Posts

Showing posts from May 25, 2020

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 विकास नगर – एक व्यक्ति द्वारा अपनी 18 वर्षीय बेटी के 18 मई 20 को दोपहर 2:00 बजे करीब घर से कहीं चली जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर गुमशुदगी दर्ज कराई  गई।  18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की जांच महिला उपनिरीक्षक  हिमानी चौधरी के सुपुर्द की गई, गुमशुदा की तलाश के क्रम में   21 मई 20 समय रात्रि लगभग 20:00 बजे गुमशुदा युवती  का शव आसन बैराज ढलीपुर से बरामद हुआ, तत्समय युवती के परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की गई।  उक्त गुमशुदा लड़की के शव का पंचायत नामा की कार्यवाही महिला उप निरीक्षक हिमानी चौधरी द्वारा कर पोस्टमार्टम कराया गया, गुमशुदा युवती की मृत्यु के कारणों की जांच के दौरान 24-मई 20 को  मृतका के चचेरे भाई  द्वारा  थाना विकासनगर पर तहरीर दी की  उनकी चचेरी बहन मृतका  का  सुबोध  उर्फ बिट्टू नाम के लड़के के साथ  प्रेम प्रसंग था  सुबोध उर्फ बिट्टू द्वारा  उससे शादी न करने  की बात कहने पर  मृतका  डिप्रेशन में आ गई, जिस कारण ही उसकी मृत्यु होना परिजनों द्वारा बताय...