायें पैदा कर रही है।कांग्रेस नेताओं द्वारा बिना अनुमति के सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन करना , कोरोना नियमों का उल्लंघन करना, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी की धज्जियाँ उड़ाना रोज़मर्रा क...

एम्स में ट्रांसप्लांट सेंटर खुलने से अंगप्रत्यारोपण कराना आम आदमी की पहुंच में

Image
ऋषिकेश  –अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित समारोह में संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर समीरन नंदी ने विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का विधिवत शुभारंभ किया। जिनमें एक अतिरिक्त रेडियो थैरेपी लीला मशीन, कैप्सून एंडोस्कोपी सर्विस, डिजिटल पोर्टेबल एक्स-रे, ऑटो वॉक समेत कई सुविधाएं शामिल हैं।एम्स में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में आयोजित समारोह में संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी ने मरीजों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का विधिवत लोकार्पण किया। समारोह में एम्स अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश अपने ऊर्जावान निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत की अगुवाई में एक दिन देश ही नहीं बल्कि दुनिया को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाला अग्रणीय संस्थान बनकर उभरेगा। एम्स ऋषिकेश की देश के अन्य मेडिकल संस्थानों के मुकाबले उत्तरोत्तर प्रगति इस बात की द्योतक है। एम्स अध्यक्ष प्रो. नंदी ने बताया कि एम्स में जल्द ही ट्रांसप्लांट सेंटर विधिवत कार्य करने लगेगा,जिससे मरीजों को इसके लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।    एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि ...