Posts

Showing posts from August 20, 2017

यह जानवर भारत मे पहली बार देखा गया

Image
दतिया जिला के ग्राम नौनेर मे आज देखा गया अजीब सा जानवर मौके पर  पुलिस ए वन विभाग की टीम पहुंची बताया जा रहा है यह जानवर भारत मे पहली बार देखा गया है वन विभाग की टीम ने पकडा

ट्रेन हादसा से प्रभावित 103 लोग पहुंचे शांतिकुंज चिकित्सालय में

Image
हरिद्वार -19 अगस्त की सायं हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के भीषण हादसा के समाचार मिलने के तुरंत बाद गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं संस्था की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने शांतिकुंज आपदा प्रबंधन दल को राहत कार्य में जुटने का निर्देश दिया। निर्देश पाकर आपदा प्रबंधन की टीम सायं 7 बजे घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी। इसके साथ ही मेरठ व मुजफ्फरनगर के गायत्री परिजनों को भी पीड़ितों की तत्काल सेवा करने को कहा गया। देर रात तक शांतिकुंज आपदा प्रबंधन टीम सेवा सुश्रुषा में जुटी रही।वहीं शांतिकुंज, जिला प्रशासन एवं रेलवे के सहयोग से देर रात तक मप्र के 60, उप्र के 14, त्रिपुरा के 10, छत्तीसगढ़ के 10, हरियाणा के 02, गुजरात के 4 एवं ओडिशा के 03, प्रभावित लोग गायत्री तीर्थ पहुँचे। व्यवस्थापक  गौरीशंकर शर्मा की देखरेख में उनकी चिकित्सा, भोजन आवास आदि की पूरी व्यवस्था की गयी।  शर्मा के अनुसार 5 घायलों की चिकित्सकीय उपचार शांतिकुंज चिकित्सालय में की जा रही है। इस यात्रा में बस्तर के परिजन  मनोज प्रधान भी यात्रा कर रहे थे, उनके पैर में गंभीर चोट आई है और मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा ह

ट्रक गहरी खाई में गिरा तीन लोगों की मौत

Image
टिहरी गढ़वाल-  लगभग  1:15  बजे एस डीआर एफ ऋषिकेश टीम को ब्यासी  के करीब एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई ।सूचना पर एस डीआर एफ टीम मय रेस्क्यू उपकरण उपनिरीक्षक कवीन्द्र सजवाण  के नेतृत्व में  मोके को रवाना हुई ट्रक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरा था जो देवप्रयाग से ऋषिकेश को आ रहा था जिसमे चालक समेत 05 लोग सवार थे दुर्घटना में  तीन यात्रियों की मोके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चालक उत्तम सिंह जो गम्भीर अवस्था में था की अस्पताल में मृत्यु हो हुई। घायलों को सिविल पुलिस एवं बचाव दल के  द्वारा एस डीआर एफ के पहुंचने से पूर्व निकाल लिया गया था एस डीआर एफ के द्वारा ट्रक में फसें शवों को निकाल कर रोप के माध्यम से रोड में पहुंचाया ।मृतको में उत्तम सिंह उम्र 36 पुत्र प्रेम सिंह नौशाबागी पोस्ट कुनाड़ी टिहरी गढ़वाल ड्राइवर ,  मधु  उम्र 32 पत्नी आशीष दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग, चिरंजीलाल  उम्र 58 पुत्र कुंदी लाल दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग,और मनोज  उम्र 29 पुत्र चिरंजीलाल दनाड़ा भरपूर देवप्रयाग,टीटू  उम्र 2 पुत्र आशीष घायल है।

रेकिट बेंकिजर दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक नितेश कपूर पहुंचे परमार्थ निकेतन

