नरकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल टूटा आठ मजदूरों दबे
रुद्रप्रयाग – सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल टूटने की सूचना पर एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम पोस्ट रतूड़ा व पोस्ट अगस्त्यमुनि से तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।पुल टूटने से कुछ मजदूर दब गए थे। एस डी आर एफ टीम ने दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार अस्पताल भिजवाया गया घटनास्थल पर निर्माणाधीन पूल के एक किनारे के सरिये एक तरफ झुक जाने के कारण 08 मजदूर उसमे दब गए थे।एस डी आर एफ टीम रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया गया व 06 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया जिसमें से 04 घायलों को उपचार को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। घटना में मृत 02 मजदूरों के शव सरियों के बीच में फंसे हुए थे, एस डी आर एफ टीम टीम द्वारा कटर की सहायता से सरियों को काटकर दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। घायलों में रामू निवासी गूजरपुर, रघुवीर निवासी फ़ैजानपुर, अनिल, निवासी फ़ैजानपुर, भूरा, निवासी बिहार...