ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन विश्व शौचालय काॅलेज में दो दिवसीय स्वच्छता राजदूत प्रशिक्षण’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ऋषिकेश, हरिद्वार, लालढ़ांग, श्यामपुर, नयागांव, काले की ढ़ाल एवं आसपास के क्षेत्र की महिलाओं, युवा छात्रों ने भाग लिया।दक्षिण एशिया से रेकिट बेंकिजन के क्षेत्रीय निदेशक नितेश कपूर विदेशी मामलों के प्रबंधक रेकिट बेंकिजन रवि भटनागर, पी आर एवं मार्केटिंग अधिकारी इंदु शर्मा परमार्थ निकेतन पहुंचे। दक्षिण एशिया से आये रेकिट बेंकिजन के अधिकारियों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर वाटर, सेनिटैशन एवं हाईजीन, वृक्षारोपण आदि अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।स्वच्छता के उत्पाद निर्मित करने वाली इस कम्पनी के अधिकारियों ने शौचालय के निर्माण, प्रयोग एवं रखरखाव पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के निर्देशन में संचालित सेनिटेशन सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में साध्वी भगवती सरस्वती से जानकारी प्राप्त की तथा स्वा...