Posts

Showing posts from April 25, 2020

नौ जिलों मैं दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी

Image
देहरादून–भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि ग्रीन जोन वाले 9 पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा। यहां  दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।  शराब, नाई आदि जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया हैं। उन दुकानों को बंद रखा जाएगा। चार  जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेगी। इन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी। इन चार जिलों में यदि किन्हीं क्षेत्रों में शिथिलता दी जानी है तो उसके संबंध मे संबंधित जिलाधिकारी निर्णय लेंगे। इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी।मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की अनुमति दिये जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखा जाए। लोग बिना काम के बाहर न निकलें। घर से बाह...

पुलिस ने गरीब व जरूरतमंदो को राशन के पैकेट दिये

Image
 देहरादून– पुलिस अधीक्षक यातायात का गरीबों तक खाद्य सामाग्री घर तक पहुंचाने की मुहिम को जारी रखते हुए आज शनिवार को तुनतोवाला, मेहूंवाला, चौहान मार्केट तथा कोटला संतूर , सैनिक बस्ती कौलागढ,  सराय विहार, बल्लीवाला क्षेत्र पहुंचकर चिन्हित लोगों को 125 पैकेट राशन किट (05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 03 किलो, आलू 01 किलो प्याज, 01 किलो चीनी, चायपत्ती, मसाले- हल्दी मिर्च धनिया, तेल, व नहाने का साबुन ) वितरण किया गया,  साथ ही 250 मास्क 500 सेनिटाजर की बोतलें भी लोगों को उपलब्ध करायी गयी।  पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार इस क्षेत्र में जिनके पास भोजन सामाग्री खत्म हो चुकी है। और खरीदने में असमर्थ है ऐसे परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये जा रहे है।

शाहरुख से अरविंद बन शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

Image
 कालसी–थाना कालसी पर एक व्यक्ति तहरीर दी कि आज हम लोग खेत में गेहूं काटने गये थे।वापस आने पर उनकी पुत्री, उम्र 21 वर्ष घर पर नही मिली।जिसकी तलाश करने पर गांव के व्यक्ति ने बताया की उनकी पुत्री किसी की मोटरसाइकिल पर बैठ कर कालसी की ओर जाती देखी थी। जिसकी काफी तलाश करने पर उनको अपनी बेेेटी नही मिली।लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कालसी पर गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ की गयी। काल डिटेल के आधार पर गुमशुदा हरिद्वार जनपद में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के दिशा निर्देशन में टीम नियुक्त करते हुए उसे हरिद्वार रवाना किया गया।शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा कॉल डिटेल व मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा को फेरूपूर तिराहे से सकुशल बरामद किया और उसके साथ मौजूद शाहरुख नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए साथ में लाया गया।  पूछताछ में गुमशुदा द्वारा बताया गया की मैं करीब 2 वर्ष से अपनी बुआ के घर फेरूपूर में रह कर स्विच बनाने की फैक्ट्री में काम करती थी।जहां पर मेरी मुलाकात सोनी नाम की महिला से हुयी।जिसके माध्यम से मैं शाहरुख न...

नौ ज़िला अस्पतालों खुलेंगे आम जनता के इलाज को

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के जो नौ पहाड़ी जनपद हैं।जिनमें कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं वहां अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे और आम जनता का इलाज जैसे पहले करते थे उनका इलाज उन अस्पतालों के माध्यम से कल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। तमाम लोगों को अभी तक थोड़ा परेशानी हुई उनकी परेशानी भी दूर होगी। कोविड-19 अस्पताल के रूप में मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी इनमें ही अब से कोविड-19 इलाज होगा बाकी अन्य अस्पताल पूर्व की भांति अपना कार्य करेंगे।कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया जाएगा जो ये देखेगी कि कोविड-19 के वजह से जो अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है उसकी हम कैसे भरपाई कर सकते हैं।कैसे हम लोकल रोजगार पैदा कर सकते हैं। अपने नौजवानों को काम दे सकते है और जो गरीबों की आर्थिकी को कैसे मजबूत कर सकते हैं।  मंत्रिमंडलीय उप समिति में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत व  रेखा आर्या सदस्य के रूप में रहेंगे।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र...

मुखबा से गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई

Image
उत्तरकाशी –मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा) से आज गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है।  माँ गंगा की डोली आज रात्रि विश्राम भैरव मंदिर (भैरवघाटी) में करेंगी व 26 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ बेला पर दोपहर 12:35 बजे सादगीपूर्ण ढंग से गंगोत्री धाम के कपाट दर्शनाथ के लिये खोल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 व देशव्यापी लॉक डाउन के चलते इस बार मां गंगा की डोली उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी की मौजूदगी में सिर्फ तीर्थ पुरोहितों द्वारा ही रवाना किया गया। कोई भी तीर्थ यात्री, श्रद्धालु मौजूद नही था। इस अवसर पर मुखबा गांव व तीर्थ पुरोहितों द्वारा सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस)का पूर्ण अनुपालन किया गया।इस अवसर पर सीएमओ डॉ डीपी जोशी, सीओ कमल पंवार मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, मंदिर समिति के पदाधिकारी व तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।