Image
ऋषिकेश,  परमार्थ निकेतन विश्व शौचालय काॅलेज में दो दिवसीय स्वच्छता राजदूत प्रशिक्षण’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ऋषिकेश, हरिद्वार, लालढ़ांग, श्यामपुर, नयागांव, काले की ढ़ाल एवं आसपास के क्षेत्र की महिलाओं, युवा छात्रों ने भाग लिया।दक्षिण एशिया से रेकिट बेंकिजन के क्षेत्रीय निदेशक नितेश कपूर  विदेशी मामलों के प्रबंधक रेकिट बेंकिजन रवि भटनागर, पी आर एवं मार्केटिंग अधिकारी इंदु शर्मा परमार्थ निकेतन पहुंचे। दक्षिण एशिया से आये रेकिट बेंकिजन के अधिकारियों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के  स्वामी चिदानन्द सरस्वती  से भेंट कर वाटर, सेनिटैशन एवं हाईजीन, वृक्षारोपण आदि अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।स्वच्छता के उत्पाद निर्मित करने वाली इस कम्पनी के अधिकारियों ने शौचालय के निर्माण, प्रयोग एवं रखरखाव पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने  स्वामी चिदानन्द सरस्वती के निर्देशन में संचालित सेनिटेशन सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में साध्वी भगवती सरस्वती  से जानकारी प्राप्त की तथा  स्वामी चिदानन्द सरस्वती के साथ जुड़कर इ

पूर्व सैनिकों की विकास में अहम भूमिका - कर्नल कोठियाल

Image
देहरादून।  नेहरू इंस्टीट्यूट आॅफ माउंटेनरिंग के प्रधानाचार्य और केदारनाथ पुनर्निर्माण के निर्माता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि वह देश सेवा के बाद प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सेना से  रिटायर होने के बाद  समाज सेवा को महत्व देंगे। उन्होंने कहा कि वह  युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण  शिविर चलाते रहेंगे साथ ही पूर्व सैनिकों को रोजगार से जोड़ने के भी भरसक प्रयास करेंगे। कर्नल कोठियाल आज यहां शिमला बाईपास स्थित नया गांव में गौरव सेनानी व पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन द्वारा आयोजित पूर्व सैनिक मिलन समारोह में आए पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को बतौर मुख्य अतिथि संबोंधित कर रहे थे। कर्नल कोठियाल ने पूर्व सैनिकों की समस्याएं भी सुनी और युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक  प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ हैं। उनका विकास में अहम योगदान है। पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए बेहतर योजनाएं और उनके आश्रितों के लिए रोजगार की व्यवस्था पर भी कर्नल कोठियाल ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि  मातृभूमि के प्रति हर व्यक्ति का कुछ कर्तव्य

उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने 18 करोड़ केवल कमीशन में बांटे

Image
चंद्र प्रकाश बुडाकोटी की कलम सें.... उत्तराखंड राज्य में जिस प्रकार से संशाधनों की लूट मची है वह किसी से छुपा नहीं ,इन सत्रह सालों में नीति नियंताओं ने भी इन सरकारी गैर सरकारी लुटेरों  को लूटने की खुली छुट दे रखी है।राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड  सहकारी संघ के प्रबंधन ने दस सालों में अठारह करोड़ का एजेंटों को कमीशन दे दिया तो क्या कहेंगे यह सब जाँच में सामने आया है।गौरतलब है की उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अधीन आने वाली को-ऑपरेटिव ड्रग्स फैक्ट्री रानीखेत अल्मोड़ा एवम् उत्तराखंड स्टेट कॉपरेटिव मेडिसन्स एवम् फार्मास्युटिकल लिमिटेड हल्दुचोड़ जो की आयुर्बेदिक औषधि का निर्माण करती है। द्वारा दो हजार पांच से दो हजार सत्रह तक इन दस सालों में अठारह करोड़ छत्तीस लाख एक्कावन हजार सात सौ सोलह रुपये का कमीशन ही दे दिया।जबकि औषधि आपूर्ति आदेश सीधे ड्रग्स फेक्ट्री के नाम प्राप्त थे।एवम उनके सापेक्ष औषधि आपूर्ति विभिन्न राज्यो की राजकीय संस्थाओ को की गई ऐसी स्थिति में एजेंट की भूमिका पर किस रूप में तय थी यह भी सवाल खड़े हो रहे है। आरोप संघ प्रबंधन तंत्र पर भी उठ गए है कही इन एजें