Posts

Showing posts from July 31, 2018

आ गए हमारे अच्छे दिन पकोड़े बेचेंगे अब

Image
 दून की सड़क पर आज मुझे दो पोस्टर लगे हुए मिले एक में चारों विधायकों ने मलिन बस्ती के लिए अध्यादेश लाने के लिए सरकार का धन्यवाद का पोस्टर लगाया था, वहीं दूसरी तरफ एक पोस्टर ऐसा भी मिला जिस में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के दुकानें टूट गई थी इसलिए उन्होंने एक पोस्टर दुकान पर लगाया ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं है दोनों बैनर देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे?

NSUI के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया

Image
देहरादून-भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उत्तराखण्ड द्वारा बेरोजगार युवाओं/छात्राओं के अपमान के विरोध में एन0एस0यू0आई0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान व एन0एस0यू0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भण्डारी के संयुक्त नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। एन0एस0यू0आई0 के श्याम सिंह चौहान, सौरभ मंमगई, गुरप्रीत प्रिंस, सुमित्तर भुल्लर, नित्यानन्द कोठियाल, डिम्पल शैली, उर्वशी, उमा शंकर, मिताली रावत, गोविंद धनौसी, विशाल भोजक, मनोज रावत, संदीप नेगी, विकेन्द्र नेगी, गौरव सागर, दीपक तिवाडी, दीपक वर्मा, आदित्य बिष्ट एवं हजारों कार्यकर्ता  उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, राजेन्द्र भण्डारी, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक राजकुमार, बिक्रम सिंह नेगी, जिला ंपंचायत अध्यक्ष चमन सिंह,प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, संजय पालीवाल, गोदावरी थापली, प्रभुलाल बहुगुणा, प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, राजेन्द्र भण्डा...

छात्रों ने नौ भावनाओं पर आधारित हिंदी डांस ड्रामा ‘‘नवरस’’ किया

Image
मसूरी- मसूरी इन्टरनेशनल स्कूल ने  अपना 34वां संस्थापक दिवस पर भारतीय संस्कृति की नौ भावनाओं जैसे प्यार, हंसी, गुस्सा, सहानुभूति, घृणा, डर, साहस, आश्चर्य और शांति पर आधारित हिंदी डांस ड्रामा ‘‘नवरस’’ दर्शकों के लिए आकर्षण केन्द्र बन गया।एमआईएस की गर्ल्स स्कूल ने साल-दर-साल हज़ारों विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के द्वारा उज्जवल करियर देकर विश्वस्तर पर प्रतिष्ठा हासिल कर ली है।थाईलैण्ड के राजदूत चूटींटॉर्न गांगस्कदी की मौजूदगी में इस साल का जश्न मनाया गया, जो इस मौके पर मुख्य अतिथि थे।एमएआईएस के संस्थापक दिवस का जश्न दो दिनों तक चला, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों और प्रबन्धन ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया। संस्थापक दिवस की पूर्वसंध्या पर विशेष प्रदर्शनी ‘‘हार्मोनी’’ का उद्घाटन किया गया, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न देशों की विशेषताओं को दर्शाया गया। एमआईएस के छात्रों ने रीसाइकल्ड सामग्री जैसे बोतल, बॉल, बोतल के ढक्कन आदि से मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में डिस्प्ले किए। इसके बाद प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने शानदार म्युज़िकल परफोर्मेन्स दिया। 500 से अधिक एमआईएस स्टार्स...