महासू देवता से होगी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा
देहरादून-केन्द्र की मोदी सरकार व राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की उत्तराखण्ड विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य की पांचों लोकसभा सीटों में आगामी 21 जनवरी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। यात्रा के उद्देश्यों व कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि पांच साल पहले जब भाजपा की पीएम इन वैटिंग उत्तराखण्ड आये थे तो उन्होंने राज्य में 2013 आये भारी दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुर्ननिर्माण के लिए यूपीए सरकार द्वारा साढे सात हजार करोड के पैकेज को नाकाफी बताते हुए कहा था कि अगर केन्द्र में भाजपा सरकार आई तो ओ राज्य को ज्यादा आर्थिक सहायता करेंगे और राज्य के साथ न्याय होगा किन्तु पिछले 5 सालों में बावजूद इसके कि राज्य की जनता ने नरेन्द्र मोदी की बातों पर भरोसा करते हुए पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी। परन्तु मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में एक नया पैंसा राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पर्नुनिर्माण के लिए नहीं दि...