Posts

Showing posts from January 16, 2019

महासू देवता से होगी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

Image
देहरादून-केन्द्र की मोदी सरकार व  राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की उत्तराखण्ड विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य की पांचों लोकसभा सीटों में आगामी 21 जनवरी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। यात्रा के उद्देश्यों व कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि पांच साल पहले जब भाजपा की पीएम इन वैटिंग उत्तराखण्ड आये थे तो उन्होंने राज्य में 2013 आये भारी दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुर्ननिर्माण के लिए यूपीए सरकार द्वारा साढे सात हजार करोड के पैकेज को नाकाफी बताते हुए कहा था कि अगर केन्द्र में भाजपा सरकार आई तो ओ राज्य को ज्यादा आर्थिक सहायता करेंगे और राज्य के साथ न्याय होगा किन्तु पिछले 5 सालों में बावजूद इसके कि राज्य की जनता ने नरेन्द्र मोदी की बातों पर भरोसा करते हुए पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी। परन्तु मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में एक नया पैंसा राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पर्नुनिर्माण के लिए नहीं दिया।

उत्तराखंड में आर्थिक कमजोर सवर्णों को मिलेगा आरक्षण

Image
देहरादून-उत्तराखंड सरकार ने भी  राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज आरक्षण लागू करने की घोषणा की है। अब  राज्य में होने वाली सभी सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेरोजगारों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का फैसला किया है। संसद से इसका विधेयक पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर मुहर लगा दी है। इससे देश में सवर्णों को सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10 फीसदी आरक्षण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। यह आरक्षण अभी तक विभिन्न वर्गों को मिल रहे 50 फीसदी आरक्षण को प्रभावित किए बिना मिलेगा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  ने घोषणा की  केंद्र सरकार के इस फैसले को राज्य में लागू कर दिया गया है। अधिकारियों को इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से 14 जनवरी को इसे लागू करने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गय

प्रॉपर्टी डीलर हनीट्रैप का हुआ शिकार

Image
देहरादून ―  निशांत जैन पुत्र अशोक जैन निवासी 101 रॉयल पैलेस इन्द्रबाबा  मार्ग राजपुर देहरादून  द्वारा लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ रॉयल पैलेस मे निवास करता है। प्रार्थी प्रोपर्टी का कार्य करता हैं। प्रार्थी की कई साइट चल रही है जिसमें बिल्डर फ्लैट बन रहे हैं। मुझे मोबाइल से काल आई जिस पर एक लडकी बोली और मुझे कहा कि आप प्रॉपर्टी का काम करते है तो मैने हां कहा। तब उस ने मुझसे 2- 3 बार बात की तथा उस लडकी ने अपना Watsapp न0 भी दिया अगले दिन watsapp पे बात हुई तब उसने उसे अलग - अलग फ्लैट दिखाने को कहा और मै अपनी गाडी fortuner UK07BU 5157 White clor से IT PARK पहुँँचा तो वह लडकी वहांं मिली बातोंं बातोंं में उसने मुझे फंसा लिया और IT Park  से सहस्त्रधारा  क्रोसिंग की ओर चल दिये कुछ दूरी पर जाकर उसने बताया कि मेरा फ्लैट यही है वहा चलते है मै अपनी गाडी सडक पर खडी कर उसके साथ बाई तरफ अन्दर बने  फ्लैट I st floor पे पहुँँचा तो कुछ समय बाद अचानक 3-4  लड़कोंं ने  जिन्होंने मुँह ढक रखे थे अचानक मुझ पर हमला कर दिया और एक के द्वारा हाथ में लिये तमनचे की हथथी से मेरे सिर पर मारी मै